राजस्थान के प्रसिद्ध हनुमान मंदिरों में एक है “मेहंदीपुर बालाजी का रहस्यमयी मंदिर,जी हाँ, राजस्थान के दौसा जिले में स्थित यह प्रसिद्ध हनुमान मंदिर अपने चमत्कारी प्रभावों और घटनाओं के कारण विश्वभर में एक रहस्यमयी मंदिर के नाम से जाना जाता है.इसके पीछे लोगों की अनेक अच्छी एवं बुरी धारणाएँ जुड़ी है. आज इस लेख में हम आपको मेहंदीपुर बालाजी के इस मंदिर से जुड़े कुछ अजीबो-गरीब तथ्यों से अवगत कराएँगे.
राजस्थान के दौसा जिले में स्थित बालाजी का यह प्रसिद्ध मंदिर दो पहाड़ियों के मध्य मनोरम स्थल पर बना हुआ है . करीब 1 वर्ष पूर्व अचानक एक बड़ी चट्टान ने बालाजी की आकृति धारण कर ली थी, उसी समय स्थापित बालाजी का यह चमत्कारी मंदिर देशभर में अपने चमत्कारों और अद्बुध शक्तियों के कारण विख्यात है . इस प्रतिमा के निचले हिस्से में एक कुण्डी लगी है, जिसमें से जल का प्रवाह निरंतर बना रहता है ,अर्थात इसमें कभी जल समाप्त नहीं होता .
इस मंदिर की मुख्य विशेषता यह है, कि इसमें बालाजी की शक्तियों का साक्षात् निवास माना जाता है . इसके इतिहास और लोगों से सुनी इसकी पौराणिक गाथाओं से पता चलता है, कि यहॉँ एक ऐसी शक्ति विराजमान है, जो भूत-प्रेत और आत्माओं या बुरी शक्तियों से छुटकारा दिलाती है .इस तथ्य को लेकर कुछ लोग इस मंदिर में जाने को अशुभ मानते है, उनका कहना है, कि यहाँ शाम को आरती के समय अनेक भूत-प्रेत से पीड़ित एवं आत्माओं के वशीभूत लोगों को झुझते देखा गया है .
यह बात काफी हद तक सही है, कि यहाँ कई लोगों को जंजीरों से बंधा एवं उल्टा लटका हुआ देखा गया है . यह किसी चमत्कार से कम नहीं है, कि कई भूत-प्रेत से पीड़ित लोग इस मंदिर में आकर प्रेतों एवं बुरी आत्माओं से मुक्ति पा लेते है .
यहाँ आत्माओं के वशीभूत हुए कई लोगों को प्रतिमा के सामने रोते-बिलखते और भूत-प्रेतों के प्रभाव से पीड़ित होकर सर पटकते देखा है . परन्तु यह साक्षात् बालाजी की चमत्कारी शक्तियों का प्रभाव ही है, कि ऐसे लोग बिना किसी दवा के स्वस्थ होकर मंदिर से बाहर निकलते है .
सालों पूर्व बालाजी और प्रेतराज सरकार अरावली पर्वत पर प्रकट हुए थे .यहाँ आने वाले भक्तों द्वारा यहाँ स्थित तीन देवताओं, बालाजी को लड्डू, प्रेत सरकार को चावल और भैरव को उड़द का प्रसाद चढ़ाया जाता है .
यह प्रसाद बालाजी के दूत के रूप में मंदिर में उपस्थित पशु-पक्षियों को खिलाया जाता है . भूत-प्रेत से पीड़ित व्यक्ति यह प्रसाद ग्रहण करता है और अपनी समस्याओं से मुक्ति पा लेता है .
कुछ लोग इस मंदिर में केवल भूत-प्रेत से पीड़ित लोगों का जाना ही उचित मानते है, परन्तु यह मान्यता गलत है, यहाँ बालाजी का साक्षात् निवास है . यहाँ प्रतिमा के दर्शन मात्र से सारे दुःख-कष्ट दूर हो जाते है और बालाजी के चमत्कारी प्रभाव से कभी कोई बुरी शक्ति व्यक्ति को पीड़ित नहीं कर पाती .
खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…
मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…
यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…
वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…
डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…
हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…