दुनियाभर में गहनों में सबसे लोकप्रिय नेकलेस सेट होता है। नेकलेस सेट की बेहद प्रसिद्धि का कारण है की इन सेटों में चैन के साथ नेकलेस मैचिंग कान की बालियां भी आती है और कई दफा इन सेट में अंगूठी भी आती है। नेकलेस कई प्रकार के होते है जैसे ओपेरा, थ्रेड, चोकर, कालर, आदि। पेश करते हैं एक्सक्लूसिव नेकलेस सेट की डिज़ाइन हर अवसर के लिए और बजट अनुसार-
यह गोल्ड प्लेटेड नेकलेस सेट जिंक से बना है और इसमें ऑस्ट्रेलियाई डायमंड जड़े है। इस नेकलेस की ऊंचाई और लम्बाई 13 सेंटीमीटर है। हर खरीददार के लिए आर्डर क्वांटिटी 3 सेट तक सीमित है। इस सेट की विशेषता इसकी अनोखी कारीगरी व पारम्परिक सजावट है।
इस गोल्ड प्लेटेड सेट में नेकलेस के साथ ड्राप कान की बाली और मांगटीका भी है। इस सेट पर ऑस्ट्रेलियाई डायमंड जड़े है और इसकी नेकलेस की डिज़ाइन को चोकर नेकलेस कहते है। यह सेट देखने में काफी हैवी लुक देती है और इसे दिवाली पर या घर के किसी सदस्य की शादी में पहना जा सकता है।
इस तरह के नेकलेस की डिज़ाइन को प्रिंसेस नेकलेस या एंटीक नेकलेस भी कहते है। यह नेकलेस जिंक व एलाय से बनी है और इसकी चैन रस्सी की बनी है। इस नेकलेस की ऊंचाई 12 सेंटीमीटर और चौड़ाई 13 सेंटीमीटर है। इस सेट में जड़े पत्थरो का रंग शैंपेन है।
यह एक ४-स्त्रीनगढ़ नेकलेस है जिसके साथ कान की बाली भी है। इस नेकलस के निचले हिस्से में बीड्स की ४ लड़े है। इस नेकलेस को साड़ी या कुर्ती पर भी पहना जा सकता है। ब्रास से बना यह नेकलेस सिर्फ 9.50 सेंटीमीटर लम्बा है।
सोने का पानी चढ़े इस नेकलेस पर घनाकार गोमेदातु पत्थर जड़े है। यह नेकलेस मैचिंग कान की बाली और मांगटीका के साथ आता है। यह बहुत ही बहुमूल्य और शानदार डिज़ाइन का नेकलेस सेट है। यह नेकलेस हाथ से बनायीं गयी है।
एलाय के बने इस नेकलेस सेट पर 18K सोने का पानी चढ़ा हुआ है। एथनिक कलेक्शन के इस नेकलेस के साथ 2 कान की बालिया भी है और इस सेट का वज़न मात्र 200ग्राम है। इस नेकलेस पर कॅश ऑन डिलीवरी की सुविधा उपलब्ध है और इस सेट के साथ आपको ब्रांड सर्टिफिकेशन भी दिया जाएगा।
18K सोने का पानी चढ़ा यह नेकलेस सेट जिंक से बना है। इस नेकलेस पर मोर की डिज़ाइन बनी है और कान की बालिया भी मोर की डिज़ाइन के है। यह सेट बहुरंगा है; सुवर्ण, हरा व नीले रंग का इस्तमाल किया गया है। इस सेट पर 84% की भरी छूट है।
ब्रास से बने इस नेकलेस व कान की बालियों पर सोने का पानी चढ़ाया हुआ है। इस सेट पर कॅश ऑन डिलीवरी की सुविधा के साथ विनिर्माण दोष के खिलाफ उत्पादक की 1 महीने की वारंटी है और पसंद ना आने पर 30 दिनों के अंदर बदलाव की गारंटी भी है। स्पेशल ऑफर के तहत इस सेट पर 10% एक्स्ट्रा डिस्काउंट है।
एलाय से बने कंटेम्पररी कलेक्शन के इस सेट पर 18K सोने का पानी चढ़ा हुआ है और यह सेट महज़ 60gram का है। यह सेट बहुत सिम्पल पर सुरुचिपूर्ण है और इस सेट में एक नेकलेस और कान की दो बालिया है। एक्सिस बैंक के कार्ड धारको के लिए 5% एक्स्ट्रा डिस्काउंट भी है।
एलाय से बने इस सफ़ेद रंग के नेकलेस सेट पर सोने का पानी चढ़ा है। इस सेट में नेकलेस की मैचिंग कान की बालियाँ भी है जिसकी डिज़ाइन पत्तियों की तरह है। इस सेट पर चमकीले पत्थर भी लगे है जिससे इस सेट की खूबसूरती दुगनी हो जाती है। यह सेट केवल 500gram का है और डिलीवरी पर इस सेट के साथ आपको ब्रांड सर्टिफिकेशन भी दी जाएगी।
खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…
मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…
यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…
वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…
डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…
हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…