Fashion & Lifestyle

महिलाओं के जूते और जूतियों के दस शीर्ष ब्रांड

महिलाओं के जूते और जूतियों के मार्केट में बीते कुछ सालों में कई नामचीन शू ब्रांड्स ने महिलाओं की पसंद और ज़रूरत के मुताबिक़ कलेक्शन पेश करना शुरू कर दिया है.

लेडीज़ फुटवियर के दस नामचीन ब्रांड

आजकल कई तरह के आरामदायक और ख़ूबसूरत जूते और जूतियां काफ़ी प्रचलन में हैं. फ्लैट्स हो या हील्स, पीपटोज़ हों या स्टिलटोज़ या बैलीज़, ज़्यादातर ब्रांड महिलाओं की पसंद के सभी रंगों और स्टाइल को ध्यान में रखते नित नए और आकर्षक फुटवियर की रेंज मार्केट में निकाल रहे हैं. ऐसे में जानिये लेडीज़ फुटवियर के दस शीर्ष ब्रांड-

बाटा

यह बहुत पुराना और जाना माना ब्रांड है. बाटा की क्वॉलिटी बेमिसाल है, बाटा के लेडीज़ फुटवियर मज़बूत, सिंपल और सोबर होने के कारण लेडीज़ को काफ़ी पसंद आतें हैं.

मोची

मज़बूत, स्टाइलिश और बहुत आकर्षक लेडीज़ फुटवियर लेने के लिए मोची एक बेहतरीन ब्रांड है. यहाँ आपको फॉर्मल, कैज़ुअल,पार्टीवियर और वेडिंग, सभी तरह के फुटवियर का बेहतरीन कलेक्शन उचित दाम पर मिल जाएगा.

ज़ारा

 

ज़ारा असल में अमेरिकन ब्रांड है , जो भारत में भी अब खासा लोकप्रिय है. फुटवियर में कुछ नया और अलग पसंद करने वालों के लिए ज़ारा एक बेहतरीन ब्रांड है. भारतीय महिलाओं की पसंद को ध्यान में रखते हुए ज़ारा ने बहुत अलग और स्टाइलिश फुटवियर तैयार किये हैं. इसके साथ ही ज़ारा के फुटवियर में एक इलीट लुक होना भी इसकी एक बड़ी ख़ासियत है.

मेट्रो

मेट्रो ब्रांड में आपको फॉर्मल, कैज़ुअल, पार्टीवियर, पम्पस, लोफर्स, वेडिंग , एथेनिक, स्पोर्ट्स आदि कई तरह के बेहतरीन विकल्प बेहतरीन क़ीमत में और दिलकश रंगों में मिल जाएंगे. आपकी हर तरह के फुटवियर की ज़रूरत और पसंद का कलेक्शन आपको यहां ज़रूर मिल जाएगा.

लिबर्टी 

बाटा की तरह ही लिबर्टी भी एक बहुत पुराना और नामचीन शू ब्रांड है. इस पर भी महिलाओं के लिए सही कीमत में लाजवाब डिजाइन्स और रंगों में फुटवियर का बेहतरीन कलेक्शन मौजूद है.

क्लार्क्स

यह यूके का एक मशहूर ब्रांड है, जिसकी चेन भारत में भी है. इस शू ब्रांड की ख़ासियत है, कि आपको यहाँ फुटवियर के कई ऑप्शन तो मिलेंगे ही साथ ही आप यहाँ लेटेस्ट स्टाइल और टेक्नोलॉजी के फुटवियर भी आसानी से ख़रीद सकतें हैं.

मैंगो

‘मैंगो’ में आपको बहुत स्टाइलिश और कम्फ़र्टेबल फुटवियर मिलेंगे. हालांकि क़ीमत के मामले में मैंगो ज़रा महंगा लग सकता है, लेकिन क्वॉलिटी और कम्फर्ट के मामले में मैंगो लाजवाब है. यहाँ आपको कई तरह के स्टाइलिश सैंडल्स, स्नीकर्स, वेजेस और बैलीज़ आदि बहुत ख़ूबसूरत और अलग डिजाइन्स में मिल जाएंगे.

एडिडास 

एडिडास भारत में एक बेहद लोकप्रिय शो ब्रांड है. यहाँ आपको महिलाओं के लिए भी रनिंग, ट्रेनिंग, स्लाइड्स , टेनिस और आउटडोर केटेगरी में कई बेहतरीन विकल्प मिल जाएंगे.

खादिम

क्वॉलिटी के मामले में बाटा को कड़ी टक्कर देने यह शू ब्रांड, ख़ूबसूरत और टिकाऊ लेडीज फुटवियर बनाने के लिए भी मशहूर है. यहां आपको लगभग सभी मौकों के लिए बेहतरीन फुटवियर मिल जाएंगे.

वैलेंटिनो

1985 में आगरा, उत्तर प्रदेश में स्थापित किये गए इस शू ब्रांड ने सफलता के नए कीर्तिमान रचे हैं, महिलाओं के लिए इस ब्रांड में भी कई तरह के बेहतरीन विकल्प ,बढ़िया क्वॉलिटी और डिजाइन्स के साथ मौजूद हैं.

हर क्षेत्र में महिलाओं की बढ़ती भागीदारी ने नामचीन शू ब्रांड्स को भी महिलाओं की पसंद और ज़रूरत के मुताबिक़ उम्दा जूते और जूतियां बनाने के लिए प्रेरित किया है, जिसने उनके मुनाफे में भी काफ़ी बढ़ोत्तरी की है.

अंबिका

Recent Posts

चेहरे पर होने वाले छोटे-छोटे पिंपल्स को ठीक करने के घरेलू उपाय

खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…

2 वर्ष ago

मेथी से बनी हुई नाइट एंटी-एजिंग क्रीम – क्रीम एक, फायदे अनेक

मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…

2 वर्ष ago

कुणाल कपूर के अंदाज में बनी लजीज रेसिपी नवरत्न पुलाव रेसिपी

यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…

2 वर्ष ago

सर्दियों के लिए ख़ास चुने हुए डार्क कलर सूट के लेटेस्ट डिज़ाइन

वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…

2 वर्ष ago

सर्दियों में डैंड्रफ की समस्या से बचने के असरदार टिप्स

डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…

2 वर्ष ago

इंस्टेंट ग्लो के लिए टॉप 3 होममेड चावल फेस पैक

हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…

2 वर्ष ago