Fashion & Lifestyle

भव्य लूक के लिए आजमाइए ये खूबसूरत माहेश्वरी साड़ियाँ

माहेश्वरी साड़ी कॉटन और सिल्क के फ़ैब्रिक का एक अनूठा मिश्रण है जो काफी लाइट वेट होती है लेकिन पहनने में बेहद खूबसूरत होती है। मध्य प्रदेश के महेश्वर नामक शहर से इसकी शुरुआत हुई थी और आज यह देशभर में पसंद की जाती हैं। आप इसे साल के किसी भी मौसम में आराम से पहन सकती हैं। तो आइये अब आपको दिखाते हैं माहेश्वरी साड़ी की 15 खूबसूरत डिज़ाइन्स। एक नज़र डालिए और बताइये कि कौन सी है आपकी फेवरिट।

1. Black Maheshwari Saree

काले रंग की यह माहेश्वरी साड़ी किसी का भी दिल जीत सकती है। केसरिया, गुलाबी और सुनहरे रंग से इसके बॉर्डर को सजाया गया है। अगर आप इसके आँचल को देखेंगी तो उस पर भी गोल्डन रंग की स्ट्राइप्स देखने को मिलेंगी। इसे आप रात वाले फंक्शन में पहनें तो ज़्यादा बेहतर लगेंगी।

available on sixyardstory.com

2. Mint Green Maheshwari Silk Saree

अगर आप भारी लुक वाली साड़ी पहनने की शौकीन हैं तो इस मिंट ग्रीन साड़ी को लीजिये जो दिखने में काफी फ्रेश है। इस साड़ी पर सुनहरे गोले डिजिटली प्रिंट किए गए हैं और उसी रंग का बॉर्डर भी दिया गया है। इसके आँचल पर काफी सारे रंगों से भारी काम किया गया है जो साड़ी की खूबसूरती को बढ़ा रहा है।

available on karagiri.com

3. Handwoven Maheshwari Silk Saree

ज़रा देखिए तो नीले रंग की यह साड़ी कितनी एलीगेंट है। लाल और नीली धारियों से इसके आँचल को और भी अधिक स्टाइलिश और प्यारा बनाया गया है। इसे आप पहनें और मैचिंग ब्लाउज़ न मिले तो ध्यान रखें कि ब्लैक भी इसके साथ मैच करेगी। इसके पल्लू पर कपड़े की लटकन भी है।

available on houseofelegance.in

4. Hand Painted Maheshwari Saree

मरून कलर की यह साड़ी काफी सुंदर है जिसके बॉर्डर पर सुनहरी गोटा-पट्टी का पतला बॉर्डर भी मिलेगा। इस पर फ्लोरल डिज़ाइन भी बनाई गई है जोकि हैंड-प्रिंटेड है और यही इस साड़ी की खासियत है। सबसे अच्छी बात है कि इसे किसी भी उम्र की महिला बेफिक्र होकर पहन सकती है।

available on theloom.in

5. Magenta Cotton Silk Maheshwari Saree

अब देखिए आपको दिखाते हैं यह डबल शेड की साड़ी। यह मजेंटा रंग की साड़ी नारंगी रंग के आँचल के साथ आती है जो आपका दिल लुभाएगी। इसका बॉर्डर काफी मनमोहक तरीके से डिज़ाइन किया गया है। आँचल को आप खुला भी छोड़ सकती हैं और प्लीट्स भी बना सकती हैं, यह दोनों तरह से अच्छा लगेगा।

available on houseofelegance.in

6. Peach Cotton Silk Maheshwari Saree

अब आप पीच कलर की इस साड़ी को देख सकते हैं जिसमें ब्लू और गोल्डन कलर का बॉर्डर इसे अनोखा बना रहा है। यह माहेश्वरी साड़ी आपको भीड़ में भी सबसे अलग दिखाएगी। इस साड़ी के साथ आप हेवी ज्वेलरी पहनेंगी तो इसका रूप और भी निखर आएगा। आँचल पर आपको यही बॉर्डर और चौड़े रूप से देखने को मिलेगी।

available on sixyardstory.com

7. Hand Block Printed Maheshwari Saree

ब्लू कलर और ब्राउन कलर का यह एकदम अलग और अनोखा ही कलर कॉम्बिनेशन है। गोल्डन कलर की गोटा-पट्टी से इसके बॉर्डर को सजाया गया है। इसके आँचल पर हेवी प्रिंट किया गया है और बाकी की साड़ी में एक जैसा प्रिंट किया गया है। आप इसे दिन और रात कभी भी पहन सकती हैं।

चित्रश्रेय: पिंटरेस्ट

8. Pink Maheshwari Saree

वॉटरमेलन पिंक कलर की यह साड़ी बहुत ही खूबसूरत है जिसमें आपको सुनहरी ज़री का बॉर्डर भी मिलेगा। इसका बॉर्डर चौड़ा होने के कारण काफी आकर्षक लगता है। आँचल में कपड़े की ही लटकन भी लगी है। आप इस साड़ी को छोटे या बड़े हर अवसर पर पहन सकती हैं।

available on houseofblouse.com

9. Red Cotton Silk Maheshwari Saree

लाल रंग की यह कॉटन साड़ी नई दुल्हनों के लिए काफी परफेक्ट है। इसमें गोल्डन रंग का बॉर्डर मिलेगा और साथ ही आँचल पर गोल्डन रंग के ही बूटे भी बनाए गए हैं। जब भी आप माहेश्वरी साड़ी खरीदें तो ध्यान रखें कि इसे बहुत संभालकर रखना होता है और ज़्यादातर साड़ियों को ड्राई क्लीन किया जाता है।

available on jaypore.com

10. Deep Violet Maheshwari Saree

इस साड़ी का रंग देखिए कितना वाइब्रेंट है जो किसी की भी आँखों को सुकून देगा। इस साड़ी में आपको मेटालिक ग्रे कलर का बॉर्डर भी देखने को मिलेगा। मेटालिक ग्रे रंग से ही इसके आँचल पर भी काम किया गया है और साड़ी को प्लेन रखा गया है ताकि आँचल आकर्षक बन सके।

available on okhai.org

11. Peach Floral Maheshwari Saree

अब पेश है पीच कलर की यह माहेश्वरी साड़ी। इस पर बना हुआ फ्लोरल प्रिंट कितना प्यारा और निराला लग रहा है इसका कोई जवाब नहीं। यह साड़ी काफी स्टाइलिश है और हर उम्र की महिलाओं के साथ यह न्याय ही करेगी। सादगी पसंद लोगों को यह साड़ी अपने कलेक्शन में ज़रूर शामिल करनी चाहिए।

available on bharatsthali.com

12. Crimson Maheshwari Saree

अगर आप एक ही रंग की साड़ियों को पहनना ज़्यादा पसंद करती हैं तो इस माहेश्वरी साड़ी को पहन सकती हैं। नारंगी का शेड लिए हुए और गोल्डन बॉर्डर के साथ यह एक काफी ट्रेंडी पीस आता है। सबका ध्यान खींचने वाली इस साड़ी को आप पूजा आदि के शुभ अवसरों पर भी पहनेंगी तो बहुत जंचेंगी।

available on okhai.org

13. Blue Maheshwari Saree

सिल्क की यह नीले रंग की साड़ी आपको किसी भी अवसर पर महफिल की शान बना सकती है। इसके साथ आपको एक्वा ग्रीन कलर की ब्लाउज़ भी मिलेगा और साथ ही साड़ी पर भी ऐसे ही रंग का बॉर्डर बना हुआ है। जब आपको कोई देखेगा तो उसका मन भी वैसे ही खिल उठेगा जैसे मोर को देखकर खिल उठता है।

available on bharatsthali.com

14. Lemon Maheshwari Saree

लेमन येल्लो कलर की इस साड़ी को देखिए यह पहनने में कितनी लाइट वेट है। यह पूरी साड़ी प्लेन है लेकिन इसके सिल्वर कलर के बॉर्डर को अगर आप ध्यान से देखेंगी तो आपको बारीक चेक्स नज़र आएंगे। माहेश्वरी साड़ी की यह खासियत है कि उसमें आपको चेक्स, स्ट्राइप्स या फ्लोरल बॉर्डर दिखता है।

available on okhai.org

15. Pine Green Maheshwari Saree

पाइन ग्रीन कलर की यह साड़ी पहनने में काफी हल्की और आरामदायक है लेकिन जब इसे आप देखेंगे तो यह काफी भारी कारीगरी वाली साड़ी लगेगी जिसे आप किसी खास शादी में पहन सकते हैं। इसमें गोल्डन कलर का चौड़ा बॉर्डर भी है जो इसे काफी शाही और खास लुक दे रहा है।

available on houseofblouse.com
नंदिनी मुखर्जी

Recent Posts

चेहरे पर होने वाले छोटे-छोटे पिंपल्स को ठीक करने के घरेलू उपाय

खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…

2 वर्ष ago

मेथी से बनी हुई नाइट एंटी-एजिंग क्रीम – क्रीम एक, फायदे अनेक

मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…

2 वर्ष ago

कुणाल कपूर के अंदाज में बनी लजीज रेसिपी नवरत्न पुलाव रेसिपी

यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…

2 वर्ष ago

सर्दियों के लिए ख़ास चुने हुए डार्क कलर सूट के लेटेस्ट डिज़ाइन

वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…

2 वर्ष ago

सर्दियों में डैंड्रफ की समस्या से बचने के असरदार टिप्स

डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…

2 वर्ष ago

इंस्टेंट ग्लो के लिए टॉप 3 होममेड चावल फेस पैक

हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…

2 वर्ष ago