माहेश्वरी साड़ी कॉटन और सिल्क के फ़ैब्रिक का एक अनूठा मिश्रण है जो काफी लाइट वेट होती है लेकिन पहनने में बेहद खूबसूरत होती है। मध्य प्रदेश के महेश्वर नामक शहर से इसकी शुरुआत हुई थी और आज यह देशभर में पसंद की जाती हैं। आप इसे साल के किसी भी मौसम में आराम से पहन सकती हैं। तो आइये अब आपको दिखाते हैं माहेश्वरी साड़ी की 15 खूबसूरत डिज़ाइन्स। एक नज़र डालिए और बताइये कि कौन सी है आपकी फेवरिट।
काले रंग की यह माहेश्वरी साड़ी किसी का भी दिल जीत सकती है। केसरिया, गुलाबी और सुनहरे रंग से इसके बॉर्डर को सजाया गया है। अगर आप इसके आँचल को देखेंगी तो उस पर भी गोल्डन रंग की स्ट्राइप्स देखने को मिलेंगी। इसे आप रात वाले फंक्शन में पहनें तो ज़्यादा बेहतर लगेंगी।
अगर आप भारी लुक वाली साड़ी पहनने की शौकीन हैं तो इस मिंट ग्रीन साड़ी को लीजिये जो दिखने में काफी फ्रेश है। इस साड़ी पर सुनहरे गोले डिजिटली प्रिंट किए गए हैं और उसी रंग का बॉर्डर भी दिया गया है। इसके आँचल पर काफी सारे रंगों से भारी काम किया गया है जो साड़ी की खूबसूरती को बढ़ा रहा है।
ज़रा देखिए तो नीले रंग की यह साड़ी कितनी एलीगेंट है। लाल और नीली धारियों से इसके आँचल को और भी अधिक स्टाइलिश और प्यारा बनाया गया है। इसे आप पहनें और मैचिंग ब्लाउज़ न मिले तो ध्यान रखें कि ब्लैक भी इसके साथ मैच करेगी। इसके पल्लू पर कपड़े की लटकन भी है।
मरून कलर की यह साड़ी काफी सुंदर है जिसके बॉर्डर पर सुनहरी गोटा-पट्टी का पतला बॉर्डर भी मिलेगा। इस पर फ्लोरल डिज़ाइन भी बनाई गई है जोकि हैंड-प्रिंटेड है और यही इस साड़ी की खासियत है। सबसे अच्छी बात है कि इसे किसी भी उम्र की महिला बेफिक्र होकर पहन सकती है।
अब देखिए आपको दिखाते हैं यह डबल शेड की साड़ी। यह मजेंटा रंग की साड़ी नारंगी रंग के आँचल के साथ आती है जो आपका दिल लुभाएगी। इसका बॉर्डर काफी मनमोहक तरीके से डिज़ाइन किया गया है। आँचल को आप खुला भी छोड़ सकती हैं और प्लीट्स भी बना सकती हैं, यह दोनों तरह से अच्छा लगेगा।
अब आप पीच कलर की इस साड़ी को देख सकते हैं जिसमें ब्लू और गोल्डन कलर का बॉर्डर इसे अनोखा बना रहा है। यह माहेश्वरी साड़ी आपको भीड़ में भी सबसे अलग दिखाएगी। इस साड़ी के साथ आप हेवी ज्वेलरी पहनेंगी तो इसका रूप और भी निखर आएगा। आँचल पर आपको यही बॉर्डर और चौड़े रूप से देखने को मिलेगी।
ब्लू कलर और ब्राउन कलर का यह एकदम अलग और अनोखा ही कलर कॉम्बिनेशन है। गोल्डन कलर की गोटा-पट्टी से इसके बॉर्डर को सजाया गया है। इसके आँचल पर हेवी प्रिंट किया गया है और बाकी की साड़ी में एक जैसा प्रिंट किया गया है। आप इसे दिन और रात कभी भी पहन सकती हैं।
वॉटरमेलन पिंक कलर की यह साड़ी बहुत ही खूबसूरत है जिसमें आपको सुनहरी ज़री का बॉर्डर भी मिलेगा। इसका बॉर्डर चौड़ा होने के कारण काफी आकर्षक लगता है। आँचल में कपड़े की ही लटकन भी लगी है। आप इस साड़ी को छोटे या बड़े हर अवसर पर पहन सकती हैं।
लाल रंग की यह कॉटन साड़ी नई दुल्हनों के लिए काफी परफेक्ट है। इसमें गोल्डन रंग का बॉर्डर मिलेगा और साथ ही आँचल पर गोल्डन रंग के ही बूटे भी बनाए गए हैं। जब भी आप माहेश्वरी साड़ी खरीदें तो ध्यान रखें कि इसे बहुत संभालकर रखना होता है और ज़्यादातर साड़ियों को ड्राई क्लीन किया जाता है।
इस साड़ी का रंग देखिए कितना वाइब्रेंट है जो किसी की भी आँखों को सुकून देगा। इस साड़ी में आपको मेटालिक ग्रे कलर का बॉर्डर भी देखने को मिलेगा। मेटालिक ग्रे रंग से ही इसके आँचल पर भी काम किया गया है और साड़ी को प्लेन रखा गया है ताकि आँचल आकर्षक बन सके।
अब पेश है पीच कलर की यह माहेश्वरी साड़ी। इस पर बना हुआ फ्लोरल प्रिंट कितना प्यारा और निराला लग रहा है इसका कोई जवाब नहीं। यह साड़ी काफी स्टाइलिश है और हर उम्र की महिलाओं के साथ यह न्याय ही करेगी। सादगी पसंद लोगों को यह साड़ी अपने कलेक्शन में ज़रूर शामिल करनी चाहिए।
अगर आप एक ही रंग की साड़ियों को पहनना ज़्यादा पसंद करती हैं तो इस माहेश्वरी साड़ी को पहन सकती हैं। नारंगी का शेड लिए हुए और गोल्डन बॉर्डर के साथ यह एक काफी ट्रेंडी पीस आता है। सबका ध्यान खींचने वाली इस साड़ी को आप पूजा आदि के शुभ अवसरों पर भी पहनेंगी तो बहुत जंचेंगी।
सिल्क की यह नीले रंग की साड़ी आपको किसी भी अवसर पर महफिल की शान बना सकती है। इसके साथ आपको एक्वा ग्रीन कलर की ब्लाउज़ भी मिलेगा और साथ ही साड़ी पर भी ऐसे ही रंग का बॉर्डर बना हुआ है। जब आपको कोई देखेगा तो उसका मन भी वैसे ही खिल उठेगा जैसे मोर को देखकर खिल उठता है।
लेमन येल्लो कलर की इस साड़ी को देखिए यह पहनने में कितनी लाइट वेट है। यह पूरी साड़ी प्लेन है लेकिन इसके सिल्वर कलर के बॉर्डर को अगर आप ध्यान से देखेंगी तो आपको बारीक चेक्स नज़र आएंगे। माहेश्वरी साड़ी की यह खासियत है कि उसमें आपको चेक्स, स्ट्राइप्स या फ्लोरल बॉर्डर दिखता है।
पाइन ग्रीन कलर की यह साड़ी पहनने में काफी हल्की और आरामदायक है लेकिन जब इसे आप देखेंगे तो यह काफी भारी कारीगरी वाली साड़ी लगेगी जिसे आप किसी खास शादी में पहन सकते हैं। इसमें गोल्डन कलर का चौड़ा बॉर्डर भी है जो इसे काफी शाही और खास लुक दे रहा है।
खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…
मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…
यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…
वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…
डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…
हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…