Most-Popular

लंचबॉक्स में पति को दीजिये यह ५ सरप्राइज: १८ वर्ष से कम वाले क्लिक न करें

पुराने जमाने की बहुत पुरानी कहावत है, कि अगर आपको अपने पति के दिल पर राज करना हो, तो उसका रास्ता उसके पेट से होकर गुज़रता है। इसी कहावत का सिरा पकड़कर हमारी पूर्वज महिलाएं तरह-तरह के पकवान बनाने के बहाने ढूंढतीं थीं।

अपने पति, पुत्र, पिता और भाई को थाली सजा कर खिलाना ही मानों उनका धर्म था। समय के साथ-साथ सब कुछ बदल गया, लेकिन पत्नी का अपने पति को खाना खिलना और परोसने का तरीका नहीं बदला।

आज भी पत्नी अपने पति को सुबह की चाय से लेकर रात के खाने तक की थाली अपने हाथों से सजा कर खिलाने में अपना शौक ही नहीं बल्कि परम धर्म भी मानतीं हैं।

लेकिन इसमें एक कठिनाई है। सुबह और रात का खाना तो पत्नी प्यार से अपने हाथों से पतिदेव को खिला सकतीं हैं। लेकिन दोपहर के उस खाने का क्या करें, जो डिब्बे में बंद होकर दफ्तर जाता है।

तो आइये आपको कुछ ऐसे टिप्स दें जिनको अपनाने से नीरस लांच बॉक्स आपके प्रेम का दूत बनकर आपके पतिदेव के सामने आपके प्यार का संदेश लेकर जा सकता है:

1. आप एक नीरस लंच बाक्स को आकर्षक ट्रेवेल फ्रेंडली लंच बॉक्स से बदल दीजिये। दोपहर में जब आपके प्रिय पति खाने के लिए हाथ में यह लंच बाक्स लेंगे तो बिना उसे खोले ही आपके प्यार का अहसास उन्हें हो जाएगा और वो तुरंत फोन करके आपको ‘आई लव यू’ बोल सकते हैं।

2. लंच पैक करते समय उस लंच बॉक्स में अपने पति को प्रिय मीठा या कोई भी प्रिय व्यंजन एक अलग कम्पार्टमेंट में रख दें। खाने का डिब्बा खोलते समय जैसे-जैसे वो डिब्बे खोलते जाएँ, आश्चर्य मिश्रित खुशी का अहसास उनके रोम-रोम में बस जाएगा।

3. खाना बनाते समय विभिन्न प्रकार की थीम का सहारा लेकर अपने बनाए खाने को एक नया ही रूप आप दे सकतीं हैं। फिजा में बिखरे प्यार का अहसास दिलवाने के लिए हार्ट के आकार में कटलेट, सैंडविच और बिस्किट आपके लंच को अनोखा ही रंग और रूप दे सकते हैं। इस खाने के साथ एक गुलाब का फूल या कुछ गुलाब की पत्तियाँ आपका हर दिन ‘वैलंटाइन डे’ बना सकतीं हैं।

4. अपने प्यार को एक अनोखे रंग से सजाने और दिन को प्रेम दिवस के रूप में मनाने का मन है, तो बस एक अनोखी रेसिपी की ज़रूरत है। इस रेसिपी कार्ड में आपके वो सब यादगार दिन तारीख और समय के साथ लिखे होंगे, जो आप दोनों ने अब तक साथ मनाए हैं।

लंच बॉक्स के एक डिब्बे में लंच का टाइम और एक वेन्यू का नाम लिखा होगा, जहां आप अपने प्रीतम का इंतज़ार कर रहीं हैं। यह आपकी लंच डेट को मनाने का कामयाब तरीका है। मुझे पूरा विश्वास है , शादी के बीस साल बाद भी आप इस रेसिपी से अपने प्यार का इज़हार करेंगी, तो आपके प्रिय पति आपके प्यार के कायल होये बिना नहीं रह सकते।

5. अपने प्यार को नए तरीके से जताने के लिए आप सेंटिड आयल का सहारा भी ले सकतीं हैं। इस तेल की मसाज शरीर की नहीं मन की भी गांठें खोल देती है। इस प्रकार कोई भी अच्छा खुशबूदार मसाज आयल एक सुंदर से रुमाल में पैक करके अपने लंच बॉक्स के साथ पैक कर दीजिये। जब आपके पति अपना लंच बॉक्स खोलेंगे, तो यह मसाज आयल उनके मन के तारों को छेड़ देगा और वो आपके पास आने के लिए बेताब हो जाएंगे।

हमें पूरा यकीन है, कि लंच बॉक्स पैक करने के ये तरीके आज़माने से आप अपने प्यार में एक नया रंग भर सकतीं हैं ।

Charu Dev

Recent Posts

चेहरे पर होने वाले छोटे-छोटे पिंपल्स को ठीक करने के घरेलू उपाय

खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…

2 वर्ष ago

मेथी से बनी हुई नाइट एंटी-एजिंग क्रीम – क्रीम एक, फायदे अनेक

मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…

2 वर्ष ago

कुणाल कपूर के अंदाज में बनी लजीज रेसिपी नवरत्न पुलाव रेसिपी

यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…

2 वर्ष ago

सर्दियों के लिए ख़ास चुने हुए डार्क कलर सूट के लेटेस्ट डिज़ाइन

वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…

2 वर्ष ago

सर्दियों में डैंड्रफ की समस्या से बचने के असरदार टिप्स

डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…

2 वर्ष ago

इंस्टेंट ग्लो के लिए टॉप 3 होममेड चावल फेस पैक

हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…

2 वर्ष ago