धर्म और संस्कृति

आपकी राशि के अनुसार शिवजी को प्रसन्न करने के उपाय

ऐसी मान्यता है कि भगवान शिव भक्तों की पूजा-पाठ से बड़ी जल्दी प्रसन्न हो जाते हैं। उनके इसी गुण के कारण वे समस्त संसार में भोलेनाथ के नाम से जाने जाते हैं। भगवान शिव के इसी स्वभाव के कारण असुर भी  उन्हीं की तपस्या कर उनसे मनचाहा वरदान प्राप्त कर लेते थे।

आज हम आपको बताने जा रहे हैं, राशि के अनुसार भगवान शिव को प्रसन्न करने के विभिन्न उपाय।

राशि के अनुसार भगवान शिव को प्रसन्न करने के भिन्न-भिन्न उपाय:

1. मेष राशि

मेष राशि का स्वामी मंगल है जिसका पूजन शिवलिंग रूप में किया जाता है। मेष राशि के लोग शिवलिंग पर कच्चा दूध एवं दही और धतुरा अर्पित करें। कपूर का दिया जलाकर शिवलिंग की आरती करने से भी शिव भगवान जल्दी प्रसन्न होंगे।

2. वृषभ राशि

वृषभ राशि के लोग शिव मंदिर जाकर भगवान शिव को गन्ने के रस से स्नान करवाएं। तत्पश्चात शिवलिंग पर मोगरे का ईत्र अर्पित कर मिठाई का भोग लगाएं और आरती करें।

3. मिथुन राशि

मिथुन राशि के लोग स्फटिक के शिवलिंग की पूजा करें। इसके अतिरिक्त लाल गुलाल, कुमकुम, चंदन, ईत्र आदि से शिवलिंग का अभिषेक करें और शिवलिंग को आक के फूल अर्पित करें। इसके पश्चात् मीठे व्यंजन का भोग लगाकर आरती करें।

4. कर्क राशि

कर्क राशि के लोगों को बैर एवं आटे से बनी रोटी का भोग लगाकर, अष्टगंध एवं चंदन से शिवजी का अभिषेक करना चाहिए। प्रतिदिन शिवलिंग पर कच्चा दूध और जल चढ़ाएं।

5. सिंह राशि

सिंह राशि के लोगों को फलों के रस में पानी और शक्कर मिलाकर उससे शिवलिंग का अभिषेक करना चाहिए। इसके अलावा शिवजी को आंकड़े के पुष्प और बिल्वपत्र अर्पित कर मिठाई का भोग लगाने से भी लाभ होगा।

6. कन्या राशि

कन्या राशि वाले लोग महादेव को बिल्वपत्र, नैवेद्य, बैर, धतुरा, भांग और आंकड़े के फूल अर्पित करें। तत्पश्चात कपूर मिश्रित जल से अभिषेक कराकर परिक्रमा करें।

7. तुला राशि

तुला राशि के लोग शुद्ध जल से शिवजी का अभिषेक कर फूल, बिल्व पत्र, मोगरा, गुलाब, चावल, चंदन आदि भगवान शिव को अर्पित करें।

8. वृश्चिक राशि

वृश्चिक राशि के लोगों को शुद्ध जल में शहद, घी आदि मिलाकर शिवलिंग का अभिषेक करना चाहिए। इसके पश्चात पूजन और आरती कर शिवलिंग पर लाल रंग के पुष्प अर्पित करें। पूजन के पश्चात् मसूर की दाल का दान करने का भी विशेष महत्व है।

9. धनु राशि

धनु राशि के लोग पके हुए चांवल को ठंडा कर उनसे शिवलिंग का श्रृंगार करें। इसके पश्चात सुखे मेवे का भोग लगाकर बिल्व पत्र, गुलाब आदि अर्पित करें और शिवजी की आरती करें।

10. मकर राशि

मकर राशि के लोग गेहूँ से शिवलिंग को पूरी तरह से ढककर पूजन-आरती करें। पूजन के पश्चात् गेहूँ का दान कर दें। इससे आपको अवश्य लाभ प्राप्त होगा।

11. कुंभ राशि

कुम्भ राशि के लोगों को सफेद और काले तिल को मिलाकर एकांत स्थान पर स्थापित शिवलिंग पर चढ़ाना चाहिए। इसके बाद तिलयुक्त जल से स्नान कराकर पूजन और आरती करें।

12. मीन राशि

मीन राशि के लोगों को रात में पीपल के नीचे बैठकर शिवलिंग का पूजन और ऊँ नम: शिवाय का पैंतीस (35) बार उच्चारण करना चाहिए। शिवलिंग पर चने की दाल और बिल्वपत्र चढ़ाएं और पूजन के बाद चने की दाल का दान करें।

Shalu Mittal

Recent Posts

चेहरे पर होने वाले छोटे-छोटे पिंपल्स को ठीक करने के घरेलू उपाय

खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…

2 वर्ष ago

मेथी से बनी हुई नाइट एंटी-एजिंग क्रीम – क्रीम एक, फायदे अनेक

मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…

2 वर्ष ago

कुणाल कपूर के अंदाज में बनी लजीज रेसिपी नवरत्न पुलाव रेसिपी

यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…

2 वर्ष ago

सर्दियों के लिए ख़ास चुने हुए डार्क कलर सूट के लेटेस्ट डिज़ाइन

वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…

2 वर्ष ago

सर्दियों में डैंड्रफ की समस्या से बचने के असरदार टिप्स

डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…

2 वर्ष ago

इंस्टेंट ग्लो के लिए टॉप 3 होममेड चावल फेस पैक

हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…

2 वर्ष ago