Fashion & Lifestyle

लंबी आस्तीन के ब्लाउज़ के न्यू और खूबसूरत डिज़ाइन

सर्दियों के मौसम में सबसे ज्यादा शादी,फंक्शन और पार्टियों का आयोजन किया जाता है। ऐसे में इन सभी आयोजनों में शामिल होने के लिए आपको अपने कपड़ों को लेकर थोड़ी तैयारी करनी होगी। कुछ लोगों का मानना है कि गर्मियों के मुकाबले वे सर्दियों में ज्यादा फैशनेबल कपड़े नहीं पहन पाते। इसके पीछे की वजह है, ठंड। ठंड के कारण उन्हें लंबी आस्तीन के कपड़े पहनने पड़ते हैं। लेकिन ऐसा नहीं है कि लंबी आस्तीन के कपड़े आपको ट्रेंडी या स्टाइलिश नहीं दिखा सकते।
ज्यादातर महिलाएं शादी-विवाह के दौरान साड़ी या फिर लहंगा पहनना पसंद करती हैं। आप भी किसी शादी में लहंगा या साड़ी पहनने की सोच रही हैं, तो आज हम आपको बताएंगे कुछ खूबसूरत लंबी आस्तीन के ब्लाउज डिजाइंस के बारे में। चिंता मत कीजिए यह ब्लाउज डिजाइन पारंपरिक ब्लाउज से काफी ज्यादा अलग है। इन्हें पहनकर आप काफी ट्रेंडी या फैशनेबल दिख सकती हैं। तो चलिए देखते हैं इन खूबसूरत ब्लाउज डिजाइन को।  

1. Unique Neckline Full Sleeves Blouse

गुलाबी रंग में पेश है यह खूबसूरत नेकलाइन का ब्लाउज डिजाइन। इस तरह के नेकलाइन वाले ब्लाउज में आप अपने आभूषणों को फ्लॉन्ट कर सकती हैं। आप इसके साथ कोई भी खूबसूरत हार या गले का सेट पहन सकती हैं। इस ब्लाउज के पफ स्लीव्स डिज़ाइन काफी आकर्षक है।

available on www.azafashions.com

2. Yellow Designer Blouse

पीले रंग का ब्लाउज हल्दी या फिर फंक्शन के लिए उपयुक्त है। इस ब्लाउज के आस्तीन को नेट फैब्रिक से बनाया गया है। इन आस्तीनों को पफी बनाया गया है जिससे इसकी खूबसूरती में चार चांद लग गए है। इस तरह के ब्लाउज डिजाइन को आप लहंगे या फिर साड़ी के साथ काफी खूबसूरती से स्टाइल कर सकते हैं।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

3. Pink Net Designer Blouse

पिंक नेट का यह डिजाइनर ब्लाउज किसी भी आम साड़ी को खास बनाने की क्षमता रखता है। इस ब्लाउज डिजाइन के आस्तीनों में नेट के ऊपर एंब्रॉयडरी की गई है जिससे यह काफी स्टाइलिश नजर आ रहा है। इस ब्लाउज डिजाइन को आप किसी भी सिंपल साड़ी के साथ पहन सकते हैं।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

4. V Neck Maroon Blouse Design

यह ब्लाउज डिजाइन शादी के अवसरों के लिए एकदम परफेक्ट है। यह ब्लाउज डिजाइन वी नेक के साथ आता है। ऐसे में जिन महिलाओं की गर्दन थोड़ी छोटी है या फिर गर्दन के आसपास की जगह में फैट की मात्रा ज्यादा है, वे इस तरह का डिजाइन बनवा सकती हैं क्योंकि वी नेक के कपड़ों में महिलाओं की गर्दन लंबी नजर आती है।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

5. Boat Neck Grey Blouse

अगर आप किसी संगीत या फिर पूजा में शामिल होने वाली हैं तो आप इस ब्लाउज डिजाइन को पहन सकती हैं। इस ब्लाउज डिजाइन में बोट नेक रखा गया है। आजकल बोट नेक के टॉप से लेकर ड्रेसेस तक काफी ज्यादा ट्रेंड में हैं। ऐसे में इस तरह का ब्लाउज आपको ट्रेंडी दिखाता है।
इस ब्लाउज में नेट फैब्रिक से फूल स्लीव्स बनाई गई है। इस तरह के ब्लाउज को आप सिंपल साड़ी के साथ पहनकर पार्टी वियर लुक तैयार कर सकती हैं।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

6. Lucknowi Work Full Sleeves Blouse Design

लखनऊ की कारीगरी के साथ प्रस्तुत है यह लंबी आस्तीन का ब्लाउज डिजाइन। इस ब्लाउज को दो रंगों के संगम से बनाया गया है। इसके फ्रंट साइड में सफेद कपड़े से वी नेक डिजाइन बनाया गया है। जबकि इसके स्लीव्स को साड़ी के सामान पीले रंग में रखा गया है।

available on www.azafashions.com

7. Orange And Gold Full Sleeves Blouse Design

किसी भी खास अवसर में सबसे ज्यादा पहने जाने वाले रंगों में लाल, गुलाबी और ऑरेंज रंग प्रमुख होते हैं। इस ब्लाउज डिजाइन में भी आपको ऑरेंज और गोल्डन रंग का सुंदर संगम देखने को मिलेगा। इस ब्लाउज में कॉलर बनाया गया है जो कि इसे काफी एलिगेंट बनाता है। इस तरह के ब्लाउज को आप चाहे तो आम दिनों में या फिर किसी पार्टी, रिसेप्शन में भी पहनकर जा सकती हैं।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

8. Designer Full Sleeves Blouse Design

हरे रंग के कपड़े मेहंदी, फंक्शन के लिए सबसे उपयुक्त माने जाते हैं। इसी तरह हरे रंग के इस ब्लाउज को भी आप किसी मेहंदी फंक्शन में पहनकर जा सकती हैं। इस ब्लाउज डिजाइन में आपको काफी यूनिक नेक डिजाइन मिलेगा। इसके साथ ही इस ब्लाउज के आस्तीनों को कई लेयर्स के साथ बनाया गया है जो कि काफी फैशनेबल दिखाई दे रहा है।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

9. Belt Style Full Sleeves Blouse Design

आजकल बेल्ट स्टाइल के ब्लाउज काफी चलन में है। इस तरह के ब्लाउज की खासियत यह है कि यह साड़ी को बेहद खूबसूरती के साथ संभाल लेते हैं। जिस वजह से आपको काम करने में कठिनाई नहीं होती। इस बैगनी रंग के ब्लाउज डिजाइन में चारों तरफ गोल्डन फूल व पत्तों की कारीगरी की गई है।
इसके अलावा इसमें स्टोन वर्क भी किया गया है। यह ब्लाउज काफी ज्यादा पार्टी वियर लुक देता है। इस ब्लाउज डिजाइन को अगर आप सिंपल साड़ी के साथ पहनती हैं, तब भी यह पार्टी वियर लुक देगा।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

10. High Neck Full Sleeves Design

एक नजर डालते हैं इस जामुनी रंग के खूबसूरत पार्टी वियर ब्लाउज डिजाइन पर। हाई नेक के इस ब्लाउज डिजाइन में बड़ी ही खूबसूरती के साथ स्टोन वर्क किया गया है। इस तरह के ब्लाउज में आप किसी भी सिंपल साड़ी को या फिर लहंगे को पहन सकती हैं।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

11. Chinese Collar Blouse Design

चाइनीस कॉलर के कपड़े काफी खूबसूरत लगते हैं। यह चाइनीस कॉलर का ब्लाउज आपकी साड़ी की शान को दुगना करने की क्षमता रखता है। इस ब्लाउज डिजाइन के नेट पर आपको कारीगरी का उत्कृष्ट नमूना नजर आएगा। वही इस ब्लाउज की नेट फैब्रिक से बनी आस्तीन इसकी खूबसूरती को और बढ़ा रही है।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

12. Pink Blouse Design

गुलाबी रंग का यह ब्लाउज डिजाइन देखने में बिल्कुल एक टॉप जैसा लग रहा है। आप इसे साड़ी या या लहंगे का साथ स्टाइल करते सकते हैं। आप इस ब्लाउज को बिना दुपट्टे के लहंगे के साथ भी पहन सकते हैं। इस ब्लाउज के आस्तीनों को बड़ी ही खूबसूरती के साथ तैयार किया गया है।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

13. Full Sleeves Back Designer Blouse

साड़ी के पल्लू को कई तरीके से स्टाइल किया जाता है। इस ब्लाउज में बड़ा ही खूबसूरत बैक डिजाइन बनाया गया है। इसके अलावा इसकी आस्तीनों को नेट फैब्रिक में रखा गया है जिससे ब्लाउज की शोभा और भी ज्यादा बढ़ गई है। यह ब्लाउज डिजाइन आप किसी भी फंक्शन में पहन कर जा सकती हैं।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

14. Black Heavy Embroidered Blouse

एंब्रॉईडरी वर्क के कपड़े शादी के लिए बिल्कुल उपयुक्त है। इस ब्लाउज डिजाइन में बड़ी ही खूबसूरती के साथ इस नेकलाइन को तैयार किया गया है। इस पूरे ब्लाउज में आपको लाल और हरे रंग की एंब्रॉईडरी नजर आएगी जो की साड़ी के बॉर्डर से मेल खाता है। इसके अलावा इस ब्लाउज में साड़ी के बॉर्डर के समान ही डिजाइन रखा गया है।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

15. Printed Bell Sleeves Blouse

यह अगला ब्लाउज डिजाइन प्रिंटेड बेल स्लीव्स में बनाया गया है। इस ब्लाउज डिजाइन को आप सिल्क, कॉटन से लेकर जॉर्जेट व शिफॉन की साड़ियों के साथ भी पहन सकती हैं। इस ब्लाउज को पहनने के लिए आपको मैचिंग साड़ी लेने की भी मशक्कत नहीं करनी पड़ेगी।

नंदिनी मुखर्जी

Recent Posts

चेहरे पर होने वाले छोटे-छोटे पिंपल्स को ठीक करने के घरेलू उपाय

खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…

2 वर्ष ago

मेथी से बनी हुई नाइट एंटी-एजिंग क्रीम – क्रीम एक, फायदे अनेक

मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…

2 वर्ष ago

कुणाल कपूर के अंदाज में बनी लजीज रेसिपी नवरत्न पुलाव रेसिपी

यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…

2 वर्ष ago

सर्दियों के लिए ख़ास चुने हुए डार्क कलर सूट के लेटेस्ट डिज़ाइन

वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…

2 वर्ष ago

सर्दियों में डैंड्रफ की समस्या से बचने के असरदार टिप्स

डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…

2 वर्ष ago

इंस्टेंट ग्लो के लिए टॉप 3 होममेड चावल फेस पैक

हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…

2 वर्ष ago