भारत एक देश है, जहाँ पर कई ऐसी प्राचीन और ऐतिहासिक चीज़े है, जिसे देखने से कोई भी आश्चर्य में पड़ सकता है। भारत में छोटी से छोटी जगह चाहे, फिर वो कोई एक छोटा सा क़स्बा क्यों न हो, वह वहाँ पर आपको मंदिर मिल जायेंगे।
इतना ही नहीं कई मंदिर तो ऐसे भी है, जो बहुत प्राचीन समय से अस्तित्व में है और उनसे कई लोक कथाएं, मान्यताएं जुड़ी हुई हैं। आज हम उन्हीं मंदिरों की विस्तृत जानकारी लेकर आये हैं, जो मशहूर भी हैं और चमत्कारी भी।
कामाख्या मन्दिर :
असम के गौहाटी से १० की मि दूर यह स्थित है। कहते है, जब देवी सति के पिता ने शिवजी और सती का अपमान किया था, तो सती ने शरीर त्याग दिया था, इससे क्रोधित होकर शिवजी ने संहार नृत्य किया, जिससे सती के शरीर के ५१ हिस्से अलग अलग जगह जा गिरे और वहाँ ५१ शक्ति पीठ का निर्माण हुआ।
इस स्थान पर देवी सती की योनि वाला हिस्सा गिरा था। यहाँ पर मंदिर में गर्भ गृह में एक कुंड है, जिसका आकार योनि के सामान है। इस कुंड में से जल बहता है, लेकिन साल में एक बार अम्बुबाची मेले के तीन दिनों में यहाँ से रक्त स्त्राव होता है।
शनि शिगनापुर :
अहमदनगर महाराष्ट्र स्थित यह शनि शिंगणापुर पुरे विश्व में प्रसिद्ध है। यहाँ शनि देव की एक पत्थर की मूर्ति स्थापित है। गजब की बात यह है, कि इस मंदिर में मूर्ति खुले आसमान के निचे है। इसके ऊपर जब भी छत निर्माण किया जाता है, वह टूट ही जाती है।
एक और चमत्कारिक चीज यहाँ पर यह है, कि इस शनि नगरी में किसी भी घर में दरवाजा नहीं है। मान्यता ऐसी है, कि इस नगरी की रक्षा स्वयं शनि देव करते हैं। इसलिए यहाँ जो भी चोरी करता है, वह अँधा हो जाता है और अपने आप सबके सामने आ जाता है।
ज्वाला देवी मंदिर :
यह ५१ शक्तिपीठ में से एक है। यहाँ माता की जीभ गिरी थी। यहाँ पर कई वर्षो से अलग अलग तरह की अग्नि प्रज्वलित है। माना जाता है, कि यह ९ अग्नि माँ के स्वरूपों को दर्शाति है।
भूतेश्वर नाथ शिवलिंग :
छत्तीसगढ़ के मौराद गांव में स्थित यह मंदिर में चमत्कारिक शिवलिंग है, जिसकी प्रतिवर्ष लम्बाई बढ़ती रहती है। यहाँ की सरकार हर साल इसकी लम्बाई नापती है तो प्रतिवर्ष ८ से ९ इंच इसकी लम्बाई बड़ी हुई मिलती है।
काल भैरव मंदिर :
उज्जैन से थोड़ी ही दूर स्थित यह काल भैरव मंदिर जहाँ पर भगवान को शराब का भोग लगाया जाता है। इतना ही नहीं शराब से भरे हुए प्यालों को जैसे ही भैरव जी के मुख के समीप लाया जाता है, वह अपने आप खाली होने लगते हैं।
Nishkarsh
Der are many more famous temples in indiaaa……..
But i don’t know about dis temples
..
Amit Bajaj
India is an amazing land, and there is so much new that we keep discovering about this fabulous country everyday. Besides these, there are a number of other smaller and lesser known ‘chamatkari’ temples too strewn across the length and the breadth of the country.