लिपस्टिक होठों को खूबसूरत बनाने का काम करती है। यह मेकअप का ऐसा उत्पाद है, जो आपके लुक को कुछ ही क्षणों में पूरी तरह से बदल कर रख देता है। वैसे तो अपने होठों पर लिपस्टिक लगाना बहुत आसान है। लेकिन यदि आपके होठ पतले हैं, तो आप लिपस्टिक लगाते समय थोड़ी असहज जरुर महसूस करती होगी। यदि आपके भी होठ पतले हैं, तो आप घबराए नहीं, जब आप हमारे द्वारा बताए गये तरीके से लिपस्टिक लगाएंगी , तो यकीन मानिए आप बेहद खुबसूरत नजर आएंगी। चलिए इस लेख में जानते हैं, पतले होंठों पर लिपस्टिक लगाने के बेहतरीन ट्रिक्स के बारे में।
लिपस्टिक के रंगों का चुनाव करते समय आपको बहुत सावधानी बरतनी चाहिए। क्योंकि पतले होंठ होने के बावजूद इस पर लगाई गई लिपस्टिक आपको सुंदर महसूस कराती है। यही वजह है कि जिन लोगों के होंठ पतले होते हैं, उन्हें गहरे रंग की लिपस्टिक लगाने से बचना चाहिए। गहरे रंग की लिपस्टिक जब भी पतले होठों पर लगाई जाती है, तो यह आपके होठों को बोल्ड तो दिखाती है, लेकिन आपके होंठ और ज्यादा पतले नजर आते हैं। इसलिए हमेशा हल्के रंगों की लिपस्टिक का चुनाव करें। अपने लिप कलर को समझदारी से चुनें।
पतले होंठों के ऊपरी और निचले हिस्से पर कम जगह होती है। यही वजह है कि पतले होठों लिपस्टिक लगाने से पहले हमेशा लिप लाइनर से आउटलाइन जरूर बना ले। उसके बाद ही लिपस्टिक लगाए। आप होठों को थोड़ा मोटा दिखाने के लिए मैट और लिक्विड दोनों तरह के लिप कलर का प्रयोग कर सकती है। आप चाहे तो होंठों के ऊपरी और निचले हिस्से पर एक ही रंग के डार्क और लाइट शेड का चुनाव कर सकती है। निचले होंठ पर हल्का शेड लगाने से आपके मेकअप लुक में अतिरिक्त कसाव आ सकता है।
जब भी होंठों पर लिपस्टिक लगानी हो, उससे पहले लिप बाम जरूर लगाए। ऐसा करने से होठों की नमी बनी रहती है। लिप बाम के बाद लगाई गई लिपस्टिक से होंठों को किसी भी तरह का नुकसान नहीं होता है। होंठ थोड़े उभरे हुए नजर आते हैं।
जब भी आप अपने क्यूपिड बो को हाईलाइट करती है, तो यह आपके होठों को उभरा हुआ दिखाता हैं। पतले होंठ वालों को हमेशा लिपस्टिक लगाते समय इस बात का ध्यान रखना चाहिए। क्यूपिड बो पर थोड़ा चमकीला हाईलाइटर लगाने से यह ऊपरी होंठ को थोड़ा मोटा दिखाता है।
आपने गौर किया होगा जब भी कोई अपने होठों पर लिप ग्लॉस लगाता है, तो उसके होंठों पर चमक बनी रहती है। होंठ भी थोड़े उभरे हुए नजर आते हैं। कहने का आशय है की लिप ग्लास पतले होंठों को बड़ा दिखाने में मदद करता है।
खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…
मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…
यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…
वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…
डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…
हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…