कोई भी खास अवसर पर महिलाएं लिपस्टिक लगाना कभी नहीं भूलतीं। लिपस्टिक मेकअप को आकर्षक लुक देती है और बगैर इसके मेकअप काफी फीका नजर आता है। लिपस्टिक लगाने से चेहरे पर अच्छी खासी चमक आ जाती है। लेकिन ज्यादातर महिलाएं यह शिकायत करती नज़र आती हैं कि उनकी लिपस्टिक लंबे समय तक नहीं टिकती।
हालांकि, अगर आप कुछ बातों का ध्यान रखेंगी तो आप अपनी लिपस्टिक को दो से तीन घंटे नहीं बल्कि पूरे दिन ही बना कर रख पाएंगी, तो चलिए जानते हैं कुछ खास बातों को जो आपकी लिपस्टिक को लॉन्ग लास्टिंग बनाने में आपकी मदद करेंगी।
कभी भी लिपस्टिक लगाने में जल्दबाज़ी न करें। बल्कि इसे लगाने से पहले अपने होंठों को हल्का-सा स्क्रब करें। स्क्रब करने के लिए आप चीनी, नारियल का तेल या मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल कर सकती हैं। इनमें से किसी एक उत्पाद को अपने होंठों पर लगाएं और टूथब्रश की सहायता से होंठों को हल्का-हल्का स्क्रब करें।
होंठों को स्क्रब करने से होंठों की ऊपरी परत पर मौजूद मृत त्वचा निकल जाती है, जिससे लिपस्टिक लगाने के लिए एक फ्लैट सर्फेस (समतल त्वचा) मिल जाता है। जब आप होंठों को स्क्रब कर लें, तब इसे सूती कपड़े की सहायता से अच्छे से साफ कर लिपस्टिक लगाएं।
जिस तरह से अपने चेहरे पर फाउंडेशन और मेकअप को लंबे समय तक रखने के लिए आप प्राइमर का इस्तेमाल करती हैं, उसी तरह से होंठों पर लिपस्टिक को लंबे समय तक टिकाने के लिए लिप प्राइमर का इस्तेमाल करें। लिप प्राइमरआपकी लिपस्टिक को एक बेस प्रदान करता है।
कई बार लिपस्टिक किनारों से फैल जाती है और इस वजह से हमें बार-बार उन्हें लगाना पड़ता है। लेकिन अगर आप लिपस्टिक के साथ लिप लाइनर का इस्तेमाल करती हैं, तो इससे आपकी लिपस्टिक लंबे समय तक होठों पर लगी रहती है। साथ ही इसके इस्तेमाल से आप अपने होंठों को अपनी पसंद अनुसार अच्छा आकार दे सकती हैं।
लिपस्टिक लगाने के लिए हमेशा लिप ब्रश का इस्तेमाल करें। ब्रश की सहायता से लिपस्टिक लगाने से यह कोने-कोने में अच्छी तरह से लग जाती है। ध्यान रहे ब्रश में काफी कम मात्रा में लिपस्टिक लेकर लगाएं।
कभी भी लिपस्टिक को 1 स्ट्रोक में ना लगाएं, बल्कि लिपस्टिक पर परत दर परत कोट करते रहें। सबसे पहले अपने होंठों में एक कोट लगाएं और टिशु पेपर की मदद से पोंछ लें। अतिरिक्त लिपस्टिक को पोंछने के बाद दूसरा कोट लगाएं और इसी तरह तीसरा कोट लगा लें। ऐसा करने से आपकी लिपस्टिक आपके होंठों पर लंबे समय तक बरकरार रहेगी।
लिपस्टिक को अच्छे से सेट करने के लिए ट्रांसलुसेंट पाउडर लगाएं। इससे आपकी लिपस्टिक जल्दी नहीं फैलेगी।
साधारण लिपस्टिक के मुकाबले मैट और वाटर प्रूफ लिपस्टिक होंठों पर लंबे समय तक रहती है। साथ ही इनका रंग भी काफी खिला-खिला और आकर्षक होता है।
खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…
मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…
यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…
वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…
डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…
हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…