गर्मियों में तो ऐसे ही त्वचा पसीने से चिपचिपी हो जाती है। ऐसे में क्या मॉइस्चराइज़र की जरूरत भी है? खासकर आपकी त्वचा वैसे भी ओइली है?
लेकिन अगर दुनिया के अग्रणी स्किन-स्पेसियलिस्ट्स (dermatologists) की मानें तो गर्मियों में मॉइस्चराइज़र अवश्य लगाना चाहिए। डॉ एन्नी चीउ अमेरिका की एक जानी मानी डॉक्टर हैं, और उनका कहना है कि “अगर आपकी स्किन ओइली है, तो मॉइस्चराइज़र नहीं लगाने से वो और अधिक ओइली हो जाएगी।”
यह तो बात रही ओइली स्किन वाले लोगों की। लेकिन चाहे आपकी त्वचा ओइली है या ड्राई, या फिर कॉम्बिनेशन स्किन, एक अच्छे मॉइस्चराइज़र के नियमित उपयोग से आप गर्मियों में त्वचा में होने वाली कई तरह की समस्याओं को होने से जड़ से ही रोक पाएँगी।
हाँ, मौसम के अनुसार आपका मॉइस्चराइज़र भी भिन्न होना चाहिए। यहाँ हमने ऐसे हल्के मॉइस्चराइज़र की एक सूची तैयार की है, जो भारत के गर्मी के मौसम के अनुसार आपकी त्वचा के लिए बेहतरीन होगी।
गर्मियों के लिए लाइट वेट मॉइश्चराइज़र
चाहे आपकी त्वचा रूखी हो या तैलीय, गर्मी के मौसम के लिए जेल मॉइश्चराइज़र एक बेहतरीन उपाय है। ये मॉइश्चराइज़र आपकी त्वचा को हाईड्रेट करने और त्वचा पर ठंडक और ताजगी बनाए रखने में भी काफी मददगार हैं।
लैक्मे एब्सॉल्यूट स्किन ग्लॉस जेल क्रीम
Lakme Absolute Skin Gloss Gel Creme:
यह उत्पाद अनोखे मल्टी-न्यूट्रिएंट फॉर्मूले से बना होने के कारण आपकी त्वचा को हाईड्रेट करने के साथ-साथ इसे साफ एवं दमकता हुआ बनाए रखने में भी सहायक है। इसका क्रीमी टेक्सचर आपकी त्वचा को मॉइश्चराइज़ करने के साथ त्वचा को ठंडक प्रदान करने और स्वस्थ बनाए रखने में भी मददगार होता है।
हमारी राय: अगर आपकी त्वचा नॉर्मल है या फिर ड्राई, तो यह आपके लिए बेहतरीन साबित होगी। ओइली त्वचा वालों को यह सूट नहीं करेगी।
यह त्वचा में फटाफट अच्छे से घुल-मिल जाती है, लेकिन ध्यान रखें कि ज्यादा मात्र में न लगाए। जब आप पहली बार लगाएँ, तो खुद ही माप लीजिये कि कितनी मात्रा आपके लिए उपयुक्त है – इसलिए शुरुआत एक छोटी मात्रा से करें, और फिर आपको लगे कि यह कम है, तो थोड़ी और ले लें।
न्यूट्रोजेना हाइड्रो बूस्ट हाइड्रेटिंग फेस मॉश्चराइज़र जेल क्रीम
Neutrogena Hydro Boost Hyaluronic Acid Hydrating Face Moisturizer Gel-Cream to Hydrate and Smooth Extra-Dry Skin:
यह जेल क्रीम मॉश्चराइज़र गर्मी के मौसम के लिए उचित है क्योंकि यह किसी भी प्रकार के एल्कोहल या केमिकलयुक्त पदार्थों, तेल या डाई आदि से मुक्त होता है। यह जेल आसानी से आपकी त्वचा में अवशोषित होकर आपकी रूखी और बेजान त्वचा को मुलायम और निखरा हुआ बनाता है।
इस जेल में मौजूद ह्यलुरॉनिक एसिड आपकी त्वचा को लगभग 48 घंटे तक हाइड्रेटेड रखने के साथ-साथ त्वचा के रूखेपन को दूर करने लिए एक स्पंज की तरह कार्य करेगा।
अगर आपकी त्वचा कुछ ज्यादा ही रूखी-सुखी है, तो यह आपको बेहतरीन फायदा देगा।
लॉरिअल पेरिस हाइड्राफ्रेश एंटी-शाइन आईसी जेल
L’Oreal Paris Dermo Expertise Hydrafresh Anti Shine Icy Gel
लॉरियल जेल में मौजूद सुक्ष्म स्पंज एक्सेस सीबम त्वचा पर से अतिरिक्त तेल को अवशोषित कर त्वचा पर मैटाफाइंग प्रभाव देता है। इसमें मौजूद शुद्ध मिनरल्स तत्व, त्वचा को हाईड्रेट करते हैं और साथ ही त्वचा को ठंडा भी रखते हैं।
क्लिनिक मॉइश्चर सर्ज एक्सटेंडेड थर्स्ट रिलीफ
Clinique Moisture Surge Extended Thirst Relief
यह मॉइश्चराइज़र ऑयल फ्री फॉर्मूले से बना है। यह मुलायम टेक्सचर वाला होने के कारण त्वचा में गहराई तक जाकर त्वचा के अतिरिक्त तैलीय कणों को अवशोषित कर त्वचा को हाईड्रेट करता है। इसकी थोड़ी सी मात्रा ही चमकदार और साफ त्वचा देने के लिए काफी है।
एमेज़ोन से खरीदें
द बॉडी शॉप विटामिन सी ग्लो-बूस्टिंग मॉइश्चराइज़र
The Body Shop Vitamin C Glow Boosting Moisturizer
ऑरेंज़ एक्सट्रैक्ट युक्त यह मॉइश्चराइज़र, विटामिन C के गुणों से भरपूर होने के कारण आपकी त्वचा को हाईड्रेट करने के साथ-साथ त्वचा की चमक और खूबसूरती को बनाए रखने में भी सहायक होगा। यह गर्मी के मौसम में आपकी त्वचा को साफ एवं दमकता हुआ बनाए रखेगा।
अगर आपकी त्वचा ओइली या सेनसिटिव है, तो यह आपके लिए एक अच्छा प्रॉडक्ट है।
इसके इस्तेमाल करने के तुरंत बाद ही आपको अपने चेहरे पर एक हल्की सी चमक दिखाई देगी!
प्रातिक्रिया दे