अगर आपने इन दोनों में से किसी भी एक सवाल का जवाब ना में दिया है, तो मंगलसूत्र के यह डिजाइन आपके किसी काम के नहीं! पर अगर आप ने दोनों सवालों का जवाब हाँ में दिया है, तो फिर समझ लीजिये कि आपको मंगलसूत्र के सभी डिजाइन कुछ ज्यादा ही भाएंगे!
यह मंगलसूत्र आपको नॉर्मल चैन और पेंडेंट जैसा लूक देगा। पेंडेंट को कम चौड़ा और ज्यादा लंबा बनाया गया है। अगर ज्यादा काले मोतियों वाला मंगलसूत्र नहीं पसंद है, तो यह ऑप्शन आपके लिए अच्छा रहेगा।
इस मंगलसूत्र का डिज़ाइन प्रकृति से प्रेरित है। लीफ़ के बीच में लगा डायमंड इसके सेंटर पार्ट को बेहद आकर्षक बना रहा है । पेंडेंट में लॉन्ग चैन होने के कारण यह डिज़ाइन बहुत सुंदर लग रहा है।
इस मंगलसूत्र चैन के दोनों साइड में खूबसूरत काले मोती लगाए गए हैं। इसका गोल शेप पेंडेंट रुद्राक्ष मोती की तरह दिखता है। सिम्पल होने के साथ ही यह डिज़ाइन पारंपरिक भी है।
इस मंगलसूत्र में आपको मंगलसूत्र और नेकलेस दोनों का लूक मिलेगा। 18 कैरट की शुद्धता वाले यह मंगलसूत्र का वजन केवल 4 ग्राम है।
दो पेंडेंट के साथ डबल चैन वाला मंगलसूत्र। ऐसा मंगलसूत्र जो दूर से ही नजर आ जाए। लंबा मंगलसूत्र चाहिए तो आप इसे अपना बनाए।
अद्वितीय पेंडेंट डिज़ाइन होने की वजह से इसका नाम है अद्वेता मंगलसूत्र। डायमंड का सिम्पल पेंडेंट और लाइट वेट चैन। यात्रा के दौरान इस प्रकार के मंगलसूत्र ही आरामदायक रहते हैं।
इसका पेंडेंट सुनहरी और डायमंड की पत्तियों से बना है। सिर्फ एक काला मोती और शॉर्ट लेंथ चैन। वेस्टर्न वियर, खासकर जीन्स और टॉप के साथ यह मंगलसूत्र बहुत खूबसूरत लगेगा।
इस मंगलसूत्र में आपको मिलेगा ब्लैक मोती और डायमंड का अद्भुत कॉम्बिनेशन। पंजाबी सूट के साथ इस तरह के मंगलसूत्र अच्छे लगते हैं।
जितना खूबसूरत इसका नाम है उससे ज्यादा खूबसूरत है इसका पेंडेंट। गोल्ड फ्लावर बेस पर डायमंड की कारीगरी की गयी है। फ्लोरल प्रिंटेड कपड़ों के साथ यह मंगलसूत्र आकर्षक लगेगा।
फ्लावर पैटर्न में एक और सुंदर डिज़ाइन। इसके लॉन्ग पेंडेंट पैटर्न के साथ तीन-तीन काले मोतियों को सेट किया गया है। यह मंगलसूत्र की डिज़ाइन इस कलेक्शन का सबसे सुंदर डिज़ाइन है।
खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…
मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…
यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…
वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…
डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…
हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…