मंगलसूत्र एक ऐसा गहना है जिसे हर स्त्री रोजाना पहनती हैं। किसी खास मौके पर पहनने के लिए हम डिज़ाइनर और स्टाइलिश मंगलसूत्र पहनना पसंद करते हैं, तो क्यों न डेली वियर में भी एक अच्छे डिज़ाइन का मंगलसूत्र पहना जाए। अगर आप भी किसी ऐसे गोल्ड मंगलसूत्र की तलाश में हैं जो आप रोजाना आराम से पहन सकें तो देखिए इन लाइट वेट गोल्ड मंगलसूत्र के डिज़ाइन को। हर एक डिज़ाइन में भरपूर स्टाइल नजर आएगा।
दो वटी मंगलसूत्र का चलन महाराष्ट्र और उसके आस-पास के क्षेत्र में अधिक किया जाता है। लेकिन इसकी सुंदरता को देखते हुए इसे अब देश के हर कोने में पसंद किया जा रहा है। आगे की ओर पेंडेंट और काले मोतियों के प्रयोग से बने हुए इस मंगलसूत्र को आप रोजाना अपने गले में आसनी से सजा सकती हैं।
इस मंगलसूत्र को पहली नजर में देखो तो ऐसा लगता है कि जैसे इसमें चैन को ही पेंडनेट बना दिया गया हो। लेकिन इसका पेंडेंट गोल आकार में अलग से बनाया गया है जिसमें नीचे की तरफ सुनहरी चैन के संग काले मोतियों का भी प्रयोग हुआ है।
मयूर आकार के इस पेंडेंट वाले मंगलसूत्र को पहनने के बाद हर कोई आपके मंगलसूत्र के डिज़ाइन की तारीफ करने वाला है। रोजाना पहनने के लिए एक ऐसा स्टाइलिश मंगलसूत्र आपके पास होगा तो आप हर दिन बेहद ही खूबसूरत नजर आएंगी।
अगर आप डेली वियर में एक शॉर्ट मंगलसूत्र पहनना चाहती हैं तो ये भी एक बहर डिज़ाइन है। इस मंगलसूत्र की चैन में ही नहीं बल्कि इसके पेंडेंट में भी काले मोतियों का इस्तेमाल हुआ है। पेंडेंट के डिज़ाइन में भी काले रंग के प्रयोग ने इस पेंडेंट की सुंदरता बढ़ा दी है।
पत्ती शेप के इस गोल्ड पेंडेंट मंगलसूत्र को आप डेली वियर में भी पहन सकती हैं और पार्टी वियर के लिए भी इस्तेमाल कर सकती हैं। इस एक पेंडेंट में आपको मीनाकारी भी दिखाई देगी और सोने पर की हुई कारीगरी भी देखने को मिलेगी।
इस खूबसूरत मंगलसूत्र का पेंडेंट जाल डिज़ाइन में बना हुआ है। मंगलसूत्र के पेंडेंट को दो भागों में बांटा गया है। एक तरफ आपको सोने पर सुंदर डिज़ाइन उकेरा दिखाई देगा वहीं दूसरी और काले रंग के संग जाल डिज़ाइन बनाने का प्रयास किया गया है । दोनों भागों के संग एक सिंगल चैन को जोड़कर बीच में काले और सुनहरे मोती का उपयोग किया गया है।
प्यार की निशानी के तौर पर पहने जाने वाले मंगलसूत्र में अगर दिल का आकार बना हुआ हो तो इसकी सुंदरता में चार चाँद लग जाते है। और हमारा अगला मंगसलसूत्र डिज़ाइन कुछ इस प्रकार ही है। आगे की तरफ दिल आकर का पेंडेंट चंद काले मोती और सोने की चैन, तैयार है यह स्टाइलिश मंगलसूत्र!
श्रीफल के आकार में बने हुए इस पेंडेंट के आकर्षण से बच पाना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है। इस मंगलसूत्र में बेहद ही पतली चैन का इस्तेमाल किया गया है जिसके बीच-बीच में काले मोती लगे हुए है। इस कारण से इस मंगलसूत्र का वजन बेहद कम हो गया है।
दो चैन के इस्तेमाल से बने हुए इस मंगलसूत्र में पेंडेंट की कोई आवश्यकता है ही नहीं। इसकी सुंदर चैन ही आपके गले की शोभा को बढ़ाने के लिए पर्याप्त है। इस मंगलसूत्र में दो अलग तरह के मोतियों का प्रयोग हुआ है जो इस डिज़ाइन को और अधिक स्पेशल बना रहे है।
ये मंगलसूत्र उन महिलाओं के लिए बना है जो हर दिन स्टाइलिश नजर आना चाहती हैं। इसका पेंडेंट बाकी के मंगलसूत्र के पेंडेंट के मुक़ाबले थोड़ा लंबा जरूर है लेकिन स्टाइलिश भी उन सब से ज्यादा ही है। इतना ही नहीं इस मंगलसूत्र के संग आपको मैचिंग कर्णफूल भी मिलेंगे।
हूबहू फूल के आकर में बने हुए इस पेंडेंट को गौर से देखिए, ये मंगलसूत्र न सिर्फ आपके इंडियन वियर के संग बल्कि वेस्टर्न वियर के संग भी पहना जा सकता है। सिम्पल पेंडेंट और सिम्पल चैन वाले इस मंगलसूत्र को बिना किसी झिझक के पहन कर ऑफिस भी जा सकती हैं।
इस अर्ध गोलाकार मंगलसूत्र का सिर्फ पेंडेंट डिज़ाइन ही नहीं बल्कि चैन डिज़ाइन भी बेहद ही खास है। सिंगल चैन में बने हुए इस मंगलसूत्र का वजन इतना कम है कि इस मंगलसूत्र को पहनने के बाद भी आपको ऐसा महसूस ही नहीं होगा कि आपने गले में कुछ पहना हुआ है।
कई महिलाओं को थोड़े लंबे मंगलसूत्र पहनना अधिक पसंद होते है, अगर आप भी उन महिलाओं में से एक है तो आपके लिए ये एक बढ़िया डिज़ाइन साबित हो सकता है। इसमें काले मोतियों का बेहद कम प्रयोग हुआ है जिससे ये आपको सोने की चैन का लूक दे सकती है।
अगर आप शॉर्ट लेंथ में एक ऐसा मंगलसूत्र चाहती हैं जिसे आप साड़ी और सूट दोनों पर आराम से पहन सकें तो आपको इस डिज़ाइन को एक मौका अवश्य देना चाहिए। इसमें मंगलसूत्र चैन के लिए सोने और काले मोती दोनों का प्रयोग हुआ है। छोटे-छोटे सफ़ेद मोतियों की सजावट से इसका आकर्षण बढ़ गया है।
काले मोतियों से बना हुआ यह सुंदर मंगलसूत्र आपके गले की शोभा बढ़ाने के लिए तैयार है। इस मंगलसूत्र में चैन के अलावा मंगलसूत्र के पेंडेंट में भी आपको काले मोती दिखाई देंगे। बड़े सुनहरे मोती इस मंगलसूत्र का मुख्य आकर्षण है।
खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…
मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…
यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…
वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…
डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…
हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…