लाइट वेट, पारदर्शी और आरामदायक, यह तीन शब्द शिफॉन फ़ैब्रिक को समझाने के लिए एकदम सटीक है। अगर आप रोजाना साड़ी पहनती हैं तो आपको पता ही होगा कि शिफॉन फ़ैब्रिक की साड़ियों को दिन भर पहनें रखना, दूसरी साड़ियों के मुक़ाबले में बेहद ही आसान है। और इसी लिए जब भी हम एक ऐसी साड़ी चाहते हैं जो पहनने में आरामदायक और दिखने में स्टाइलिश हो तब हम अपना रुख शिफॉन की साड़ियों की तरफ कर लेते हैं।
पारदर्शी और हल्के वजन की इन साड़ियों में एक गज़ब की चमक होती है जो आपके व्यक्तित्व को निखारने का काम करती हैं। तो चलिए फिर आज देखते हैं कुछ खूबसूरत शिफॉन साड़ियाँ जो आपके साड़ी कलेक्शन की शोभा को थोड़ा और बढ़ा देंगी।
बांधनी साड़ी को एक पारंपरिक साड़ी के तौर पर देखा जाता है। इसलिए पूजा के समय महिलाएं इस साड़ी को प्राथमिकता देती हैं। पूजा में देर तक आराम से बैठने के लिए आपको शिफॉन फ़ैब्रिक की बांधनी साड़ी पहननी चाहिए। इस लाल रंग की बांधनी साड़ी पर आपको हरे रंग की प्रिंट भी देखने को मिलेगी।
सिम्पल और स्टाइलिश दिखाई देने वाली इस साड़ी को दोनों ओर से बॉर्डर से सजाया गया है। आप इस साड़ी को आधुनिक लूक देने के लिए साड़ी के संग बेल्ट का भी प्रयोग कर सकती हैं। गोल्डन बेल्ट के संग यह साड़ी और अधिक खूबसूरत दिखाई देगी।
हाफ साड़ी के आपने बहुत से डिज़ाइन देखें होंगे लेकिन उन सब डिज़ाइन से ज्यादा सुंदर आपको यह साड़ी दिखाई देगी। इसका रंग-संयोजन और प्रिंट का स्टाइल बेहद ही अद्भुत है। इस साड़ी को देख कर ऐसा लगता है मानों आसमान में सूर्य चारों तरफ अपनी किरण से जादू बिखेर रहा हो।
इस डिज़ाइनर साड़ी को आप जल्द ही अपने स्पेशल साड़ी कलेक्शन में शामिल कर लीजिए। क्योंकि इस साड़ी में वह सबकुछ है जो एक स्पेशल साड़ी में होना चाहे। कलर कॉम्बिनेशन से लेकर तो पल्लू के डिज़ाइन तक, सबकुछ एकदम खास है। और इस सेट में सिर्फ साड़ी ही नहीं बल्कि ब्लाउज़ भी डिज़ाइनर मिलने वाला है।
लाइट वेट साड़ी पहन कर अगर रॉयल लूक अपनाना चाहती हैं तो आपको इस साड़ी डिज़ाइन को जरूर देखना चाहिए। ब्लू रंग पर रानी रंग से बनी हुई कारीगरी बेहद ही आकर्षक दिखाई दे रही है। मोती से बनी हुई जूलरी के संग आप अपने इस लूक को कंप्लीट कर सकती हैं।
गहरे और हल्के रंगों को किस खूबसूरती से इस्तेमाल किया जा सकता है, यह साड़ी इस बात का बेहतरी उदाहरण है। इसमें आपको साड़ी के गहरे रंग से विपरीत कारीगरी देखने को मिलेगी। कारीगरी से मेल करता हुआ ब्लाउज़ इस साड़ी गेटअप की शान को दुगना कर रहा है।
काले रंग की साड़ी को अगर सुनहरे प्रिंट से सजाया जाए तो वह खूबसूरत ही दिखाई देती है। इस साड़ी के पल्लू से लेकर तो भीतर तक आपको सुनहरी प्रिंट दिखाई देगी। ओपन पल्लू में पहनी गई इस साड़ी के किनारों पर मनमोहक सुनहरी लेस लगाई हुई है।
सुंदर, अद्भुत और आकर्षक! इस साड़ी को देखने के बाद आपके मुंह से भी केवल यही शब्द निकलेंगे। एक ही रंग की साड़ी और ब्लाउज़ में आपका रूप निखर कर सामने आएगा। पार्टी की शान बनने के लिए आप इस तरह की साड़ी का चुनाव कर सकती हैं।
इस साड़ी में ऐसे दो रंगों को आपस में जोड़ा गया है जिसे शायद आपने साथ में पहले कभी नहीं देखा होगा। इसलिए यह साड़ी आपको एक फ्रेश लूक देने में मदद करेगी। सादगी से परिपूर्ण इस साड़ी के संग आपको चमकीला ब्लाउज़ मिलने वाला है।
लाल रंग की इस शिफॉन साड़ी पर हेवी कारीगरी की गई है और इसके संग मिलने वाले ब्लाउज़ को भी डिज़ाइनर अवतार दिया गया है। शादी-ब्याह और शादी के अन्य कार्यक्रम में शामील होते वक़्त आप इस साड़ी का प्रयोग कर सकती हैं।
लाइट वेट और हल्के रंग की साड़ी पहनना पसंद करती हैं तो यह अगला डिज़ाइन केवल आपके लिए है। कहते हैं दो हल्के रंग एकसाथ सुंदर नहीं दिखाई देते हैं। लेकिन यह साड़ी इन सभी भ्रम को तोड़कर आपको सबसे हटकर लूक देने में मदद करेगी।
डिज़ाइनर ब्लाउज़ और बॉर्डर वर्क वाली साड़ी, स्टाइलिश लूक पाने का यह सूत्र सबसे सफल माना जाता है। और इसी बात को ध्यान में रखते हुए प्रस्तुत है यह खूबसूरत पीले रंग की साड़ी। साड़ी की बॉर्डर को अर्धगोलाकार डिज़ाइन में बनाया है और उससे थोड़ी ही दूर आपको फूलों की आकृति दिखाई देगी।
सिक्वीन वर्क से सजी हुई इस साड़ी की सुंदरता देखते ही बनती है। एक ही रंग के हल्के और गहरे शेड से इस साड़ी को बनाया गया है। हाफ साड़ी का ऐसा सुंदर नमूना बेहद ही कम दिखाई देता है। इस साड़ी के संग आपको डिज़ाइनर सिक्वीन ब्लाउज़ भी मिलेगा।
नारंगी रंग का यह शेड बहुत ही प्यारा है। साड़ी को डिज़ाइनर लूक देने के लिए सम्पूर्ण साड़ी को प्लेन रख कर केवल साड़ी की बॉर्डर और पल्लू पर आपको सुनहरी कारीगरी दिखाई देगी। ये साड़ी आप धार्मिक कार्यक्रम में भी पहन सकती हैं और किसी पार्टी में भी।
इस साड़ी को देखकर ही ऐसा लगता है जैसे इसे सिर्फ स्पेशल अवसर के लिए बनाया गया है। हरे और पीले रंग का ऐसा सुंदर मेल शायद ही आपने पहले कभी देखा होगा। इसमें साड़ी के अनुसार ब्लाउज़ पर ही रेशमी धागों से कारीगरी की गई है।
खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…
मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…
यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…
वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…
डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…
हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…