सुंदर और आकर्षक त्वचा पाने के लिए आप क्या-क्या नहीं करते। कोई चेहरे पर ब्लीच करवाता है तो किसी को फेशियल कराना पसंद आता है। इसमें कोई शक नहीं कि आजकल बाज़ार में मिलने वाले ब्लीच या फेशियल पैक आपकी त्वचा को तुरंत निखार देते हैं लेकिन उन प्रोडक्ट्स में मौजूद केमिकल्स कई बार त्वचा को काफी नुकसान भी पहुंचा देते हैं। ऐसे में आज हम आपके लिए नींबू और हल्दी की ऐसी ट्रिक लेकर आए हैं जिसके इस्तेमाल से आपके चेहरे को फेशियल जैसा ग्लो मिलेगा वो भी बिलकुल नैचुरल तरीके से।
क्या आप जानते हैं कि हल्दी और नींबू बहुत ही गुणकारी होते हैं। इनके सेवन से हमारे शरीर को जितना फायदा पहुंचता है, उतना ही फायदा इन्हें त्वचा पर लगाने से भी मिलता है। हल्दी और नींबू से बने फेस पैक को चेहरे पर लगाने से ना सिर्फ चेहरे पर निखार आ जाता है बल्कि ये कील-मुहासों को दूर कर त्वचा को बेदाग भी बनाता है।
कैसे करें हल्दी और नींबू के फैस पैक का इस्तेमाल?

एक कटोरी में एक चम्मच हल्दी, 1 चम्मच शहद और दो चम्मच नींबू का रस ले लें। दोनों को अच्छे से मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें। अब चेहरे को अच्छी तरह साफ करके इस पेस्ट को लगा लें। करीब 20 मिनट तक छोड़ने के बाद चेहरा धो लें। इससे आपके चेहरे की रंगत में निखार आ जाएगा। हल्दी और नींबू के इस फेस पैक को आप हफ्ते में दो बार लगा सकते हैं।
हल्दी और नींबू के फायदे
- कील-मुंहासों से मिलेगा छुटकारा- हल्दी और नींबू एंटीबैक्टेरियल गुणों से लैस होते हैं साथ ही इनमें विटामिन-सी भी मौजूद होता है। ये चेहरे पर आने वाले कील-मुहासों को दूर कर चेहरे को बेदाग बनाते हैं। नींबू में मौजूद विटामिन-सी से त्वचा में होने वाली तमाम तरह की परेशानियों को दूर करने में मदद मिलती है।
- एंटी एजिंग गुणों से भरपूर- हल्दी और नींबू के फेस पैक को लगाने से त्वचा में कसाव बना रहता है। इसके इस्तेमाल से चेहरे पर झुर्रियां नहीं पड़ती और त्वचा लंबे समय तक निखरी और तरोताज़ा नज़र आती है।
- ऑयली स्किन से छुटकारा- जिनकी त्वचा ऑयली होती है, उनके लिए हल्दी और नींबू का फेसपैक रामबाण की तरह काम करता है। दरअसल ऑयली त्वचा वाले लोगों को कील-मुंहासे होने की आशंका ज्यादा रहती है। ये फेस पैक त्वचा को ऑयल फ्री बनाने में काफी कारगर साबित होता है।
- दाग-धब्बों से मुक्ति- हल्दी और नींबू का फेस पैक त्वचा मे निखार लाता है। इसके इस्तेमाल से दाग-धब्बे दूर हो जाते हैं। साथ ही इस फेस पैक से आंखों के नीचे बने काले घेरों को भी कम करने में मदद मिलती है।

- चेहरे के अनचाहे बालों से छुटकारा- हल्दी और नींबू का फेस पैक बिलकुल नैचुरल ब्लीच की तरह काम करता है। इसके इस्तेमाल से आपको त्वचा पर इंस्टैंट ग्लो नज़र आएगा।
इन बातों का ध्यान रखना भी ज़रूरी
- हल्दी की तासीर गर्म होती है इसलिए चेहरे पर इसका ज्यादा इस्तेमाल ना करें।
- नींबू में मौजूद विटामिन-सी के ज्यादा इस्तेमाल से त्वचा रूखी हो सकती है।
- नींबू के रस को सीधे त्वचा पर ना लगाएं वरना जलन की समस्या हो सकती है।
- सेंसेटिव स्किन वाले लोग नींबू के रस का इस्तेमाल करने से बचें।
- अगर आपको इस पैक को लगाने के बाद अधिक जलन महसूस हो रही है तो इसे तुरंत धो लें।
प्रातिक्रिया दे