Fashion & Lifestyle

लहंगे और ब्लाउज़ के लिए बेस्ट लटकन डिज़ाइन

लटकने वाली किसी भी चीज को लटकन कहा जा सकता है। लेकिन यहाँ हम उस लटकन की बात कर रहे है जिसे साड़ी और लहंगे के ब्लाउज़ में या फिर लहंगे में भी प्रयोग किया जाता है। आपके लहंगे या ब्लाउज़ को खास बनाने के लिए या फिर किसी सिम्पल ब्लाउज़ और लहंगे को डिजाइनर लूक देने के लिए आमतौर पर लटकन का इस्तेमाल किया जाता है। ब्लाउज़ में तो डोरी और लटकन का प्रयोग ब्लाउज़ की फिटिंग को सही करने के लिए भी किया जाता रहा है।
लेकिन आज हम आपको कुछ ऐसे लटकन डिजाइन दिखाने वाले है जो आपके लहंगे और ब्लाउज़ की शान को दुगना कर देंगे। अपनी खास साड़ियों को और भी बेहतरीन बनाने के लिए आप इन लटकन डिज़ाइन का प्रयोग कर सकती हैं।

1. Latkan Design For Blue Blouse

इस ब्लाउज़ डिज़ाइन में आपको नीचे और ऊपर दोनों तरफ लटकन देखने को मिल जाएगी। इस लटकन को ब्लाउज़ के फ़ैब्रिक से ही बनाया गया है।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

2. Latkan Design For Light pink Lehenga

लहंगे की चमक को बढ़ाने के लिए यहाँ पर सुनहरी लटकन का प्रयोग हुआ है। इस प्रकार की लटकन डिज़ाइन बहुत ही कॉमन है और आपको आसानी से मार्केट में मिल जाएगी।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

3.Latkan Design For mirror Work Blouse

मिरर वर्क ब्लाउज़ हो तो लटकन भी उसी के अनुसार ही होना चाहिए। इसलिए नीले रंग के ब्लाउज़ में यह लटकन लगाई गई है।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

4. Personalized Latkan Design For lehenga –

आजकल बहुत सारी लड़कियां अपने नाम या फिर किसी खास तरह के संदेश वाली लटकन को ज्यादा प्राथमिकता देती हैं। खासकर नई दुल्हनें अपने पति के नाम को लिखवाना ज्यादा पसंद करती हैं।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

5. Latkan Design For Embroidered Blouse

ब्राइडल ब्लाउज़ हो या फिर कोई स्पेशल ब्लाउज़ जिस पर आपको ढेर सारी कारीगरी देखने को मिले, ऐसे ब्लाउज़ पर इस तरह की खूबसूरत लटकन बहुत ही मनमोहक लगती है।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

6. Latkan Design For Yellow Lehenga

पीले रंग के डिजाइनर लहंगे पर हल्के रंग वाली यह लटकन बेहद कमाल लग रही है। लहंगे के दुपट्टे से मैच करती हुई लटकन को लहंगे पर इस्तेमाल किया जा सकता है।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

7. Latkan Design For Silver Blouse

शॉर्ट या क्रॉप स्टाइल ब्लाउज़ पर लंबी लटकन ज्यादा आकर्षक दिखाई देती है। और फिर यह सिल्वर लटकन तो है ही बेहद आकर्षक।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

8. Circular Latkan Design

प्रिंटेड लहंगे की सुंदरता बढ़ानी हो तो इस तरह की गोल लटकन का उपयोग किया जाना चाहिए। इसमें आप अपने लहंगे और दुपट्टे के फ़ैब्रिक के कुछ टुकड़े भी जोड़ सकती हैं।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

9. Latkan Design For Yellow Blouse

अगर आप अपने ब्लाउज़ में शॉर्ट लेंथ की लेकिन बेहद ही आकर्षक लटकन लगवाना चाहती हैं तो फिर आपको यह डिजाइन देखना चाहिए। यह नाजुक सा लटकन आपके ब्लाउज़ की शान को दुगना कर देगा।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

10. Latkan Design For Lehenga And Blouse

कुछ महिलाओं को अपने ब्लाउज़ और लहंगे दोनों में लटकन लगवाने का शौक होता है। अगर आप भी कुछ ऐसा ही चाहती हैं तो फिर आपको ऐसी लटकन बनवानी पड़ेगी।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

11. Latkan Design For Sky blue Lehenga

हल्के नीले रंग के लहंगे में लगवाने के लिए यह लटकन डिज़ाइन बेस्ट है। कारीगरी के रंग से मैच करते हुए रंग की लटकन लहंगे की शोभा बढ़ा रही है।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

12. Latkan Design For Front

अगर आपको ऐसा लगता है कि आप लटकन सिर्फ ब्लाउज़ के बैक साइड ही लगवा सकती हैं तो एक बार इस डिज़ाइन को देखिए। आगे की ओर लटकन लगने से इस ब्लाउज़ की सुंदरता दुगनी हो गई है।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

13. Golden Latkan Design

जब आपको यह समझ न आए कि कौन से रंग की लटकन आपके लहंगे के लिए बेस्ट रहेगी तो आप बेझिझक गोल्डन लटकन खरीद लें। यह प्लेन लहंगे पर तो और भी ज्यादा सुंदर दिखाई देती है।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

14. Multicolor Cricular Latkan Design

अगर साड़ी और ब्लाउज़ का रंग विपरीत हो तो आपको अपनी लटकन भी विभिन्न रंग की ही इस्तेमाल करनी चाहिए।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

15. Thread Work Latkan Design

जब आपके लहंगे में एक से अधिक रंगों का प्रयोग किया गया हो तब इस प्रकार की लटकन डिज़ाइन से लहंगे को सजाना चाहिए। इसकी लंबाई आम लटकन से थोड़ी ज्यादा है इसलिए इसका लूक भी सबसे हटकर आता है।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट
Jasvinder Kaur Reen

Recent Posts

चेहरे पर होने वाले छोटे-छोटे पिंपल्स को ठीक करने के घरेलू उपाय

खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…

2 वर्ष ago

मेथी से बनी हुई नाइट एंटी-एजिंग क्रीम – क्रीम एक, फायदे अनेक

मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…

2 वर्ष ago

कुणाल कपूर के अंदाज में बनी लजीज रेसिपी नवरत्न पुलाव रेसिपी

यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…

2 वर्ष ago

सर्दियों के लिए ख़ास चुने हुए डार्क कलर सूट के लेटेस्ट डिज़ाइन

वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…

2 वर्ष ago

सर्दियों में डैंड्रफ की समस्या से बचने के असरदार टिप्स

डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…

2 वर्ष ago

इंस्टेंट ग्लो के लिए टॉप 3 होममेड चावल फेस पैक

हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…

2 वर्ष ago