मौनी रॉय ने सन 2017 में एकता कपूर के सुपर हिट धारावाहिक ‘क्यूंकी सास भी कभी बहू थी’ में कृष्ण तुलसी के किरदार के साथ छोटे पर्दे पर अपनी शानदार एंट्री मारी थी। उसके बाद उनका सीरियल ‘देवों के देव महादेव’ को दर्शकों ने खूब पसंद किया और धीरे-धीरे मौनी भारतीय टीवी जगत की सबसे अव्वल अदाकारों में गिनने जाने लगी। इसलिए कोई आश्चर्य की बात नहीं कि जब हाल ही में मौनी रॉय का विवाह हुआ, तब उसके चर्चे चारों ओर हुए।
मौनी रॉय अपने इन्स्टाग्राम अकाउंट पर भी काफी सक्रिय रहती हैं और समय-समय पर अपने नए-नए फोटो वहाँ डालती रहती हैं। शादी के बाद से ही हमारी नजर उनके इन्स्टाग्राम अकाउंट पर थी कि कब वो अपनी शादी के फोटो वहाँ डालेंगी। थोड़े इंतज़ार के बाद जब हमने मौनी रॉय के संगीत समारोह के फोटो देखे, तब हमें बिलकुल भी निराशा नहीं हुई। संगीत की शाम उन्होनें जो लहंगा पहना था, वो वाकई लाजवाब था। आइये आपको भी मौनी रॉय के इस चर्चित लहंगा-चोली सेट के कुछ फोटो दिखाते हैं।
लग रहीं हैं न मौनी शानदार? आइये कुछ और फोटो देखते हैं।
अपने संगीत पर मौनी रॉय ने जो लहंगा पहना था, वो मशहूर फ़ैशन डिजाइनर जोड़ी फाल्गुनी और शेन पीकॉक की रचना है। सुनहरे रंग के इस लहंगे में मंच पर थिरकते हुए मौनी रॉय किसी अप्सरा से कम नहीं लग रहीं थीं। जैसा कि आप ऊपर चित्रों में देख सकते हैं, सुनहरे लहंगे के साथ मौनी ने एक बेहद सुंदर कारीगरी वाली लंबी बाजुओं वाली चोली पहनी हुई थी। हाथों में मौनी ने पारंपरिक बंगाली ‘शाखा-पोला’ पहने हुए हैं। साथ ही गले में एक मनमोहक गोल्ड एंड ग्रीन स्टेटमेंट नेकलेस, जो उनकी खूबसूरती में चार चाँद लगा रहा था।
प्रातिक्रिया दे