भारतीय परिधान अपनी सुंदरता के लिए मशहूर हैं। इसलिए यह बात तो सब मानेंगे कि पारंपरिक परिधानों में आपकी खूबसूरती और अधिक बढ़ जाती है। लेकिन अगर इनके साथ कुछ अलग ट्राई किया जाए तो ये आपकी खूबसूरती में चार चाँद भी लगा सकते हैं। कई बार आपका मन तो करता है कि आज कुछ बादल कर पहनें लेकिन समझ नहीं आता क्या पहनें।
जब आपका मन करे कि आपको कुछ हटकर करना है या कुछ एक्सपेरिमेंट करना है तो क्या आप जानती हैं कि आप सिल्क साड़ी को लहंगे की तरह भी पहन सकती हैं। जी हाँ! आज इस आर्टिकल में आपको हम यही नया तरीका बताने वाले हैं। तो आइये शुरू करते हैं।
सबसे पहले आपको एक शेपवियर पेटीकोट पहन लें। जैसे आप साड़ी के लिए पेटीकोट पहनती हैं वैसे ही पहनना है लेकिन ध्यान रहे कि यह शेपवियर ही होना चाहिए वरना लहंगे का लुक निखरकर नहीं आएगा। इसके अलावा आप पेटीकोट के साथ एक शेपवियर स्कर्ट भी पहन सकती हैं।
अब आपको इसे साड़ी की तरह लपेटकर नहीं बांधना है बल्कि थोड़े-थोड़े अंतर पर प्लीट्स बनाकर बांधना है। ध्यान रहे कि एक जगह पर केवल एक ही प्लीट बनानी है और सभी प्लीट्स बराबर दूरी पर होनी चाहिए। जब आप इसे स्कर्ट के चारों ओर अच्छे से लपेट लेंगी तो आप दिखेगा कि ये लहंगे का लुक देने के लिए तैयार है।
अब आते हैं इसके आँचल पर। आँचल की पतली-पतली प्लीट्स बनाकर आप उसे ऊपर पिनअप कर लीजिए उसके बाद एक तरफ से हल्का सा फैलाइए और पीछे की तरफ बिल्कुल वैसे पिनअप करें जैसे लहंगे का दुपट्टा लगाया जाता है। साड़ी की ही ब्लाउज़ चोली का काम करेगी। अब कोई भी आपको देखेगा तो उसे यही लगेगा कि जैसे आपने लहंगा ही पहना हुआ है।
एक कंप्लीट लुक पाने के लिए आप कमरबंध जिसे ब्राइडल बेल्ट भी कहते हैं, वो भी पहन सकती हैं। अब आप ज़रा खुद को शीशे में देखें और काला टीका लगा लें। भई! इतनी खूबसूरत लगेंगी तो नज़र भी लग सकती है न। खैर यह तो हुई मज़ाक की बात पर इस तरीके को आपको अपनी बहन और सहेलियों के साथ भी साझा करना चाहिए।
इसे अगर आप किसी शादी-ब्याह के अवसर पर पहनेंगी तो यकीन मानिए पूरी महफिल से अलग यानी महफिल की जान लगेंगी। आपको देखकर हर कोई आपकी तारीफ में नगमें गाएगा। महिलाएँ पूछने लगेंगी कि आखिर आपने यह पहना कैसे है और ऐसे आप अपने फ़ैशन सेंस के लिए मशहूर हो जाएँगी।
तो था न यह एकदम अनोखा तरीका। उम्मीद है आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा। ऐसे ही नए-नए और मज़ेदार आइडिया के लिए आप जुड़े रहिए हमारे साथ।
खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…
मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…
यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…
वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…
डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…
हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…