Fashion & Lifestyle

तू खींच मेरी फोटो पिया! लड़कियों के लिए लहंगे में फोटो के 12 पोज

“टीवी पे ब्रेकिंग न्यूज़ हाय रे मेरा घाघरा, बगदाद से लेके दिल्ली वाया आगरा”, अगर घाघरा इतना खूबसूरत हो तो उसकी फोटो भी उतनी ही शानदार होनी चाहिए। तो देखिये इन बेहतरीन लहंगा पोज़ आइडियास को और खिंचवाइए अपनी शानदार तस्वीरें।

१. लहंगा पोज #1

“तेरी बातों ने ऐसा किया है असर, शर्म से झुक रही है मेरी ये नजर”, शर्मिला अंदाज आपकी खूबसूरती को चार गुना बढ़ा देता है।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

२. लहंगा पोज #2

“मूड़-मूड़ के न देख मूड़-मूड़ के!” पर एक बार यह तो देख लो कि इस पोज़ में क्या बला की खूबसूरत लगेंगी आप।

चित्र श्रेय:पिंटरेस्ट

३. लहंगा पोज #3

“यूं तो हमने लाख हसीन देखे हैं, तुम सा नहीं देखा”, खूबसूरती को एक नया मुकाम देने का इससे प्यारा अंदाज और क्या हो सकता है।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट (Israni Photography)

४. लहंगा पोज #4

“जाओ चाहे दिल्ली मुंबई आगरा, नहीं मिलेगा ऐसा घाघरा”। जयपुर हो या पटना, ऐसा लहंगा पोज भी आपको आसानी से देखने को नहीं मिलेगा।

५. लहंगा पोज #5

“आज मैं ऊपर, आसमां नीचे”, अपने आप को सबसे पहले रख कर जमाने को पीछे रखने का समय आ गया है।

६. लहंगा पोज #6

“अभी न जाओ छोड़ के, कि दिल अभी भरा नहीं” अर्रे! आपको कहीं जाना नहीं है, बस जाते हुए एक ऐसा स्टाइलिश पोज़ में फोटो खिंचवानी है।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

७. लहंगा पोज #7

“करें चाँद तारों को मशहूर इतना क्यों, कमबख्त इनसे भी खूबसूरत है तू” अपने चेहरे की खूबसूरती को कुछ ऐसे बयां करें।

अगर आप खड़े-खड़े फोटो खिचवा कर थक गई हैं तो थोड़ा आराम फरमाइए। कुछ फोटो बैठ कर भी लिए जा सकते हैं। चलिये अब देखते हैं कुछ ऐसे फोटो जिसमें लहंगा पोज तो है पर बैठे-बैठे।

८. लहंगा पोज #8

“नैनों को करने दो नैनों से बात, आओ हम चुप बैठें”, कुछ बातें खामोशी से भी की जा सकती हैं।

आपके इस फोटो को इन्स्टाग्राम और फेसबूक पर ताबड़तोड़ लाइक्स और लव्स और वाउ न मिले तो बोलिएगा।

९. लहंगा पोज #9

“यूं बैठे-बैठे ही दिल खो गया है, ये क्या हो गया है, ये क्या हो गया है”?

१०. लहंगा पोज #10

“ये इश्क़ हाए, बैठे बिठाए, जन्नत दिखाए हाँ, ओ रामा” एक फोटो पिया के साथ भी हो जाए।

११. लहंगा पोज #11

“फुर्सत मिली है आज, आ बैठे रूबरू” यह फोटो को आप फुर्सत से ही खिचें।

१२. लहंगा पोज #12

“प्यार की पहली सीढ़ी क्या होती है, क्या होती है, है मालूम?”, सीढ़ियों को उनके रोजाना के कम से फुर्सत देकर एक अच्छी से तस्वीर उनके साथ भी लें।

चित्र 4 se 15 श्रेय: पिंटरेस्ट

Jasvinder Kaur Reen

Recent Posts

चेहरे पर होने वाले छोटे-छोटे पिंपल्स को ठीक करने के घरेलू उपाय

खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…

2 वर्ष ago

मेथी से बनी हुई नाइट एंटी-एजिंग क्रीम – क्रीम एक, फायदे अनेक

मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…

2 वर्ष ago

कुणाल कपूर के अंदाज में बनी लजीज रेसिपी नवरत्न पुलाव रेसिपी

यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…

2 वर्ष ago

सर्दियों के लिए ख़ास चुने हुए डार्क कलर सूट के लेटेस्ट डिज़ाइन

वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…

2 वर्ष ago

सर्दियों में डैंड्रफ की समस्या से बचने के असरदार टिप्स

डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…

2 वर्ष ago

इंस्टेंट ग्लो के लिए टॉप 3 होममेड चावल फेस पैक

हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…

2 वर्ष ago