शादी-ब्याह का मौसम अब शुरू होने ही वाला है। और जैसी ही यह मौसम आता है तो खुशी के संग हमें थोड़ी टेंशन भी हो जाती है। अब जब शादी की पार्टी में जाना हो तब आपको एक बेहतरीन परिधान की तलाश होती है। फिर हम सोचते हैं लहंगा ही हमारे लिए पर्फेक्ट रहेगा। क्योंकि ये सुंदर भी होते है और इन्हें अधिक संभालना भी नहीं पड़ता है। लेकिन लहंगा अगर न्यू स्टाइल का न हो तो आपको वह लूक नहीं मिलेगा जिसकी कल्पना आपने की थी।
आज हम आपके लिए हम लहंगों के कुछ ऐसे डिज़ाइन लेकर आए है जो वर्ष 2022-23 में पॉपुलर लहंगे डिज़ाइन में टॉप पर बने रहेंगे। आप बिना संकोच के इस तरह की डिज़ाइन वाले लहंगे पहन सकती हैं और स्टाइलिश दिखने की अपनी इच्छा को पूरा कर सकती हैं।
इस लहंगे को पहनने के बाद ऐसा लगता है जैसे किसी फेमस साड़ी स्टाइलिस्ट ने आपको साड़ी ड्रेप कर दी हो। लहंगे के फ्रंट पर ड्रेप किया हुआ डिज़ाइन अद्भुत है। और कमाल की बात तो यह है कि इस सेट में सिर्फ लहंगा नहीं बल्कि ब्लाउज़ भी डिज़ाइनर है। दुपट्टे के संग इसका लूक और भी कमाल का हो गया है।
अगर आपकी उम्र 22-28 के बीच है और आप किसी मॉडर्न स्टाइल लहंगे की तलाश में है तो आपको यह डिज़ाइन अवशय ही देखना चाहिए। इसमें आपको दुपट्टे को संभालने की टेंशन ही नहीं होगी क्योंकि इसके ब्लाउज़ में ही दुपट्टे को जोड़ दिया गया है। लहंगे के फ्रंट पैनल पर किया हुआ फ्लोरल वर्क लाजवाब है।
कुछ लहंगों की डिज़ाइन बेहद अच्छी होती है तो कुछ का कलर कॉम्बिनेशन। लेकिन इस लहंगे का डिज़ाइन भी बेहतरीन है और कलर कॉम्बिनेशन भी। हरे रंग के संग पर्पल रंग इतना सुंदर दिखाई दे सकता है यह इस तस्वीर को देख कर पता चलता है। भीड़ से हटकर अलग दिखाई देना हो तो ये लहंगा एक अच्छा ऑप्शन है।
अपनी सहेली की शादी में पहनने के लिए अगर आप किसी अच्छे लहंगे की तलाश में है तो हम आपको यह लहंगा ट्राय करने की सलाह देंगे। इस लहंगे को हाथों द्वारा पैंट कर तैयार किया गया है। फ़ैन्सी लूक देने के लिए इसमें सिल्वर गोटा पट्टी का भी इस्तेमाल हुआ है। इस लहंगा चोली पर किसी भी तरह का मोती या धागे की कारीगरी नहीं की गई है जिससे इस लहंगे का वजन बहुत ही कम है।
किसी करीबी रिश्तेदार की शादी की पार्टी में जाना हो तो आप इस तरह का हेवी लहंगा चोली अपने लिए चुन सकते हैं। इसमें लहंगा और चोली पर आपको भरपूर वर्क दिखाई देगा। इसी वर्क को संतुलित करने के लिए इसके संग आपको सिम्पल नेट का दुपट्टा मिल रहा है, जिस पर सिर्फ बॉर्डर लगाई गई है।
बांधनी प्रिंट कभी भी फैशन के बाहर नहीं हो सकता है। लेकिन समय के संग बांधनी प्रिंट इस्तेमाल करने के तरीके बदल जाते है। जैसे यहाँ पर लहंगे में सबसे अधिक बांधनी प्रिंट का इस्तेमाल हुआ है, वहीं चोली में बेहद कम और दुपट्टा बिलकुल सिम्पल रखा गया है। इस लूक के संग जुलरी की बात करें तो गले में आपको सिर्फ चोकर नेकलेस पहनने की जरूरत है।
अगर आप अपने पार्टी लूक को थोड़ा पारंपरिक रखना चाहती हैं तो आपको ये डिज़ाइन अवशय ही देखना चाहिए। आप लहंगा चोली के मुक़ाबले इसमें चोली की लंबाई थोड़ी अधिक है। वही लहंगे की बात करें तो इसका लहंगा भी लेयर में बनाया गया है। न्यू और रिच लूक के लिए ये सेट एक अच्छा विकल्प है।
सिक्वीन वर्क इस कदर चलन में है कि सिर्फ पारंपरिक ही नहीं बल्कि वेस्टर्न परिधान में भी आपको इसका बोलबाला दिखाई देगा। हमारा यह अगला लहंगा सेट भी सिक्वीन वर्क में ही बनाया गया है। एक ही कलर के लहंगा ब्लाउज़ और दुपट्टे वाला यह सेट किसी भी पार्टी के लिए एक पर्फेक्ट चॉइस है।
ओर्गेंजा लहंगों की सबसे अच्छी बात यह है कि इनका लूक बहुत ही क्लासी होता है और इन्हें संभालने में भी ज्यादा दिक्कत का सामना नहीं करना पढ़ता है। फूलों के प्रिंट वाले इस लहंगे के संग आपको डिज़ाइनर ब्लाउज़ मिलने वाला है। लहंगे के प्रिंट से मेल करता हुआ दुपट्टा इस गेटअप को कंप्लीट कर रहा है।
मेटेलिक लूक वाला ये लहंगा एक बार जो देख लें वह बस इसे देखता ही रह जाएगा। अगर आप शादी की किसी ऐसी पार्टी में जा रही है जिसका आयोजन रात को होने वाला है तब तो आपको इस लहंगे को आँख बंद कर चुन लेना चाहिए।
डार्क ब्लू रंग में प्रस्तुत है यह रमणीय लहंगा चोली सेट। लहंगे और चोली के गहरे रंग को संतुलित करने के लिए इसके संग आपको हल्के रंग का दुपट्टा मिलेगा। दुपट्टे के चारों तरफ एक बेहद ही सुंदर बॉर्डर लगी हुई है। कानों में लंबे कर्णफूल और इस लहंगा चोली का साथ हो तो आप किसी भी पार्टी की शान बन सकती हैं।
हीट प्लीट इस वक़्त का सबसे अधिक चलने वाला स्टाइल बन चुका है। चाहें फिर वह साड़ी हो या लहंगा, आपको हीट प्लीट में हर तरह के डिज़ाइन मिल जाएंगे। इसलिए अगर आप किसी लेटैस्ट डिज़ाइन वाले लहंगे की तलाश में हैं तो यहाँ आपकी तलाश समाप्त हो जाएगी।
अगर आप चाहती हैं कि पार्टी में सबकी निगाहें सिर्फ आपकी ओर ही रहें तो फिर आपको ये लहंगा डिज़ाइन सिलैक्ट कर लेना चाहिए। सभी के पसंदीदा गुलाबी रंग में सिल्क का यह लहंगा दिखने में जितना खूबसूरत है पहनने में उससे कई अधिक आरामदायक भी है।
तीन बेहद ही आकर्षक रंगों के मिलन से इस खूबसूरत लहंगे को तैयार किया गया है। नारंगी रंग के अधिक इस्तेमाल से ये अधिक मनमोहक किया गया है। गुलाबी रंग के लॉन्ग दुपट्टे को आप अपनी मर्जी से स्टाइल कर सकती हैं।
इस काले रंग के सुंदर लहंगे के संग हल्का गुलाबी रंग का ब्लाउज़ आकर्षक लग रहा है। इस सेट में आपको केवल लहंगे पर ही हेवी कारीगरी दिखाई देगी, चोली और दुपट्टा बिलकुल ही कम वजन में बनाए गए है।
खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…
मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…
यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…
वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…
डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…
हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…