शादी-ब्याह का मौसम अब शुरू होने ही वाला है। और जैसी ही यह मौसम आता है तो खुशी के संग हमें थोड़ी टेंशन भी हो जाती है। अब जब शादी की पार्टी में जाना हो तब आपको एक बेहतरीन परिधान की तलाश होती है। फिर हम सोचते हैं लहंगा ही हमारे लिए पर्फेक्ट रहेगा। क्योंकि ये सुंदर भी होते है और इन्हें अधिक संभालना भी नहीं पड़ता है। लेकिन लहंगा अगर न्यू स्टाइल का न हो तो आपको वह लूक नहीं मिलेगा जिसकी कल्पना आपने की थी।
आज हम आपके लिए हम लहंगों के कुछ ऐसे डिज़ाइन लेकर आए है जो वर्ष 2022-23 में पॉपुलर लहंगे डिज़ाइन में टॉप पर बने रहेंगे। आप बिना संकोच के इस तरह की डिज़ाइन वाले लहंगे पहन सकती हैं और स्टाइलिश दिखने की अपनी इच्छा को पूरा कर सकती हैं।
1 Purple Draped Lehenga
इस लहंगे को पहनने के बाद ऐसा लगता है जैसे किसी फेमस साड़ी स्टाइलिस्ट ने आपको साड़ी ड्रेप कर दी हो। लहंगे के फ्रंट पर ड्रेप किया हुआ डिज़ाइन अद्भुत है। और कमाल की बात तो यह है कि इस सेट में सिर्फ लहंगा नहीं बल्कि ब्लाउज़ भी डिज़ाइनर है। दुपट्टे के संग इसका लूक और भी कमाल का हो गया है।

2. Pink Lehenga With Dupatta Draped Blouse
अगर आपकी उम्र 22-28 के बीच है और आप किसी मॉडर्न स्टाइल लहंगे की तलाश में है तो आपको यह डिज़ाइन अवशय ही देखना चाहिए। इसमें आपको दुपट्टे को संभालने की टेंशन ही नहीं होगी क्योंकि इसके ब्लाउज़ में ही दुपट्टे को जोड़ दिया गया है। लहंगे के फ्रंट पैनल पर किया हुआ फ्लोरल वर्क लाजवाब है।

3. Green Silk Lehenga With Purple Dupatta
कुछ लहंगों की डिज़ाइन बेहद अच्छी होती है तो कुछ का कलर कॉम्बिनेशन। लेकिन इस लहंगे का डिज़ाइन भी बेहतरीन है और कलर कॉम्बिनेशन भी। हरे रंग के संग पर्पल रंग इतना सुंदर दिखाई दे सकता है यह इस तस्वीर को देख कर पता चलता है। भीड़ से हटकर अलग दिखाई देना हो तो ये लहंगा एक अच्छा ऑप्शन है।

4. Hand Painted Lehenga Set
अपनी सहेली की शादी में पहनने के लिए अगर आप किसी अच्छे लहंगे की तलाश में है तो हम आपको यह लहंगा ट्राय करने की सलाह देंगे। इस लहंगे को हाथों द्वारा पैंट कर तैयार किया गया है। फ़ैन्सी लूक देने के लिए इसमें सिल्वर गोटा पट्टी का भी इस्तेमाल हुआ है। इस लहंगा चोली पर किसी भी तरह का मोती या धागे की कारीगरी नहीं की गई है जिससे इस लहंगे का वजन बहुत ही कम है।

5. Lehenga With Net Dupatta
किसी करीबी रिश्तेदार की शादी की पार्टी में जाना हो तो आप इस तरह का हेवी लहंगा चोली अपने लिए चुन सकते हैं। इसमें लहंगा और चोली पर आपको भरपूर वर्क दिखाई देगा। इसी वर्क को संतुलित करने के लिए इसके संग आपको सिम्पल नेट का दुपट्टा मिल रहा है, जिस पर सिर्फ बॉर्डर लगाई गई है।

6. Bandhani Lehenga Choli
बांधनी प्रिंट कभी भी फैशन के बाहर नहीं हो सकता है। लेकिन समय के संग बांधनी प्रिंट इस्तेमाल करने के तरीके बदल जाते है। जैसे यहाँ पर लहंगे में सबसे अधिक बांधनी प्रिंट का इस्तेमाल हुआ है, वहीं चोली में बेहद कम और दुपट्टा बिलकुल सिम्पल रखा गया है। इस लूक के संग जुलरी की बात करें तो गले में आपको सिर्फ चोकर नेकलेस पहनने की जरूरत है।

7. Long Cut Blouse With Layered Lehenga
अगर आप अपने पार्टी लूक को थोड़ा पारंपरिक रखना चाहती हैं तो आपको ये डिज़ाइन अवशय ही देखना चाहिए। आप लहंगा चोली के मुक़ाबले इसमें चोली की लंबाई थोड़ी अधिक है। वही लहंगे की बात करें तो इसका लहंगा भी लेयर में बनाया गया है। न्यू और रिच लूक के लिए ये सेट एक अच्छा विकल्प है।

8. Sequence Work Lehenga
सिक्वीन वर्क इस कदर चलन में है कि सिर्फ पारंपरिक ही नहीं बल्कि वेस्टर्न परिधान में भी आपको इसका बोलबाला दिखाई देगा। हमारा यह अगला लहंगा सेट भी सिक्वीन वर्क में ही बनाया गया है। एक ही कलर के लहंगा ब्लाउज़ और दुपट्टे वाला यह सेट किसी भी पार्टी के लिए एक पर्फेक्ट चॉइस है।

9. Organza Lehenga
ओर्गेंजा लहंगों की सबसे अच्छी बात यह है कि इनका लूक बहुत ही क्लासी होता है और इन्हें संभालने में भी ज्यादा दिक्कत का सामना नहीं करना पढ़ता है। फूलों के प्रिंट वाले इस लहंगे के संग आपको डिज़ाइनर ब्लाउज़ मिलने वाला है। लहंगे के प्रिंट से मेल करता हुआ दुपट्टा इस गेटअप को कंप्लीट कर रहा है।

10. Stylish Pink Lehenga
मेटेलिक लूक वाला ये लहंगा एक बार जो देख लें वह बस इसे देखता ही रह जाएगा। अगर आप शादी की किसी ऐसी पार्टी में जा रही है जिसका आयोजन रात को होने वाला है तब तो आपको इस लहंगे को आँख बंद कर चुन लेना चाहिए।

11. Blue Lehenga Choli
डार्क ब्लू रंग में प्रस्तुत है यह रमणीय लहंगा चोली सेट। लहंगे और चोली के गहरे रंग को संतुलित करने के लिए इसके संग आपको हल्के रंग का दुपट्टा मिलेगा। दुपट्टे के चारों तरफ एक बेहद ही सुंदर बॉर्डर लगी हुई है। कानों में लंबे कर्णफूल और इस लहंगा चोली का साथ हो तो आप किसी भी पार्टी की शान बन सकती हैं।

12. Heat Pleated Lehenga Choli
हीट प्लीट इस वक़्त का सबसे अधिक चलने वाला स्टाइल बन चुका है। चाहें फिर वह साड़ी हो या लहंगा, आपको हीट प्लीट में हर तरह के डिज़ाइन मिल जाएंगे। इसलिए अगर आप किसी लेटैस्ट डिज़ाइन वाले लहंगे की तलाश में हैं तो यहाँ आपकी तलाश समाप्त हो जाएगी।

13. Banglory Silk Lehenga Choli
अगर आप चाहती हैं कि पार्टी में सबकी निगाहें सिर्फ आपकी ओर ही रहें तो फिर आपको ये लहंगा डिज़ाइन सिलैक्ट कर लेना चाहिए। सभी के पसंदीदा गुलाबी रंग में सिल्क का यह लहंगा दिखने में जितना खूबसूरत है पहनने में उससे कई अधिक आरामदायक भी है।

14. Gotapatti Lehenga Choli
तीन बेहद ही आकर्षक रंगों के मिलन से इस खूबसूरत लहंगे को तैयार किया गया है। नारंगी रंग के अधिक इस्तेमाल से ये अधिक मनमोहक किया गया है। गुलाबी रंग के लॉन्ग दुपट्टे को आप अपनी मर्जी से स्टाइल कर सकती हैं।

15. Black Georgette Lehenga
इस काले रंग के सुंदर लहंगे के संग हल्का गुलाबी रंग का ब्लाउज़ आकर्षक लग रहा है। इस सेट में आपको केवल लहंगे पर ही हेवी कारीगरी दिखाई देगी, चोली और दुपट्टा बिलकुल ही कम वजन में बनाए गए है।

प्रातिक्रिया दे