Fashion & Lifestyle

खास दुल्हन की भाभी के लिए चुने हुए लहंगा-चोली सेट के 10 उत्कृष्ट डिजाइन

“सुहानी सी शाम होगी, शोर जरा बढ़कर होगा, मेरी ननद की शादी है, अंदाज जरा हटकर होगा” – ननद की शादी की खुशी ही अलग होती है। और इसी खुशी के अवसर पर आपका सबसे खास दिखना बहुत जरूरी है। कई भाभियाँ अपने ननद की शादी के लिए साड़ी का चुनाव करती हैं और फिर दिन भर उसी को संभालने में लगी रहती हैं। मेरे हिसाब से इस अवसर के लिए लहंगा एक पर्फेक्ट चॉइस है। यह एक पारंपरिक परिधान है और संभालने में भी बहुत ही आसान होता है। आप इसका दुपट्टा साड़ी की तरह भी पहन सकती है। तो चलिए फिर आज कुछ ऐसे लहंगे देखते हैं जो हमने खास दुल्हन की भाभी के लिए चुने हैं। 

1. Yellow Net Applique Worked Lehenga Choli

सुंदर पीले रंग में पेश है यह डिज़ाइनर लहंगा-चोली। इसके लहंगे का घेर बहुत ही बड़ा है और बेहद खूबसूरत भी। दुपट्टे पर खास हैवी वर्क किया गया है। सिल्वर ज्वेलरी के साथ इस लहंगा-चोली का लूक बहुत ही जबर्दस्त आएगा।

2. Purple Embroidered Lehenga Choli Set

रेशमी धागों पर मनमोहक कढ़ाई। इस सेट में चोली की नेक लाइन इतनी सुंदर है कि आपको नेकलेस पहनने की जरूरत ही नहीं है।

3. Dark Green Net Designer Lehenga Choli Set

ज़री वर्क में पेश है यह खूबसूरत ग्रीन कलर लहंगा-चोली सेट। इसका मैचिंग ब्लाउज़ और खास सुनहरी कढ़ाई में दुपट्टा बहुत ही सुंदर है। इसके साथ आप अपनी कोई भी गोल्डन ज्वेलरी मैच कर सकती हैं।  

4. White Floral Orzanga Lehenga

लाइट वेट मटेरियल में प्रस्तुत है यह डिज़ाइनर लहंगा-चोली सेट। जरीन खान की तरह ही आप भी इसे पहन किसी राजकुमारी से कम नहीं लगेंगी।

5. Navy Blue Art Silk Embroidered Lehenga Choli

कलीदार लहंगे और नेट की सुंदर चोली का अद्भुत संगम। सॉफ्ट नेट के प्रयोग के कारण इसका लहंगा काफी लाइट वेट है, इसलिए आप आसानी से इसे दिन भर भी पहन सकती हैं।

6. Mirror Work Lehenga Choli in Pink

एक ऐसा डिज़ाइन और कलर कॉम्बिनेशन जिसे कोई भी लड़की कभी भी मना नहीं करेगी। जितना सुंदर इसका कलर है उससे कई ज्यादा सुंदर इस पर काम किया गया है। सिम्पल, स्वीट और एलिगेन्ट लूक के लिए आप इसे जरूर ट्राय करें।

7. Red Gotapatti Jaal Lehenga With Dupatta

एक रंग से भले दो। दो खूबसूरत रंगों के मेल से बना है यह सुंदर लहंगा-चोली सेट। हैवी वर्क लहंगा चोली को बैलेंस करने के लिए इसके साथ आपको सिमपल दुपट्टा मिलेगा।

8. Ruffle Lehenga-Choli Set

फ्रील लहंगे पर सुंदर कढ़ाई वाली चोली। इंडो वेस्टर्न स्टाइल में यह सबसे बेस्ट डिज़ाइन है। इस पैटर्न में आपको और भी सुंदर कलर मिलेंगे।

9. Sky Blue Satin Lehenga Choli

प्रकृति के सबसे खूबसूरत फूलों से इस लहंगे को सजाया गया है। एक न्यू कलर और न्यू डिज़ाइन में पेश है यह सेटीन लहंगा। लॉन्ग दुपट्टे से आप साड़ी की तरह इसका पल्लू सेट कर सकती हैं।

10. Black Net Sequin Work

इस कलेक्शन का सबसे खूबसूरत डिज़ाइन और कलर वाला लहंगा-चोली सेट। इसका लहंगा, चोली और दुपट्टा सब-कुछ एकदम पर्फेक्ट है। अगर आपका भी फेवरेट कलर ब्लैक है तो फिर आपको इसे जरूर खरीदना चाहिए। 

Prachi Singh

View Comments

Recent Posts

चेहरे पर होने वाले छोटे-छोटे पिंपल्स को ठीक करने के घरेलू उपाय

खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…

2 वर्ष ago

मेथी से बनी हुई नाइट एंटी-एजिंग क्रीम – क्रीम एक, फायदे अनेक

मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…

2 वर्ष ago

कुणाल कपूर के अंदाज में बनी लजीज रेसिपी नवरत्न पुलाव रेसिपी

यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…

2 वर्ष ago

सर्दियों के लिए ख़ास चुने हुए डार्क कलर सूट के लेटेस्ट डिज़ाइन

वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…

2 वर्ष ago

सर्दियों में डैंड्रफ की समस्या से बचने के असरदार टिप्स

डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…

2 वर्ष ago

इंस्टेंट ग्लो के लिए टॉप 3 होममेड चावल फेस पैक

हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…

2 वर्ष ago