“सुहानी सी शाम होगी, शोर जरा बढ़कर होगा, मेरी ननद की शादी है, अंदाज जरा हटकर होगा” – ननद की शादी की खुशी ही अलग होती है। और इसी खुशी के अवसर पर आपका सबसे खास दिखना बहुत जरूरी है। कई भाभियाँ अपने ननद की शादी के लिए साड़ी का चुनाव करती हैं और फिर दिन भर उसी को संभालने में लगी रहती हैं। मेरे हिसाब से इस अवसर के लिए लहंगा एक पर्फेक्ट चॉइस है। यह एक पारंपरिक परिधान है और संभालने में भी बहुत ही आसान होता है। आप इसका दुपट्टा साड़ी की तरह भी पहन सकती है। तो चलिए फिर आज कुछ ऐसे लहंगे देखते हैं जो हमने खास दुल्हन की भाभी के लिए चुने हैं।
सुंदर पीले रंग में पेश है यह डिज़ाइनर लहंगा-चोली। इसके लहंगे का घेर बहुत ही बड़ा है और बेहद खूबसूरत भी। दुपट्टे पर खास हैवी वर्क किया गया है। सिल्वर ज्वेलरी के साथ इस लहंगा-चोली का लूक बहुत ही जबर्दस्त आएगा।
रेशमी धागों पर मनमोहक कढ़ाई। इस सेट में चोली की नेक लाइन इतनी सुंदर है कि आपको नेकलेस पहनने की जरूरत ही नहीं है।
ज़री वर्क में पेश है यह खूबसूरत ग्रीन कलर लहंगा-चोली सेट। इसका मैचिंग ब्लाउज़ और खास सुनहरी कढ़ाई में दुपट्टा बहुत ही सुंदर है। इसके साथ आप अपनी कोई भी गोल्डन ज्वेलरी मैच कर सकती हैं।
लाइट वेट मटेरियल में प्रस्तुत है यह डिज़ाइनर लहंगा-चोली सेट। जरीन खान की तरह ही आप भी इसे पहन किसी राजकुमारी से कम नहीं लगेंगी।
कलीदार लहंगे और नेट की सुंदर चोली का अद्भुत संगम। सॉफ्ट नेट के प्रयोग के कारण इसका लहंगा काफी लाइट वेट है, इसलिए आप आसानी से इसे दिन भर भी पहन सकती हैं।
एक ऐसा डिज़ाइन और कलर कॉम्बिनेशन जिसे कोई भी लड़की कभी भी मना नहीं करेगी। जितना सुंदर इसका कलर है उससे कई ज्यादा सुंदर इस पर काम किया गया है। सिम्पल, स्वीट और एलिगेन्ट लूक के लिए आप इसे जरूर ट्राय करें।
एक रंग से भले दो। दो खूबसूरत रंगों के मेल से बना है यह सुंदर लहंगा-चोली सेट। हैवी वर्क लहंगा चोली को बैलेंस करने के लिए इसके साथ आपको सिमपल दुपट्टा मिलेगा।
फ्रील लहंगे पर सुंदर कढ़ाई वाली चोली। इंडो वेस्टर्न स्टाइल में यह सबसे बेस्ट डिज़ाइन है। इस पैटर्न में आपको और भी सुंदर कलर मिलेंगे।
प्रकृति के सबसे खूबसूरत फूलों से इस लहंगे को सजाया गया है। एक न्यू कलर और न्यू डिज़ाइन में पेश है यह सेटीन लहंगा। लॉन्ग दुपट्टे से आप साड़ी की तरह इसका पल्लू सेट कर सकती हैं।
इस कलेक्शन का सबसे खूबसूरत डिज़ाइन और कलर वाला लहंगा-चोली सेट। इसका लहंगा, चोली और दुपट्टा सब-कुछ एकदम पर्फेक्ट है। अगर आपका भी फेवरेट कलर ब्लैक है तो फिर आपको इसे जरूर खरीदना चाहिए।
खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…
मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…
यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…
वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…
डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…
हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…
View Comments
Please send bridal lahnga.
Kya rates really itne kamm h....??Material halka hoga....jo pic mein h waisa nahi hoga.....agr h toh b delivery k baad pasand na aane pe return ki facility h..