नवंबर, दिसंबर और जनवरी के जाड़े वाले महीनों में तो भारी-भरकम लहंगा-चोली पहनने में हमें कोई परेशानी नहीं होती। पर अगर महिना मई या जून का हो, जब तापमान सर चढ़ कर बोल रहा हो, तब हमें चाहिए लहंगा-चोली के ऐसे डिजाइन जो हल्के रंग के हों और फेब्रिक भी ऐसा हो कि हम सहजता से पहन पाएँ। हाँ, इसका मतलब यह नहीं कि स्टाइल में कोई कमी आए! देखिये इन सब चीजों का ध्यान रख चुने हुए लहंगा-चोली के 15 खूबसूरत उदाहरण।
पेस्टल ब्लू कलर का यह लहंगा बेहद ही खूबसूरत लग रहा है। आलिया तो इसमें सुपर क्यूट भी लग रही हैं। रंग और फेब्रिक दोनों ही गर्मी के मौसम के लिए उपयुक्त हैं। चोली भी हल्के पीले रंग की है और स्लीव नहीं है। आप चाहें तो स्लीवलेस की बजाय छोटी स्लीव सिलवा सकती हैं। रंगों और स्टाइल के अलावा फैब्रिक का ध्यान रखना मत भूलिएगा।
यह डिजाइन तभी चुनिएगा जब फंकसन किसी होटल या बैंकवैट हाल जैसी जगह में हो। खुली जगहों के लिए उपयुक्त नहीं रहेगा क्योंकि यह स्टाइल उतना हल्का फुल्का भी नहीं है।
यह एक डिजाइनर लहंगा है। मई-जून के अनुसार बिलकुल ही शीतल रंग में तैयार किया है फ़ैशन डिजाइनर ने। और क्या कमाल का खूबसूरत लग रहा है!
रंग तो हल्का है पर लहंगे का अंदाज़ शाही है। जब गर्मी के महीने में आपकी खास सहेली की शादी हो, तब ऐसा लहंगा हर तरह से परफेक्ट रहेगा।
हर लड़की पर फबेगा बेबी पिंक कलर लहंगा-चोली का यह खुशनुमा अंदाज़। डिजाइन एकदम सिम्पल और स्वीट है।
पारंपरिक लहंगा-चोली को फ़ैशन डिजाइनर ने एक आधुनिक रूप दिया है। हर तरह से एक रॉयल लूक।
गर्मी के मौसम के लिए इससे बेहतर रंग और डिजाइन भला क्या हो सकता है! गहरे और साँवली त्वचा की धनी महिलाओं पर यह रंग और अंदाज़ ज्यादा अच्छा फबेगा। इसके साथ आभूषण वगैरह कम से कम पहनें।
गुलाबी और नीले रंगों का बेहद ही सुंदर संगम दिख रहा है इस लहंगा-चोली-दुपट्टा में। नीले रंग के लहंगे पर फूल-पत्तियों की कारीगरी इसे और भी अधिक सुंदर बना रही है।
खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…
मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…
यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…
वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…
डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…
हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…