इलेक्ट्रानिक्स

नया हो या पुराना कूलर की टंकी से टपकते हुए पानी को इन टिप्स और ट्रिक्स की मदद से करें ठीक

देश के ज्यादातर हिस्सों में सूरज आग उगलने लगा है। भीषण गर्मी ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है। ऐसी गर्मी से राहत पाने के लिए तमाम घरों में AC और कूलर भी चलने लगे हैं। कूलर के साथ एक समस्या अक्सर होती है जो लोगों के सामने मुसीबत खड़ी कर देती है। ये समस्या है कूलर की टंकी का लीक होना। ना सिर्फ पुराने बल्कि कई बार तो नए कूलर का टैंक भी लीक होने लग जाता है।

अगर आपका सामना भी ऐसी किसी परेशानी से हो रहा है तो बिलकुल टेंशन फ्री हो जाइये। आज हम आपके लिए कुछ ऐसे टिप्स और ट्रिक्स लेकर आए हैं जिनके इस्तेमाल से आप अपने कूलर की टंकी के लीकेज को आसानी से रोक सकते हैं।

एपॉक्सी पुट्टी से बन जाएगा काम

साल भर बाद जब हम अपना पुराना कूलर निकालते हैं तो कई बार ये पाते हैं कि कूलर का टैंक जर्जर हो गया है। उसमें कई जगह से लीकेज हो रहा है। ऐसी स्थिति से निपटने के लिए एपॉक्सी पुट्टी सबसे कारगर उपाय है। सबसे पहले तो अपने कूलर के टैंक को अच्छी तरह साफ करके सूखा लें। अब एक बर्तन में एपॉक्सी पुट्टी को पानी के साथ घोल लें और फिर उस घोल से कूलर के पूरे टैंक को कवर कर दें। अब इसे सूखने के लिए धूप में छोड़ दें। टैंक की लीकेज पूरी तरह से खत्म हो जाएगी।

एम-सील लीकेज से दिलाएगा मुक्ति

एम-सील भी एपॉक्सी बेस्ड कम्पाउंड ही होता है जिसमें दो तरह के तत्व होते हैं। दोनों तत्वों को आपस में अच्छी तरह मिलाकर लीकेज वाली जगह पर लगा दें। अगर टंकी में कहीं छेद है तो उसे एम-सील की मदद से कवर कर दें।

आप चाहें तो इसे अंदर और बाहर दोनों तरफ लगा सकते हैं। अब कम से कम 12 घंटों के लिए इसे सूखने के लिए छोड़ दें। लीकेज पूरी तरह खत्म हो जाएगी। यहां भी आपको ये ध्यान रखना है कि आप एम-सील के इस्तेमाल से पहले कूलर की टंकी को अच्छी तरह साफ करके ज़रूर सूखा दें।

वाटरप्रूफ टेप का करें इस्तेमाल

पुराने कूलर अक्सर कोनों से लीक होने लगते हैं या फिर उनमें जंग लगने की वजह से छोटे-छोटे छेद हो जाते हैं जो लीकेज की वजह बनता है। इस परेशानी से बचने के लिए वाटरप्रूफ टेप बेस्ट उपाय साबित हो सकता है। इस टेप से लीकेज वाले हिस्सों को पूरी तरह से कवर कर दें। आप चाहें तो डैमेज हिस्से के दोनों तरफ इस टेप को चिपका सकते हैं।

हां इस बात का ध्यान ज़रूर रखे कि वाटरप्रूफ टेप के इस्तेमाल से पहले कूलर की टंकी पूरी तरह से सूखी हुई हो। ये टेप आपको बाज़ार में आसानी से मिल जाएंगे।

टैंक को पेंट करने से भी बन जाएगा काम

कूलर बिना परेशान किए लंबे समय तक आपका साथ देता रहे, इसके लिए हर साल कूलर की टंकी को पेंट कर दें। हर साल पेंट करने से ना सिर्फ आपका कूलर लंबे वक्त तक नए जैसा बना रहेगा बल्कि ऐसा करने से लीकेज की समस्या भी नहीं होगी। दरअसल पेंट भी कूलर के छोटे-मोटे छेद को आसानी से कवर कर सकता है जिससे लीकेज खत्म हो जाएगी। बेहतर नतीजों के लिए आप पेंट की दो-तीन कोट ज़रूर चढ़ा दें।

टंकी को बदलने से भी परेशानी होगी दूर

अगर आपके कूलर की टंकी बहुत ज्यादा जर्जर हो चुकी है और आप नया कूलर नहीं खरीद सकते हैं तो आपके पास कूलर की टंकी को रिप्लेस करवाने का भी विकल्प होता है। इसके लिए आपको कूलर दुकानदार को टंकी का नाप देना होगा। नए कूलर के खर्च के एक चौथाई से भी कम कीमत में आपके कूलर की टंकी रिप्लेस हो जाएगी।

Suman Kumari

Recent Posts

चेहरे पर होने वाले छोटे-छोटे पिंपल्स को ठीक करने के घरेलू उपाय

खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…

2 वर्ष ago

मेथी से बनी हुई नाइट एंटी-एजिंग क्रीम – क्रीम एक, फायदे अनेक

मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…

2 वर्ष ago

कुणाल कपूर के अंदाज में बनी लजीज रेसिपी नवरत्न पुलाव रेसिपी

यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…

2 वर्ष ago

सर्दियों के लिए ख़ास चुने हुए डार्क कलर सूट के लेटेस्ट डिज़ाइन

वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…

2 वर्ष ago

सर्दियों में डैंड्रफ की समस्या से बचने के असरदार टिप्स

डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…

2 वर्ष ago

इंस्टेंट ग्लो के लिए टॉप 3 होममेड चावल फेस पैक

हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…

2 वर्ष ago