स्टाइलिंग की बात की जाए तो हमारी बॉलीवुड अदाकारों का कोई जवाब नहीं है। वह जिस प्रकार से हमेशा पर्फेक्ट दिखाई देती हैं वैसे हर कोई दिखना चाहता हैं। इसलिए जब भी स्टाइलिंग टिप्स की बात होती है तब हम इन अदाकारों को ही फॉलो करते हैं। करिश्मा और अलिया भट्ट, फिल्मी दुनिया की ऐसी दो अदाकाराएँ हैं जो हमेशा ही अपने स्टाइल स्टेटमेंट के लिए जानी जाती हैं। तो हमने सोचा क्यों न हम स्टाइलिंग के लिए इन्हीं से प्रेरणा लें।
आज हम इनके ऐसे 10 स्टाइल टिप्स आपको बताने जा रहे हैं जो खास इंडियन वियर के लिए है।
अलिया भट्ट जब भी अनरकली या फिर लॉन्ग फ्लोर टच सूट पहनती हैं तो उसके संग एक स्टाइलिश सा दुपट्टा लेना कभी नहीं भूलती हैं। भले ही आपकी कुर्ती बेहद ही सिम्प्ल हो लेकिन अगर आपने एक स्टाइलिश दुपट्टा लिया हुआ है तो ये आपके लूक को आकर्षक बना सकता है। वहीं दुपट्टे को लेने का अंदाज भी अलिया का थोड़ा अलग ही है। वह अपने दुपट्टे के एक हिस्से को अपने कंधे पर तो दूसरे हिस्से को नीचे या हवा में लटकता ही रहने देती है। इन तीनों तस्वीरों में ही देख लीजिये, किस प्रकार आलिया ने अपने लिए एक शानदार दुपट्टा चुना है।
किसी भी कुर्ती को अधिक स्टाइलिश रूप देना हो तो आप उसके संग एक बेहद ही सुंदर दुपट्टा लें।
इस लूक में आलिया ने अपने लिए ट्रांसपेरेंट दुपट्टा चुना है। प्रिंटेड कुर्तियों के संग ये अधिक आकर्षक लगता है।
कारीगरी वाली कुर्ती के संग आलिया को कारीगरी वाला दुपट्टा ही पसंद है।
ट्रेडीशनल लूक के लिए आप बनारसी दुपट्टे को भी चुन सकती हैं।
ड्रेस पर ध्यान देने के संग ही यह भी बेहद जरूरी है कि आप अपने गहनों पर भी ध्यान दें। आलिया के अधिकतर लूक में आपने देखा होगा कि वह अपनी जुलरी के लिए बड़े ईयररिंगस का चुनाव करती हैं और इसके अलावा कुछ और नहीं पहनती हैं। सिम्पल सी ड्रेस पर सुंदर कर्णफूल लाजवाब लगते हैं।
पारंपरिक लूक के लिए आलिया अपने बालों को फूलों से संवारना बेहद ही अच्छे तरीके से जानती हैं। बालों को ऊपर बांध कर सिम्पल जुड़ा और आसपास गजरे की सजवाट आपके लूक में चार चाँद लगा देती है। रेशमी साड़ी के संग इस तरह का लूक बेहद ही प्यारा दिखाई देता है।
“जुलरी जितनी कम पहनी जाए आपका लूक उतना ही अधिक सुंदर होगा” आलिया शायद इस बात में ज्यादा विश्वास रखती हैं। क्योंकि वह जब भी लहंगा या साड़ी के संग मांग टीका पहनती हैं तो फिर अपने गले और कानों को गहना मुक्त रखना ही पसंद करती हैं। आप अपने परिधान के अनुसार मांग टीके का चयन कर सकती हैं। जैसे यहाँ लहंगे के संग अलिया ने थोड़ा बड़ा और साड़ी के संग छोटा मान टीका चुना है।
फूलों से सजी हुई ड्रेस आपको यंग लूक देने में मदद करती है। चाहें फिर वह फ्लोरल साड़ी हो, फ्लोरल कुर्ती हो या फिर इस तरह का फ्लोरल गाउन हो। अगर आप इस तरह का गाउन पहन कर मॉडर्न लूक अपनाना छह रही हैं तो अपने मेकअप को बेहद ही कम रखें और कानों में बिलकुल ही छोटे से कर्णफूल पहन लें।
रणबीर और आलिया की शादी में करिशमा के इस लूक की चर्चा चारों ओर थी। ओर्गेंजा साड़ी और न्यूड मेकअप का यह कॉम्बिनेशन एकदम जबर्दस्त है। अगर आप भी 30+ है और अपने लिए एक ऐसे ट्रेडीशनल लूक की तलाश में हैं जो आपका यंग दिखने में मदद करें तो आपको करीशमा के इस रूप को बिलकुल भी नजरंदाज नहीं करना चाहिए।
लाल रंग के आकर्षण से कोई बच नहीं पाया है, और वहीं करिश्मा कपूर तो इस रंग की दीवानी है। चाहें वह परिधान की बात हो या फिर मेकअप की। वह लाल रंग को शामिल करना कभी नहीं भूलती हैं। इन दोनों तस्वीरों में ही देख लीजिए, पहले होंठों पर सुर्ख लाल रंग और दूसरे में लाल रंग का खूबसूरत ड्रेस। इन दोनों तस्वीरों में करिश्मा ने अपना जलवा बिखेर दिया है। और इसी तरह आप भी लाल रंग के संग प्रयोग कर अपने लिए एक बेस्ट लूक की कल्पना कर सकती हैं।
सुंदर और सौम्य लूक के लिए आपको अपनी जुलरी कलेक्शन में चोकर नेकलेस को जरूर शामिल कर लेना चाहिए। क्योंकि चाहें इंडियन ट्रेडीशनल लूक हो या फिर मॉडर्न लूक ये जुलरी आपको दोनों जगह काम आएगी और आपको स्टाइलिश दिखाई देने में भी मदद करेगी।
स्टाइप साड़ी की मजेदार बात यह है कि यह आपको स्टाइलिश दिखाने के संग ही लंबा और पतला दिखने में भी मदद करती हैं। इसलिए बॉलीवुड की लगभग सभी हीरोइन कभी न कभी स्टाइप प्रिंट साड़ी तो पहन ही चुकी हैं। और करिशम कपूर भी इस साड़ी को अपने पास जरूर रखती हैं।
करिश्मा कपूर सिर्फ अपने परिधान पर नहीं बल्कि अपने बालों की स्टाइल पर भी खास ध्यान देती हैं। उनके सिल्की बालों को बांधने का तरीका हमेशा ही गज़ब का होता है। जब भी वह अनारकली सूट पहनती हैं तो अपने बालों पर आगे से डिज़ाइन बना कर उन्हें पीछे के तरफ खुला छोड़ देती हैं।
कभी-कभी आपको अपने लूक को स्पेशल बनाने के लिए कुछ स्पेशल चीजों की भी आवश्यकता होती है। उनमें से एक सबसे आकर्षक चीज है हैंड बैग। परिधान के रंग से मेल करता हुआ स्टाइलिश सा हैंड बैग आपके लूक में एक्सट्रा शाइन ले आता है। अगर इंडियन आउटफिट की बात करें तो इनके संग पोटली बैग हमेशा सुंदर दिखाई देते हैं।
खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…
मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…
यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…
वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…
डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…
हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…