Fashion & Lifestyle

करिश्मा कपूर और आलिया भट्ट से सीखिये ये दस स्टाइलिंग टिप्स

स्टाइलिंग की बात की जाए तो हमारी बॉलीवुड अदाकारों का कोई जवाब नहीं है। वह जिस प्रकार से हमेशा पर्फेक्ट दिखाई देती हैं वैसे हर कोई दिखना चाहता हैं। इसलिए जब भी स्टाइलिंग टिप्स की बात होती है तब हम इन अदाकारों को ही फॉलो करते हैं। करिश्मा और अलिया भट्ट, फिल्मी दुनिया की ऐसी दो अदाकाराएँ हैं जो हमेशा ही अपने स्टाइल स्टेटमेंट के लिए जानी जाती हैं। तो हमने सोचा क्यों न हम स्टाइलिंग के लिए इन्हीं से प्रेरणा लें।

आज हम इनके ऐसे 10 स्टाइल टिप्स आपको बताने जा रहे हैं जो खास इंडियन वियर के लिए है।

1. Stylish Dupatta Look

अलिया भट्ट जब भी अनरकली या फिर लॉन्ग फ्लोर टच सूट पहनती हैं तो उसके संग एक स्टाइलिश सा दुपट्टा लेना कभी नहीं भूलती हैं। भले ही आपकी कुर्ती बेहद ही सिम्प्ल हो लेकिन अगर आपने एक स्टाइलिश दुपट्टा लिया हुआ है तो ये आपके लूक को आकर्षक बना सकता है। वहीं दुपट्टे को लेने का अंदाज भी अलिया का थोड़ा अलग ही है। वह अपने दुपट्टे के एक हिस्से को अपने कंधे पर तो दूसरे हिस्से को नीचे या हवा में लटकता ही रहने देती है। इन तीनों तस्वीरों में ही देख लीजिये, किस प्रकार आलिया ने अपने लिए एक शानदार दुपट्टा चुना है।

किसी भी कुर्ती को अधिक स्टाइलिश रूप देना हो तो आप उसके संग एक बेहद ही सुंदर दुपट्टा लें।

इस लूक में आलिया ने अपने लिए ट्रांसपेरेंट दुपट्टा चुना है। प्रिंटेड कुर्तियों के संग ये अधिक आकर्षक लगता है।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

कारीगरी वाली कुर्ती के संग आलिया को कारीगरी वाला दुपट्टा ही पसंद है।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

ट्रेडीशनल लूक के लिए आप बनारसी दुपट्टे को भी चुन सकती हैं।

deepmalaexports.comपर उपलब्ध

2. Beautiful Earrings

ड्रेस पर ध्यान देने के संग ही यह भी बेहद जरूरी है कि आप अपने गहनों पर भी ध्यान दें। आलिया के अधिकतर लूक में आपने देखा होगा कि वह अपनी जुलरी के लिए बड़े ईयररिंगस का चुनाव करती हैं और इसके अलावा कुछ और नहीं पहनती हैं। सिम्पल सी ड्रेस पर सुंदर कर्णफूल लाजवाब लगते हैं।

azafashions.comपर उपलब्ध

3. Gajra In Hair

पारंपरिक लूक के लिए आलिया अपने बालों को फूलों से संवारना बेहद ही अच्छे तरीके से जानती हैं। बालों को ऊपर बांध कर सिम्पल जुड़ा और आसपास गजरे की सजवाट आपके लूक में चार चाँद लगा देती है। रेशमी साड़ी के संग इस तरह का लूक बेहद ही प्यारा दिखाई देता है।

wwmindia.comपर उपलब्ध

4. Maang Tika Look

“जुलरी जितनी कम पहनी जाए आपका लूक उतना ही अधिक सुंदर होगा” आलिया शायद इस बात में ज्यादा विश्वास रखती हैं। क्योंकि वह जब भी लहंगा या साड़ी के संग मांग टीका पहनती हैं तो फिर अपने गले और कानों को गहना मुक्त रखना ही पसंद करती हैं। आप अपने परिधान के अनुसार मांग टीके का चयन कर सकती हैं। जैसे यहाँ लहंगे के संग अलिया ने थोड़ा बड़ा और साड़ी के संग छोटा मान टीका चुना है।

c.ndtvimg.comपर उपलब्ध
static.toiimg.comपर उपलब्ध

5. Floral Dresses

फूलों से सजी हुई ड्रेस आपको यंग लूक देने में मदद करती है। चाहें फिर वह फ्लोरल साड़ी हो, फ्लोरल कुर्ती हो या फिर इस तरह का फ्लोरल गाउन हो। अगर आप इस तरह का गाउन पहन कर मॉडर्न लूक अपनाना छह रही हैं तो अपने मेकअप को बेहद ही कम रखें और कानों में बिलकुल ही छोटे से कर्णफूल पहन लें।

shopify.comपर उपलब्ध

5. Organza Saree And Nude Makeup

रणबीर और आलिया की शादी में करिशमा के इस लूक की चर्चा चारों ओर थी। ओर्गेंजा साड़ी और न्यूड मेकअप का यह कॉम्बिनेशन एकदम जबर्दस्त है। अगर आप भी 30+ है और अपने लिए एक ऐसे ट्रेडीशनल लूक की तलाश में हैं जो आपका यंग दिखने में मदद करें तो आपको करीशमा के इस रूप को बिलकुल भी नजरंदाज नहीं करना चाहिए।

southindiafashion.comपर उपलब्ध

6 Red Look

लाल रंग के आकर्षण से कोई बच नहीं पाया है, और वहीं करिश्मा कपूर तो इस रंग की दीवानी है। चाहें वह परिधान की बात हो या फिर मेकअप की। वह लाल रंग को शामिल करना कभी नहीं भूलती हैं। इन दोनों तस्वीरों में ही देख लीजिए, पहले होंठों पर सुर्ख लाल रंग और दूसरे में लाल रंग का खूबसूरत ड्रेस। इन दोनों तस्वीरों में करिश्मा ने अपना जलवा बिखेर दिया है। और इसी तरह आप भी लाल रंग के संग प्रयोग कर अपने लिए एक बेस्ट लूक की कल्पना कर सकती हैं।

vogue.inपर उपलब्ध
pinkvilla.comपर उपलब्ध

7. Choker Necklace Is Must

सुंदर और सौम्य लूक के लिए आपको अपनी जुलरी कलेक्शन में चोकर नेकलेस को जरूर शामिल कर लेना चाहिए। क्योंकि चाहें इंडियन ट्रेडीशनल लूक हो या फिर मॉडर्न लूक ये जुलरी आपको दोनों जगह काम आएगी और आपको स्टाइलिश दिखाई देने में भी मदद करेगी।

vogue.inपर उपलब्ध
media.vogue.inपर उपलब्ध

8. Striped Saree

स्टाइप साड़ी की मजेदार बात यह है कि यह आपको स्टाइलिश दिखाने के संग ही लंबा और पतला दिखने में भी मदद करती हैं। इसलिए बॉलीवुड की लगभग सभी हीरोइन कभी न कभी स्टाइप प्रिंट साड़ी तो पहन ही चुकी हैं। और करिशम कपूर भी इस साड़ी को अपने पास जरूर रखती हैं।

weddingwire.inपर उपलब्ध

9. Anarkali Suit And Beautiful Open Hair style

करिश्मा कपूर सिर्फ अपने परिधान पर नहीं बल्कि अपने बालों की स्टाइल पर भी खास ध्यान देती हैं। उनके सिल्की बालों को बांधने का तरीका हमेशा ही गज़ब का होता है। जब भी वह अनारकली सूट पहनती हैं तो अपने बालों पर आगे से डिज़ाइन बना कर उन्हें पीछे के तरफ खुला छोड़ देती हैं।

ethnicroop.comपर उपलब्ध

10. Stylish Bag

कभी-कभी आपको अपने लूक को स्पेशल बनाने के लिए कुछ स्पेशल चीजों की भी आवश्यकता होती है। उनमें से एक सबसे आकर्षक चीज है हैंड बैग। परिधान के रंग से मेल करता हुआ स्टाइलिश सा हैंड बैग आपके लूक में एक्सट्रा शाइन ले आता है। अगर इंडियन आउटफिट की बात करें तो इनके संग पोटली बैग हमेशा सुंदर दिखाई देते हैं।

prititrendz.comपर उपलब्ध
नंदिनी मुखर्जी

Recent Posts

चेहरे पर होने वाले छोटे-छोटे पिंपल्स को ठीक करने के घरेलू उपाय

खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…

2 वर्ष ago

मेथी से बनी हुई नाइट एंटी-एजिंग क्रीम – क्रीम एक, फायदे अनेक

मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…

2 वर्ष ago

कुणाल कपूर के अंदाज में बनी लजीज रेसिपी नवरत्न पुलाव रेसिपी

यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…

2 वर्ष ago

सर्दियों के लिए ख़ास चुने हुए डार्क कलर सूट के लेटेस्ट डिज़ाइन

वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…

2 वर्ष ago

सर्दियों में डैंड्रफ की समस्या से बचने के असरदार टिप्स

डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…

2 वर्ष ago

इंस्टेंट ग्लो के लिए टॉप 3 होममेड चावल फेस पैक

हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…

2 वर्ष ago