फ्रूट फेस पैक आपकी त्वचा के लिए जितना लाभकारी है, उतना ही सुरक्षित भी ।यह आपकी त्वचा को प्राकृतिक निखार देता है और उसे खूबसूरत बनाता है।
आज हम आपको बताने वाले हैं ऐसे ही 9 फ्रूट पैक के बारे में
1. पपीता और शहद फेस पैक
पपीते को पीसकर उसका पेस्ट बनाए। पेस्ट बनाने के बाद उसमें दो से तीन चम्मच शहद मिलाएं और इस मिश्रण को चेहरे पर 15 से 20 मिनट तक लगा रहने दें। उसके बाद चेहरे को धो लें। आप अपने चेहरे पर नया ग्लो पाएंगे।
2. कीवी और एवोकाडो फेस पैक
कीवी ओर एवोकाडो को एक साथ मिलाकर पीस लें और मिश्रण में शहद मिलाकर चेहरे और गर्दन पर लगाये । पैक को धोकर उतारने के बाद चेहरे पर मोइस्चराइजर लगाना न भूलें ।
3. केले का फेस पैक
केले का फल लगभग पूरे वर्ष उपलब्ध होता है। इसका फेस पैक बनाने के लिए केले को अच्छी तरीके से मैस कर लें। मैस करने के बाद इसमें थोड़ा शहद मिला लें । आप चाहे तो इसमें हल्दी भी मिला सकते हैं। शहद मिलाने के बाद उसमें नींबू का रस भी मिक्स कर लें। सब चीजों को अच्छे तरीके से मिलाकर चेहरे पर 20 से 25 मिनट तक के लिए लगा रहने दें।
4. टमाटर फेस पैक
टमाटर का फेस पैक बनाने के लिए आपको टमाटर के साथ साथ दलिया और दही की भी आवश्यकता होगी। इन तीनों को अच्छे से मिला लें और चेहरे पर 10 मिंनट के लिए लगा कर छोड़ दें । आप 10 मिंनट बाद ही इसका असर देख सकती हैं।
5. संतरे का फेस पैक
संतरे का फेस पैक बनाने के लिए आपको संतरे के छिलकों को उतारकर उन्हें 2 से 3 दिन धूप में सुखाना होगा। अच्छी तरह से सुखाने के बाद उन्हें पीसकर पाउडर बना लें। इस पाउडर को आप चाहें तो आगे के लिए भी रख सकते हैं। इस पाउडर में एक चम्मच शहद मिलाएं और थोड़ा सा दलिया मिलाएं। थोड़ा सा पानी डालकर तीनों को अच्छे से मिक्स कर लें। मिक्स करने के बाद इसे अपने चेहरे पर 15 से 20 मिनट के लिए लगा रहने दें और फिर धो दें। आप बहुत ही जल्दी चमकदार त्वचा पाएंगे।
6. ककड़ी और दूध का फेस पैक
दूध और ककड़ी का फेस पैक बनाने के लिए ककड़ी के छिलके को अलग कर दें और बाकी की ककड़ी को बारीक पीस लें। इसमें दूध और शहद को मिलाकर पेस्ट बना लें। इस पेस्ट को चेहरे पर लगाएं और 10 से 15 मिनट तक लगा रहने दें। इसके बाद इसे पानी से धो लें।
7. स्ट्रोबेरी और चॉकलेट का फेस पैक
इस फेस पैक को बनाने के लिए आप कोको पाउडर या चॉकलेट पाउडर को स्ट्रॉबेरी के साथ मिला लें। इसमें थोड़ी मात्रा में शहद भी मिला लें और इस पेस्ट को चेहरे पर लगाएं। 15 मिनट बाद चेहरे को ठंडे पानी से धो लें। आप पाएंगे बहुत ही खूबसूरत त्वचा
8. अंगूर और सेब फेस पैक
इस फेस पैक को बनाना सबसे आसान है। आपको बस छह से सात अंगूरों को सेब के साथ मिक्स करना होता है। इसका पेस्ट बनाने के बाद चेहरे पर लगा ले और 30 मिनट तक लगा रहने दें। इसके बाद चेहरे को धो लें।
9. आम का फेस पैक
आम का फेस पैक बनाने के लिए आम के गूदे को निकालकर उसमें मुल्तानी मिट्टी मिला लें और इस मिश्रण को अपने चेहरे पर लगाएं। 25 से 30 मिनट तक लगा रहने दें और उसके बाद पैक उतार दें। आप बहुत ही जल्द असर देखेंगे।
Warraich
Face pigmentations
Prakash
Mujhe bhi Apni To Chehra saaf Sundar banana hai