आप सोचते होंगे कि बालों को सुखाने के लिए तौलिया अच्छा रहता है क्योंकि ड्रायर से तो बाल खराब होते हैं लेकिन क्या आप जानते हैं कि अगर तौलिए का इस्तेमाल सही तरीके से न किया जाए तो बाल खराब और बेजान हो सकते हैं। यहां तक कि कमजोर होकर टूटने भी लगते हैं। आइए जानते हैं कि आपको तौलिए से बाल सुखाते समय किन-किन बातों का ध्यान रखना है…
जब भी तौलिए से बाल सुखाएं, उसे बालों पर कभी न रगड़ें बल्कि धीरे-धीरे बालों पर तौलिए को दबाएं। इससे तौलिए बालों से नमी सोख लेगा और बाल टूटेगें नहीं।
तौलिए कैसा है, इसका भी असर बाल सुखाने की प्रक्रिया पर पड़ता है। आप माइक्रोफाइबर वाला नरम तौलिया लें। तौलिया जितना नरम होगा, बाल उतने ही सुरक्षित रहेंगे। माइक्रोफाइबर वाले तौलिए पानी अच्छी तरह से सोखते हैं।
शरीर पर इस्तेमाल होने वाला तौलिया यानी बाथ टॉवल सूती होते हैं और फूले-फूले भी लेकिन बालों के लिए बिल्कुल नहीं बने होते। इसके साथ ही वे काफी भारी होते हैं। अगर आप उन्हें बालों के चारों ओर बांधते हैं तो वजन की वजह से बाल खिंच कर टूट सकते हैं।
जब भी बाल तौलिए से सुखाएं तो जड़ों की तरफ से सुखाएं। बाल केवल ऊपर से ही न पोछें। जड़ों की तरफ से तौलिए को दबाने ये जल्दी सूखेंगे।
जब भी तौलिए से बाल सुखाएं, तौलिए का जो भाग गीला होता जाए, उसे छोड़ते जाएं। इससे भी बालों से पानी निकालना आसान होगा।
अगर आपके बाल लंबे हैं तो बालों को मुंह नीचा करके आगे की ओर गिराएं। अब पीछे की तरफ से तौलिया रखें। अब धीरे से बालों को तौलिए में लपेटें और थोड़ी देर छोड़ दें।
खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…
मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…
यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…
वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…
डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…
हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…