क्या आप अपनी सिम्पल साड़ी को बेहद ही कम खर्चे में पार्टी वियर बनाना चाहती हैं? वह भी बिना टेलर के? तो चलिए आज आपको एक ऐसा तरीका बताते हैं जिससे में केवल चंद मिनटों में अपने घर बैठे-बैठे अपनी किसी भी प्लेन साड़ी को डिज़ाइनर लूक दे सकती हैं। और वह तरीका है लटकन का प्रयोग। आपको अपने आस-पास के मार्केट में कई दुकाने ऐसी मिल जाएंगी जहां आसानी से आपको लटकन के विभिन्न डिज़ाइन मिलेंगे।
इस लटकन को आप घर पर आसानी से अपनी साड़ी में लगवा सकती हैं। तो चलिए आज आपको कुछ लटकन डिज़ाइन दिखाएँ और वह किस साड़ी पर सबसे ज्यादा सुंदर दिखाई देंगे इस बारें में भी जानकारी देते हैं।
1. Red Bandhani Tassel
बांधनी फ़ैब्रिक से बने हुए इस लटकन ने इस सिम्पल साड़ी की शोभा दुगनी कर दी है। बांधनी फ़ैब्रिक में बने हुए लाल ब्लाउज़ से मेल करते हुए इस लटकन से साड़ी का लूक आकर्षक और सुंदर बन गया है। आप इस लटकन को पीले रंग की साड़ी के संग भी इस्तेमाल कर सकती हैं।
2. Yellow Tassel
पोटली बटन में बना हुआ यह लटकन आपकी साड़ी लूक में चार लगा देगा। अगर आप ये लंबे लटकन का उपयोग करना चाहती हैं तो आप प्लेन साड़ी के संग दोनों ओर पर यह लटकन लगवा सकती है। पल्लू के ठीक बीच में भी इस लटकन का उपयोग हो सकता है।
3. Orange And Pink Tassel
नारंगी और गुलाबी रंग की साड़ियों के लिए आप इस तरह के लटकन का उपयोग कीजिए। पोटली स्टाइल में बना हुआ यह डिज़ाइन सिल्क साड़ियों पर बेहतरीन दिखाई देगा। सुनहरे मोती लगे होने के कारण इसका लूक जबर्दस्त दिखाई देगा।
4. Red Tassel With Golden Coins
लाल रंग के इस लटकन में ऊपर सुनहरे धागे और नीचे गोल्डन कोइन का उपयोग हुआ है। लाल रंग की साड़ी हो या फिर कोई नीली साड़ी, इस तरह की लटकन हल्के रंगों की साड़ी पर खूब जँचेगी।
5. Pink Tassel
गुलाबी रंग के धागों को एक साथ पिरो कर इस लटकन को बनाया हुआ है। सुनहरे डायमंड होने के कारण इसकी चमक और बढ़ गई है। आप इसे अपनी लाइट रंग की साड़ियों के संग इस्तेमाल कीजिए परिणाम देखकर आप खुद ही खुश हो जाएंगी।
6. Black Tassel
दो रंगों के धागों के मिलन से बना हुआ यह लटकन उनके लिए है जिन्हें सिम्पल डिज़ाइन पसंद आते है। इस लटकन को आप हर हल्के वजन की फ़ैब्रिक की साड़ी पर लगवा सकती हैं। खासकर शिफॉन साड़ियों के संग यह अत्यंत ही मनमोहक दिखाई देगा।
7. Frill Tassel
सफ़ेद रंग की इस लटकन को रंग-बिरंगी फ्रील से बनाया गया है। आप इसे अपनी साड़ी के रंग के अनुसार डिज़ाइन करवा सकती हैं। सुनहरे रंग के मोती लगे होने के कारण इसका आकर्षण और अधिक बढ़ गया है।
8. Ring Tassel
प्लेन हरी रंग की साड़ी के पल्लू पर सजे हुए ये लाल रंग के लटकन शानदार है। आप अपनी सिम्पल पैठनी को भी इस तरह से लटकन लगवा कर डिज़ाइनर पैठनी में परिवर्तित कर सकती हैं। लाल और हरे रंग का संगम बेहद ही आकर्षक दिखाई देता है। इसलिए इस जोड़ी को एक बार मौका जरूर दें।
9. Cowri Tassel
कौड़ियों के उपयोग से इस लटकन की सुंदरता अधिक हो गई है। आप इस लटकन को न सिर्फ सिल्क की साड़ियों पर बल्कि सूती साड़ियों पर भी लगवा सकती हैं। इसमें बीच में बनी हुई चिड़िया की आकृति किसी का भी ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर सकती है।
10. Silk Embroidered Tassel
अगर आपके पास कोई बेहद ही डार्क रंग की साड़ी है तो आप उस पर यह आसामनी लटकन लगा सकती है। इस लटकन को बनाने के लिए कारीगरी वाले फ़ैब्रिक का इस्तेमाल हुआ है। त्रिभुज आकार में बने हुए ये लटकन आपकी साड़ी को डिफरेंट लूक देंगे।
11. Beaded Red Tassel
लाल रंग के इस लटकन को सिर्फ धागों और सुनहरे मोतियों से बनाया गया है। हल्के गुलाबी और आसमानी रंग की साड़ी पर यह लटकन लाजवाब लगने वाले है। आप इसे हॉट पिंक या ब्लैक साड़ी पर भी आजमा सकती हैं।
12. Multi colour Fabric Tassels
अगर आप अपनी ओर्गेंजा प्लेन साड़ी को अधिक सुंदर दिखाना चाहती हैं तो ये खूबसूरत लटकन आपके जरूर काम आएगी। इसमें नीचे की तरफ मोती बेहद ही छोटे-छोटे मोती लगे हुए जो आपकी साड़ी को रिच लूक देने में मदद करेंगे।
13. Golden Tassels
इस लटकन कलेक्शन का यह एक ऐसा डिज़ाइन है जिसे किसी भी रंग की साड़ी के संग इस्तेमाल किया जा सकता है। लटकन की लंबाई न ज्यादा लंबी रखी गई है न ही ज्यादा छोटी है, जिसके कारण आपके इसे साड़ी पर लगवाने के बाद आपको इसे पहनने में किसी भी प्रकार की दिक्कत नहीं होगी।
14. Yellow Fabric Tassels
पीले रंग की इस लटकन में फ़ैब्रिक का इस्तेमाल किया हुआ है। कपड़े पर मोर की आकृति को जारी और मोती वर्क से बनाया गया है। आप इसे पीले रंग के साथ और कंट्रास्ट लूक के लिए काले, गुलाबी, लाल, हरे और क्रीम रंग की साड़ी के संग भी प्रयोग कर सकती हैं।
15. Black Tassels
काले रंग की इस लटकन को सुनहरे मोतियों से सजाया गया है। काले और गोल्डन रंग का यह संगम अद्भुत है। इस लटकन को आप गहरे गुलाबी, नारंगी और पीले रंग की साड़ी के संग इस्तेमाल कर सकती हैं।
प्रातिक्रिया दे