Fashion & Lifestyle

येवला पैठनी साड़ियों के मनमोहक नए डिजाइन

महाराष्ट्र के औरंगाबाद जिले में पैठन नाम का एक शहर है, जहां पर मिलने वाली येवला पैठनी साड़ियां पूरे देश भर में लोकप्रिय है। इन खूबरसूरत साड़ियों को हस्त कारीगरों द्वारा तैयार किया जाता है। इन साड़ियों की सबसे खास बात यह है कि ये काफी मुलायम और देखने में चमकदार होती हैं। महाराष्ट्र में नवविवाहित महिलाएं येवला पैठनी साड़ियां पहनना खूब पसंद करती हैं।

येवला पैठनी साड़ियां अपने पारंपरिक डिज़ाइन के लिए जानी जाती हैं। लेकिन वर्तमान में इन साड़ियों के डिजाइन भी आधुनिकता के रंग में रंग चुके हैं। आज हम आपको येवला पैठनी साड़ियों के कुछ खास डिजाइन दिखाएंगे।

1. Yellow Paithani Saree

पूजा, संगीत, मेहंदी और हल्दी जैसे शुभ अवसरों में पहनने के लिए ये साड़ी उपयुक्त रहेगी। पीली रंग की इस खूबसूरत साड़ी में हर तरफ फूलों का आकर्षक डिजाइन बनाया गया है। आप चाहें तो इस साड़ी मिलता-जुलता ब्लाउज बनवाकर भी पहन सकती हैं। इस साड़ी की लंबाई 5.5 मीटर है और इसके साथ 0.8 मीटर का ब्लाउज पीस भी दिया जाएगा।

2. Pink Paithani Saree

गुलाबी रंग की इस साड़ी के आंचल में बना मोर का पैटर्न काफी शानदार है। इस पूरी साड़ी में बड़े-बड़े पोल्का डॉट्स बनाए गए हैं, जो कि आजकल खूब ट्रेंड में हैं। इस साड़ी को हर उम्र की महिलाएं पहन सकती हैं।

3. Wine Paithani Saree

मरून रंग की साड़ी इस में चौड़ा बॉर्डर बनाया गया है, जिससे इसकी सुंदरता काफी बढ़ गई है। इसके बॉर्डर में फ्लोरल वर्क किया गया है। हालांकि आपको पूरी साड़ी बिल्कुल सिंपल नजर आएगी लेकिन इसे पहनने के बाद आप काफी ग्रेसफुल नजर आएंगी।

Available On- www.sacredweaves.com

4. Grape Violet Paithani Saree

गुलाबी के बाद जामुनी ऐसा दूसरा रंग है जिसे महिलाएं पहनना खूब पसंद करती हैं। इसलिए इस कलेक्शन में हमने इस जामुनी साड़ी को भी जोड़ा है। इस खूबसूरत साड़ी में गोल्डन बॉर्डर रखा गया है। साथ ही इसके आँचल में लटकन भी बनाएं गए हैं। वहीं इसके साथ आपको विपरीत रंग का ब्लाउज भी दिया जाएगा, जिसकी लम्बाई 0.8 मीटर है।

5. Sea Green Paithani Silk Saree

ये साड़ी शादी जैसे खास अवसरों के लिए ही तैयार की गई है। इस साड़ी पर की गई कारीगरी और चमक से लोगों की आंखें खुली रह जाएंगी। ऐसे में लोगों को हैरत में डालने के लिए इस साड़ी को अपने वार्डरोब में जरूर शामिल करें।

6. Orange Paithani Saree

पैठनी साड़ियों की खूबसूरती इसके बॉर्डर और पल्लू से आंकी जाती हैं। हमारे इस डिज़ाइन में आपको साड़ी के बॉर्डर में खूबसूरत ज़री वर्क दिखाई देगा। दरअसल, इस बॉर्डर में कमल के फूलों व पत्तियों के डिजाइन बनाए गए हैं, जो कि नाथवाड़ा आर्ट से प्रेरित हैं।

Available On- zaribanaras.com

7. Sky Blue Paithnai Saree

इस नीले रंग की साड़ी के बॉर्डर में किया गया हैवी ज़री वर्क किसी को भी पहली नज़र में पसन्द आ जायेगा। इस गोल्डन बॉर्डर में ज़री का पैच वर्क किया गया है। इस साड़ी में लटकन भी दिए गए हैं, जो कि इसकी शोभा बढ़ा रहें हैं।

8. Royal Blue Paithani Saree

इस साड़ी में आपको महाराष्ट्र की सभ्यता और संस्कृति की झलक देखने को मिलेगी। हमारे इस पूरे कलेक्शन में आपने कई पैठनी साड़ियां देखी, जिनमें फ्लोरल डिज़ाइन बनाए गए थे, लेकिन ये साड़ी थोड़ी हटके है। इस साड़ी का रंग और इसके बॉर्डर का डिज़ाइन इसकी सुंदरता में चार चांद लगा रहा है।

9. Pink And Golden Paithani Saree

येवला पैठनी साड़ियों को ‘सिल्क की रानी’ के नाम से भी जाना जाता है। हमारी इस साड़ी को पहनने के बाद भी आप खुद को किसी रानी से कम नहीँ महसूस करेंगी। ये साड़ी शादियों के सीज़न में पहनने के लिए एकदम उपयुक्त है। और अगर आपकी नई-नई शादी हुई है तो आपको ये साड़ी ज़रूर खरीदनी चाहिए।

Available On- www.karagiri.com

10. Peach Paithani Saree

हरे और गुलाबी रंग के सुंदर संगम के साथ पेश है ये खास साड़ी। इस पूरी साड़ी में आपको एम्ब्रॉयडरी वर्क मिलेगा। इसके अलावा साड़ी के पल्लू को भी बड़ी ही खूबसूरती के साथ सजाया गया है इसके पल्लू में हैवी एम्ब्रॉयडरी के साथ-साथ लटकने भी लगाई गई हैं।

इस साड़ी की खूबसूरती को बरकरार रखने के लिए इसे ड्राई क्लीन करवाएं।

Available On- tyaarindia.com

11. Light Green Paithani Saree

हरी रंग की ये साड़ी उन महिलाओं को खूब पसंद आएगी, जो सिंपल साड़ियां पहनना पसंद करती हैं। ये साड़ी पैठनी बॉर्डर के साथ आती है। साड़ी में आपको थ्रेड वर्क देखने को मिलेगा। इसे आप अलग-अलग रंगों के ब्लाउज के साथ स्टाइल कर सकते हैं।

12. Maroon Paithani Saree

अगर आप प्रकृति प्रेमी हैं तो क्यों न प्रकृति की खूबसूरती को अपनी साड़ी के ज़रिए फ्लॉन्ट किया जाए। इस मरून साड़ी में फूल-पत्तियों और पक्षियों का डिजाइन बनाया गया है। इस खूबसूरत साड़ी के साथ हाई नेकलाइन का ब्लॉउज पीस काफी सुंदर लगेगा।

13. Red Paithani Saree

अगर आप किसी खास अवसर के लिए ज़बरदस्त साड़ी लेना चाहते हैं तो ये आपके लिए बेस्ट चॉइस हो सकती है। इस साड़ी के साथ आपको कॉन्ट्रास्ट ब्लॉउज भी दिया जाएगा जिसे पहनने के बाद आपका लुक बेहतरीन लगेगा।

14. Navy Blue Paithani Saree

अगर आप किसी फैंसी स्टाइल की साड़ी की तलाश में हैं, तो आप इस साड़ी को चुन सकती हैं। नैवी ब्लू कलर की ये साड़ी देखने मे जितनी स्टाइलिश है पहनने में उतनी ही मुलायम और आरामदायक है।

15. Magenta Paithani Saree

खास अवसरों के दौरान इस साड़ी को पहनकर आप किसी अप्सरा से कम नहीं महसूस करेंगी। इस पूरी साड़ी में आकर्षण मीनाकारी वर्क किया गया है। साड़ी के साथ आपको 80 सेंटीमीटर का ब्लाउज पीस भी दिया जाएगा।

Prachi Singh

Recent Posts

चेहरे पर होने वाले छोटे-छोटे पिंपल्स को ठीक करने के घरेलू उपाय

खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…

2 वर्ष ago

मेथी से बनी हुई नाइट एंटी-एजिंग क्रीम – क्रीम एक, फायदे अनेक

मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…

2 वर्ष ago

कुणाल कपूर के अंदाज में बनी लजीज रेसिपी नवरत्न पुलाव रेसिपी

यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…

2 वर्ष ago

सर्दियों के लिए ख़ास चुने हुए डार्क कलर सूट के लेटेस्ट डिज़ाइन

वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…

2 वर्ष ago

सर्दियों में डैंड्रफ की समस्या से बचने के असरदार टिप्स

डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…

2 वर्ष ago

इंस्टेंट ग्लो के लिए टॉप 3 होममेड चावल फेस पैक

हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…

2 वर्ष ago