महाराष्ट्र के औरंगाबाद जिले में पैठन नाम का एक शहर है, जहां पर मिलने वाली येवला पैठनी साड़ियां पूरे देश भर में लोकप्रिय है। इन खूबरसूरत साड़ियों को हस्त कारीगरों द्वारा तैयार किया जाता है। इन साड़ियों की सबसे खास बात यह है कि ये काफी मुलायम और देखने में चमकदार होती हैं। महाराष्ट्र में नवविवाहित महिलाएं येवला पैठनी साड़ियां पहनना खूब पसंद करती हैं।
येवला पैठनी साड़ियां अपने पारंपरिक डिज़ाइन के लिए जानी जाती हैं। लेकिन वर्तमान में इन साड़ियों के डिजाइन भी आधुनिकता के रंग में रंग चुके हैं। आज हम आपको येवला पैठनी साड़ियों के कुछ खास डिजाइन दिखाएंगे।
पूजा, संगीत, मेहंदी और हल्दी जैसे शुभ अवसरों में पहनने के लिए ये साड़ी उपयुक्त रहेगी। पीली रंग की इस खूबसूरत साड़ी में हर तरफ फूलों का आकर्षक डिजाइन बनाया गया है। आप चाहें तो इस साड़ी मिलता-जुलता ब्लाउज बनवाकर भी पहन सकती हैं। इस साड़ी की लंबाई 5.5 मीटर है और इसके साथ 0.8 मीटर का ब्लाउज पीस भी दिया जाएगा।
गुलाबी रंग की इस साड़ी के आंचल में बना मोर का पैटर्न काफी शानदार है। इस पूरी साड़ी में बड़े-बड़े पोल्का डॉट्स बनाए गए हैं, जो कि आजकल खूब ट्रेंड में हैं। इस साड़ी को हर उम्र की महिलाएं पहन सकती हैं।
मरून रंग की साड़ी इस में चौड़ा बॉर्डर बनाया गया है, जिससे इसकी सुंदरता काफी बढ़ गई है। इसके बॉर्डर में फ्लोरल वर्क किया गया है। हालांकि आपको पूरी साड़ी बिल्कुल सिंपल नजर आएगी लेकिन इसे पहनने के बाद आप काफी ग्रेसफुल नजर आएंगी।
गुलाबी के बाद जामुनी ऐसा दूसरा रंग है जिसे महिलाएं पहनना खूब पसंद करती हैं। इसलिए इस कलेक्शन में हमने इस जामुनी साड़ी को भी जोड़ा है। इस खूबसूरत साड़ी में गोल्डन बॉर्डर रखा गया है। साथ ही इसके आँचल में लटकन भी बनाएं गए हैं। वहीं इसके साथ आपको विपरीत रंग का ब्लाउज भी दिया जाएगा, जिसकी लम्बाई 0.8 मीटर है।
ये साड़ी शादी जैसे खास अवसरों के लिए ही तैयार की गई है। इस साड़ी पर की गई कारीगरी और चमक से लोगों की आंखें खुली रह जाएंगी। ऐसे में लोगों को हैरत में डालने के लिए इस साड़ी को अपने वार्डरोब में जरूर शामिल करें।
पैठनी साड़ियों की खूबसूरती इसके बॉर्डर और पल्लू से आंकी जाती हैं। हमारे इस डिज़ाइन में आपको साड़ी के बॉर्डर में खूबसूरत ज़री वर्क दिखाई देगा। दरअसल, इस बॉर्डर में कमल के फूलों व पत्तियों के डिजाइन बनाए गए हैं, जो कि नाथवाड़ा आर्ट से प्रेरित हैं।
इस नीले रंग की साड़ी के बॉर्डर में किया गया हैवी ज़री वर्क किसी को भी पहली नज़र में पसन्द आ जायेगा। इस गोल्डन बॉर्डर में ज़री का पैच वर्क किया गया है। इस साड़ी में लटकन भी दिए गए हैं, जो कि इसकी शोभा बढ़ा रहें हैं।
इस साड़ी में आपको महाराष्ट्र की सभ्यता और संस्कृति की झलक देखने को मिलेगी। हमारे इस पूरे कलेक्शन में आपने कई पैठनी साड़ियां देखी, जिनमें फ्लोरल डिज़ाइन बनाए गए थे, लेकिन ये साड़ी थोड़ी हटके है। इस साड़ी का रंग और इसके बॉर्डर का डिज़ाइन इसकी सुंदरता में चार चांद लगा रहा है।
येवला पैठनी साड़ियों को ‘सिल्क की रानी’ के नाम से भी जाना जाता है। हमारी इस साड़ी को पहनने के बाद भी आप खुद को किसी रानी से कम नहीँ महसूस करेंगी। ये साड़ी शादियों के सीज़न में पहनने के लिए एकदम उपयुक्त है। और अगर आपकी नई-नई शादी हुई है तो आपको ये साड़ी ज़रूर खरीदनी चाहिए।
हरे और गुलाबी रंग के सुंदर संगम के साथ पेश है ये खास साड़ी। इस पूरी साड़ी में आपको एम्ब्रॉयडरी वर्क मिलेगा। इसके अलावा साड़ी के पल्लू को भी बड़ी ही खूबसूरती के साथ सजाया गया है इसके पल्लू में हैवी एम्ब्रॉयडरी के साथ-साथ लटकने भी लगाई गई हैं।
इस साड़ी की खूबसूरती को बरकरार रखने के लिए इसे ड्राई क्लीन करवाएं।
हरी रंग की ये साड़ी उन महिलाओं को खूब पसंद आएगी, जो सिंपल साड़ियां पहनना पसंद करती हैं। ये साड़ी पैठनी बॉर्डर के साथ आती है। साड़ी में आपको थ्रेड वर्क देखने को मिलेगा। इसे आप अलग-अलग रंगों के ब्लाउज के साथ स्टाइल कर सकते हैं।
अगर आप प्रकृति प्रेमी हैं तो क्यों न प्रकृति की खूबसूरती को अपनी साड़ी के ज़रिए फ्लॉन्ट किया जाए। इस मरून साड़ी में फूल-पत्तियों और पक्षियों का डिजाइन बनाया गया है। इस खूबसूरत साड़ी के साथ हाई नेकलाइन का ब्लॉउज पीस काफी सुंदर लगेगा।
अगर आप किसी खास अवसर के लिए ज़बरदस्त साड़ी लेना चाहते हैं तो ये आपके लिए बेस्ट चॉइस हो सकती है। इस साड़ी के साथ आपको कॉन्ट्रास्ट ब्लॉउज भी दिया जाएगा जिसे पहनने के बाद आपका लुक बेहतरीन लगेगा।
अगर आप किसी फैंसी स्टाइल की साड़ी की तलाश में हैं, तो आप इस साड़ी को चुन सकती हैं। नैवी ब्लू कलर की ये साड़ी देखने मे जितनी स्टाइलिश है पहनने में उतनी ही मुलायम और आरामदायक है।
खास अवसरों के दौरान इस साड़ी को पहनकर आप किसी अप्सरा से कम नहीं महसूस करेंगी। इस पूरी साड़ी में आकर्षण मीनाकारी वर्क किया गया है। साड़ी के साथ आपको 80 सेंटीमीटर का ब्लाउज पीस भी दिया जाएगा।
खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…
मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…
यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…
वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…
डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…
हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…