Fashion & Lifestyle

यू नेक में देखिए लाजवाब ब्लाउज़ डिज़ाइन

ब्लाउज़ का नामकरण या तो उसके डिज़ाइन को देखकर होता है, या तो उसके फ़ैब्रिक को देखकर या फिर उसकी नेकलाइन को देखकर। आज हम जिस ब्लाउज़ की बात करने जा रहे हैं उसका नामकरण उसके नेकलाइन के अनुसार किया गया है। अंग्रेजी के यू अक्षर से प्रेरणा लेकर इस ब्लाउज़ का नेकलाइन बनाया हुआ है। इसमें गले की गहराई को थोड़ा अधिक रख कर चौड़ाई को थोड़ा कम रखा जाता है। इस तरह के ब्लाउज़ डेली वियर और पार्टी वियर दोनों तरह से उपयोग किए जा सकते हैं।

तो आईए फिर देखते हैं यू नेक स्टाइल ब्लाउज़ के कुछ शानदार और स्टाइलिश डिज़ाइन।

1. Ice Blue U Neck Blouse

हल्के नीले रंग के ब्लाउज़ को यू नेक लाइन में बनाकर गुलाबी रंग की पाइपिंग से सुंदर बनाया गया है। आस्तीन के जगह फ्रील लग जाने से ये डिज़ाइन और अधिक स्टाइलिश दिखाई देता है। आप इस तरह के ब्लाउज़ को अपने किसी स्पेशल पार्टी के लिए बनवा सकती हैं।

2. U + V Neck Blouse Design

यामी गौतम द्वारा पहना गया यह स्टाइलिश ब्लाउज़ उन महिलाओं के लिए पर्फेक्ट है जिन्हें बोल्ड लूक वाले ब्लाउज़ पहनने का शौक होता है। इस ब्लाउज़ में आपको सिर्फ यू नेकलाइन ही नहीं वी नेकलाइन का भी प्रयोग हुआ है।

3. Orange Brocade U neck Blouse

नारंगी रंग के ब्रोकेड ब्लाउज़ का ये डिज़ाइन बेहद ही मनमोहक है। इसके आस्तीन को शॉर्ट लेंथ में रखकर पफ स्लीव बना हुआ है। आस्तीन के अंत में बेहद ही सुंदर कारीगरी वाली बॉर्डर बनाई गई है।

4. Red U Neck Blouse

लाल रंग की साड़ी के संग यह यू नेक लाइन में बना हुआ ये वेल्वेट ब्लाउज़ आपको रॉयल लूक देगा। ब्लाउज़ के नेकलाइन के आस पास गोल्डन कारीगरी की हुई है। उसी तरह आस्तीन की बॉर्डर को भी सजाया गया है।

5. Multicolor U Neck Blouse

अगर आप किसी ऐसे ब्लाउज़ की तलाश में जो आपकी हर रंग की साड़ी के संग सुंदर दिखाई दें तो आपको यह ब्लाउज़ आँख बंद कर चुन लेना चाहिए। इसमें आपको इंद्रधनुष के विभिन्न रंग दिखाई देंगे।

6. Rust Orange U Neck Blouse

नारंगी रंग का यह शेड इस वक़्त ट्रेंडिंग है। इस तरह के ब्लाउज़ को आप गहरे रंग की साड़ी के संग पहन सकती हैं। कॉटन की साड़ियों के संग इस तरह का ब्लाउज़ अत्यंत ही खूबसूरत दिखाई देता है।

7. Gold Foil Printed Blouse Design

काले रंग के बाद गोल्डन रंग के ब्लाउज़ को भी आप लगभग हर साड़ी के संग पहन सकती हैं। इस ब्लाउज़ में आपको आस्तीन और नेक लाइन पर फ्रील लगा हुआ है। ज्यादा स्टाइलिश दिखाई देना हो तो बेल्ट का भी प्रयोग करें।

8. Puff Sleeves Designer U Neck Blouse

काले और मरून रंग के मिश्रण से इस ब्लाउज़ को डिज़ाइन किया गया है। काले रंग पर सुनहरे बूटी वर्क से इस ब्लाउज़ की शान दो गुना हो गई है। आप चाहें तो अपनी साड़ी के रंग के अनुसार ब्लाउज़ के आस्तीन के रंग को बदल सकती हैं।

9. Black And Gold U Neck Blouse Design

काले रंग में बना हुआ यह सुंदर ब्रोकेड ब्लाउज़ किसी को भी पहली नजर में ही पसंद आ जाएगा। इस तरह का ब्लाउज़ आपकी अलमारी में अवशय ही होना चाहिए। जिससे जब आपको अपनी साड़ी के संग कोई भी ब्लाउज़ मैच नहीं मिल रहा हो तो आप इस ब्लाउज़ को पहन सकें।

10. Maroon Sequin Work Blouse

सिक्वीन वर्क वाले ब्लाउज़ ओर्गेंजा साड़ी या फिर प्री-स्टिच साड़ी के संग कमाल के दिखाई देते हैं। अगर आप ये चाहती हैं कि पार्टी में सबकी नजरें सिर्फ आपके और ही टिकी रहें तो आपको कुछ इस तरह का ब्लाउज़ पहनना चाहिए।

11. Blue U Neck Blouse

सेमी ट्रांसपेरेंट फ़ैब्रिक से बने हुए इस ब्लाउज़ को एक बार देखने के बाद कोई इसे पहनने से मना कर नहीं नहीं सकता है। क्योंकि इसका न सिर्फ नेकलाइन बल्कि आस्तीन डिज़ाइन भी बेहद ही सुंदर है।

12. Golden U Neck Blouse With Designer Sleeves

गोल्डन रंग का ये प्यारा सा ब्लाउज़ हाफ स्लीव में बनाया गया है। ब्लाउज़ की न सिर्फ नेकलाइन बल्कि ब्लाउज़ के अंत में भी सुंदर कारीगरी की हुई है। रेशमी साड़ी के संग इस ब्लाउज़ की सुंदरता और अधिक हो जाएगी।

13. Blue Floral Embroidered U Neck Blouse

गहरे नीले रंग में बने हुए इस ब्लाउज़ की चमक के कारण आपकी साड़ी की शोभा दुगनी होने वाली है। ट्रेडीशनल लूक के लिए आप इस तरह के ब्लाउज़ का सहारा ले सकती हैं। इस ब्लाउज़ के नेक पर शानदार फूलों की कारीगरी की हुई है जिसके कारण अगर आप नेकलेस न भी पहने तो आपका लूक जबरदस्त ही दिखाई देगा।

14. Golden Blouse With Brocade Sleeves

प्लेन गोल्डन फ़ैब्रिक के संग फ्लोरल ब्रोकेड आस्तीन गज़ब का लूक दे रही है। पिंक, गोल्डन, क्रीम और ऑफ व्हाइट रंग की साड़ियों के संग आप इस ब्लाउज़ को बिना सोचे पहन सकती हैं। गले में इस तरह की लंबी माला पहनकर आप लूक को कंप्लीट कीजिए।

15. Red Silk U neck Blouse

लाल रंग के फ़ैब्रिक में यू नेकलाइन का यह सुंदर ब्लाउज़ किसी भी सिम्पल साड़ी को डिज़ाइनर लूक दे सकता है। ट्यूलिप आस्तीन आपको एक फ्रेश लूक देने में मदद करेगी। लाल रंग के संग गोल्डन रंग की पाइपिंग बेहद ही सुंदर लूक दे रही है।

नंदिनी मुखर्जी

Recent Posts

चेहरे पर होने वाले छोटे-छोटे पिंपल्स को ठीक करने के घरेलू उपाय

खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…

2 वर्ष ago

मेथी से बनी हुई नाइट एंटी-एजिंग क्रीम – क्रीम एक, फायदे अनेक

मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…

2 वर्ष ago

कुणाल कपूर के अंदाज में बनी लजीज रेसिपी नवरत्न पुलाव रेसिपी

यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…

2 वर्ष ago

सर्दियों के लिए ख़ास चुने हुए डार्क कलर सूट के लेटेस्ट डिज़ाइन

वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…

2 वर्ष ago

सर्दियों में डैंड्रफ की समस्या से बचने के असरदार टिप्स

डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…

2 वर्ष ago

इंस्टेंट ग्लो के लिए टॉप 3 होममेड चावल फेस पैक

हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…

2 वर्ष ago