ब्लाउज़ का नामकरण या तो उसके डिज़ाइन को देखकर होता है, या तो उसके फ़ैब्रिक को देखकर या फिर उसकी नेकलाइन को देखकर। आज हम जिस ब्लाउज़ की बात करने जा रहे हैं उसका नामकरण उसके नेकलाइन के अनुसार किया गया है। अंग्रेजी के यू अक्षर से प्रेरणा लेकर इस ब्लाउज़ का नेकलाइन बनाया हुआ है। इसमें गले की गहराई को थोड़ा अधिक रख कर चौड़ाई को थोड़ा कम रखा जाता है। इस तरह के ब्लाउज़ डेली वियर और पार्टी वियर दोनों तरह से उपयोग किए जा सकते हैं।
तो आईए फिर देखते हैं यू नेक स्टाइल ब्लाउज़ के कुछ शानदार और स्टाइलिश डिज़ाइन।
हल्के नीले रंग के ब्लाउज़ को यू नेक लाइन में बनाकर गुलाबी रंग की पाइपिंग से सुंदर बनाया गया है। आस्तीन के जगह फ्रील लग जाने से ये डिज़ाइन और अधिक स्टाइलिश दिखाई देता है। आप इस तरह के ब्लाउज़ को अपने किसी स्पेशल पार्टी के लिए बनवा सकती हैं।
यामी गौतम द्वारा पहना गया यह स्टाइलिश ब्लाउज़ उन महिलाओं के लिए पर्फेक्ट है जिन्हें बोल्ड लूक वाले ब्लाउज़ पहनने का शौक होता है। इस ब्लाउज़ में आपको सिर्फ यू नेकलाइन ही नहीं वी नेकलाइन का भी प्रयोग हुआ है।
नारंगी रंग के ब्रोकेड ब्लाउज़ का ये डिज़ाइन बेहद ही मनमोहक है। इसके आस्तीन को शॉर्ट लेंथ में रखकर पफ स्लीव बना हुआ है। आस्तीन के अंत में बेहद ही सुंदर कारीगरी वाली बॉर्डर बनाई गई है।
लाल रंग की साड़ी के संग यह यू नेक लाइन में बना हुआ ये वेल्वेट ब्लाउज़ आपको रॉयल लूक देगा। ब्लाउज़ के नेकलाइन के आस पास गोल्डन कारीगरी की हुई है। उसी तरह आस्तीन की बॉर्डर को भी सजाया गया है।
अगर आप किसी ऐसे ब्लाउज़ की तलाश में जो आपकी हर रंग की साड़ी के संग सुंदर दिखाई दें तो आपको यह ब्लाउज़ आँख बंद कर चुन लेना चाहिए। इसमें आपको इंद्रधनुष के विभिन्न रंग दिखाई देंगे।
नारंगी रंग का यह शेड इस वक़्त ट्रेंडिंग है। इस तरह के ब्लाउज़ को आप गहरे रंग की साड़ी के संग पहन सकती हैं। कॉटन की साड़ियों के संग इस तरह का ब्लाउज़ अत्यंत ही खूबसूरत दिखाई देता है।
काले रंग के बाद गोल्डन रंग के ब्लाउज़ को भी आप लगभग हर साड़ी के संग पहन सकती हैं। इस ब्लाउज़ में आपको आस्तीन और नेक लाइन पर फ्रील लगा हुआ है। ज्यादा स्टाइलिश दिखाई देना हो तो बेल्ट का भी प्रयोग करें।
काले और मरून रंग के मिश्रण से इस ब्लाउज़ को डिज़ाइन किया गया है। काले रंग पर सुनहरे बूटी वर्क से इस ब्लाउज़ की शान दो गुना हो गई है। आप चाहें तो अपनी साड़ी के रंग के अनुसार ब्लाउज़ के आस्तीन के रंग को बदल सकती हैं।
काले रंग में बना हुआ यह सुंदर ब्रोकेड ब्लाउज़ किसी को भी पहली नजर में ही पसंद आ जाएगा। इस तरह का ब्लाउज़ आपकी अलमारी में अवशय ही होना चाहिए। जिससे जब आपको अपनी साड़ी के संग कोई भी ब्लाउज़ मैच नहीं मिल रहा हो तो आप इस ब्लाउज़ को पहन सकें।
सिक्वीन वर्क वाले ब्लाउज़ ओर्गेंजा साड़ी या फिर प्री-स्टिच साड़ी के संग कमाल के दिखाई देते हैं। अगर आप ये चाहती हैं कि पार्टी में सबकी नजरें सिर्फ आपके और ही टिकी रहें तो आपको कुछ इस तरह का ब्लाउज़ पहनना चाहिए।
सेमी ट्रांसपेरेंट फ़ैब्रिक से बने हुए इस ब्लाउज़ को एक बार देखने के बाद कोई इसे पहनने से मना कर नहीं नहीं सकता है। क्योंकि इसका न सिर्फ नेकलाइन बल्कि आस्तीन डिज़ाइन भी बेहद ही सुंदर है।
गोल्डन रंग का ये प्यारा सा ब्लाउज़ हाफ स्लीव में बनाया गया है। ब्लाउज़ की न सिर्फ नेकलाइन बल्कि ब्लाउज़ के अंत में भी सुंदर कारीगरी की हुई है। रेशमी साड़ी के संग इस ब्लाउज़ की सुंदरता और अधिक हो जाएगी।
गहरे नीले रंग में बने हुए इस ब्लाउज़ की चमक के कारण आपकी साड़ी की शोभा दुगनी होने वाली है। ट्रेडीशनल लूक के लिए आप इस तरह के ब्लाउज़ का सहारा ले सकती हैं। इस ब्लाउज़ के नेक पर शानदार फूलों की कारीगरी की हुई है जिसके कारण अगर आप नेकलेस न भी पहने तो आपका लूक जबरदस्त ही दिखाई देगा।
प्लेन गोल्डन फ़ैब्रिक के संग फ्लोरल ब्रोकेड आस्तीन गज़ब का लूक दे रही है। पिंक, गोल्डन, क्रीम और ऑफ व्हाइट रंग की साड़ियों के संग आप इस ब्लाउज़ को बिना सोचे पहन सकती हैं। गले में इस तरह की लंबी माला पहनकर आप लूक को कंप्लीट कीजिए।
लाल रंग के फ़ैब्रिक में यू नेकलाइन का यह सुंदर ब्लाउज़ किसी भी सिम्पल साड़ी को डिज़ाइनर लूक दे सकता है। ट्यूलिप आस्तीन आपको एक फ्रेश लूक देने में मदद करेगी। लाल रंग के संग गोल्डन रंग की पाइपिंग बेहद ही सुंदर लूक दे रही है।
खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…
मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…
यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…
वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…
डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…
हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…