साड़ी को आधुनिक स्टाइल देने के लिए और अट्रैक्टिव बनाने के लिए ब्लाउज काफी महत्वपूर्ण होता है। ब्लाउज से आप अपने लुक को गॉर्जियस, स्टाइलिश और ब्यूटीफुल बना सकती हैं। अगर आप खुद को मॉडर्न दिखाना चाहती है तो इसके लिए आपको वी नेक स्टाइल में ब्लाउज बनवाना चाहिए।
पर यदि आपको समझ नहीं आ रहा कि आप कौन सा डिजाइन अपने लिए चुनें तो हमारे आज के इस आर्टिकल को पढ़ें। इसमें हम आपको बेहद आकर्षक स्टाइल के वी नेक ब्लाउज डिज़ाइन दिखाएंगे।
वी नेक स्टाइल में बना हुआ यह पीच कलर का ब्लाउज रॉ सिल्क फैब्रिक से बनाया गया है। इसकी खूबसूरत ब्रॉड वी नेक पर जरदोजी से एंब्रॉयडरी की गई है। इस ब्लाउज की स्लीव्स शार्ट हैं जिन पर सुंदर कारीगरी की हुई है। इसके फ्रंट में हुक लगे हुए हैं जो इसे और भी मॉडर्न लुक दे रहे हैं।
फ्रिल स्लीव्स वाला यह वी नेक ब्लाउज काफी यूनीक है। इस ब्लाउज को बेहद आकर्षक बनातीं हैं इसकी फ्रिल स्लीव्स। इसकी वी नेक पर गोल्डन डिटेलिंग है। यह स्टाइलिश ब्लाउज स्कर्ट, लहंगे और साड़ी के संग काफी आकर्षक लगता है।
वेल्वेट फैब्रिक से बना हुआ यह वी नेक ब्लाउज भी काफी आधुनिक स्टाइल में डिजाइन किया गया है। ब्लाउज पर गोल्डन प्रिंट है जो इसे और भी मॉडर्न लुक दे रहा है। ब्लाउज के वी नेक पर भी गोल्डन फ्लावर्स बने हुए हैं। इसकी स्लीव्स छोटी हैं जिन पर नीचे की तरफ गोल्डन लेस लगी हुई है। इसके साथ आप अगर गोल्डन ईयररिंग या झुमके पहनेंगी तो आप बहुत प्रीटि लगेंगीं।
कॉलर वी नेक वाला यह ब्लाउज भी बेहद ट्रेडिशनल और सुंदर है। इस ब्लाउज पर गोल्डन कढ़ाई की गई है और फ्रंट में कपड़े के बटन लगे हुए हैं। इस ब्लाउज की स्लीव्स फुल रखीं गईं हैं और नीचे की तरफ फ्रिल वाली छोटी सी लेस लगी हुई है। लहंगे या फिर साड़ी के साथ यह ब्लाउज बहुत ज्यादा जंचेगा।
येलो कलर का यह वी नेक ब्लाउज डिजाइनर होने के साथ-साथ स्टाइलिश भी है। इस पूरे ब्लाउज पर स्टोन वर्क से डिजाइनिंग की गई है। ब्लाउज के वी नेक पर भी बहुत नाजुक और सुंदर डिटेलिंग है। लेकिन इस ब्लाउज की खासियत है इसकी डबल बेल स्लीव्स। इस तरह के ब्लाउज को आप दिन के समय किसी पार्टी पर जाने के लिए पहन सकती हैं।
यदि आप किसी सुंदर और स्टाइलिश फूलों वाले ब्लाउज को ढूंढ रही है तो आप इस फ्लोरल वी नेक ब्लाउज को देखें। इस ब्लाउज पर कई रंगों के फूल बने हुए हैं। इन फूलों पर सितारों, मोतियों और स्टोन से डिजाइन बनाया गया है। ब्लाउज का जो वी नेक है उस पर सुनहरे और सफेद रंग की लेस से डिटेलिंग है। गले पर लगी हुई बेल को अंगरखा स्टाइल में लगाया गया है जिससे यह ब्लाउज और भी ज्यादा अट्रैक्टिक बन गया है।
ऑर्गेनजा फैब्रिक से बना हुआ यह पर्पल वी नेक ब्लाउज बेहद स्टाइलिश है। इसकी वी नेक और स्लीव्स पर सुंदर सी लेस लगी हुई है। इसकी आस्तीनें हाफ है जो कि पफ्ड डिजाइन में बनीं हैं। ब्लाउज की बैक साइड पर की-होल पैटर्न बना हुआ है। इसके ऊपर धागे से फूल बनाए गए हैं। यह ब्लाउज साड़ी के अलावा आप लहंगे पर भी कैरी कर सकती हैं।
मैरून कलर का यह ब्लाउज स्मार्ट डिजाइन में बनाया गया है। वी नेक के इस ब्लाउज पर धागे से जाल बनाया गया है फिर उसके ऊपर फ्लोरल एंब्रॉयडरी है। मैरून रंग के संग यह सभी फूल बेहद जंच रहे हैं। इसकी स्लीव्स काफी आधुनिक स्टाइल की है जिसकी वजह से आप इसे पहन कर बहुत ही ज्यादा गॉर्जियस लग सकती हैं।
वी नेक का यह शानदार ब्लाउज वेलवेट मेटेरियल से बना हुआ है। यह ब्लाउज पहनने में काफी कंफर्टेबल है क्योंकि इसको बहुत ही सॉफ्ट और अच्छी क्वालिटी की वेलवेट से बनाया है। इसकी हाफ स्लीव्स हैं जिन पर गोल्डन वर्क है। इस ब्लाउज के संग यदि आप झुमकियां मैच करती हैं तो आपका लुक चार गुना सुंदर हो जाएगा ।
मिंट ग्रीन कलर का यह वी नेक ब्लाउज अत्यधिक आकर्षक है। इस ब्लाउज पर बेहद चमकीली डिटेलिंग की गई है जिसकी वजह से यह और भी ज्यादा मॉडर्न और स्टाइलिश दिखता है। इस ब्लाउज को आप लहंगे, साड़ी और शरारा के साथ पहन सकतीं हैं। किसी भी संगीत या पार्टी में पहनने के लिए यह एक अच्छी चॉइस है।
यह वी नेक ब्लाउज बेहद ट्रेडिशनल स्टाइल में बनाया गया है। इसकी लेंथ लंबी रखी गई है जिसकी वजह से यह काफी क्लासी लुक देता है। इस ब्लाउज की स्लीव्स पर फूल हैं जो इसे और भी ज्यादा पारंपरिक स्टाइल दे रही हैं। डार्क ग्रीन कलर के इस ब्लाउज के साथ आप गोल्डन ज्वेलरी पहन सकती हैं।
हैंड वूवन चंदेरी कॉटन सिल्क का यह वी नेक ब्लाउज रूबी रेड कलर का है। इस ब्लाउज की वी नेक पर छोटे-छोटे सफेद रंग के मोतियों से डिटेलिंग की गई है। ब्लाउज की स्लीव्स शार्ट हैं जिन पर भी काफी सुंदर कारीगरी है। इसकी बैक साइड पर डोरी है जिस पर बहुत ही ज्यादा प्यारे प्यारे टसल लगें हैं।
नेवी ब्लू रंग का यह वी नेक ब्लाउज ऐसी महिलाओं को जरूर पसंद आएगा जिनको सीक्वेंस वर्क पसंद होता है। ब्लाउज के ऊपर सितारों से डिजाइन बनाया गया है जो देखने में काफी अच्छा लग रहा है। गोल्डन सितारों से सजे इस ब्लाउज को आप रात के टाइम पार्टी में जाने के लिए पहन सकती हैं।
गोटा वर्क से सजे हुए इस ब्लाउज को हैंड वूवन चंदेरी से बनाया गया है। फ्यूशिया कलर के इस ब्लाउज पर गोल्डन गोटे का पैटर्न बना हुआ है। इसकी शॉर्ट स्लीव्स हैं जिन पर सुंदर डिटेलिंग है। ब्लाउज के पीछे की तरफ डोरी लगी हुई है और हुक लगे हुए हैं। इस ब्लाउज को प्लेन बनारसी साड़ी के साथ भी मैच किया जा सकता है।
शादी और पार्टी के समय पर यह प्रीटि वी नेक ब्लाउज अनदेखा नहीं किया जा सकता। यह ब्लाउज थ्रेड वर्क से सजाया गया है। इसकी स्लीव्स नेट फैब्रिक में बेल स्टाइल में बनाई गई हैं। बेल स्लीव्स पर छोटे-छोटे वाइट कलर के स्टोन भी लगे हुए हैं जिनकी वजह से यह और भी ज्यादा ब्यूटीफुल लग रही हैं। शिल्पा शेट्टी जैसी जानी मानी स्टार और फैशन एक्सपर्ट ने भी इस ब्लाउज को पहना है। इसी बात से आप यह अंदाजा लगा सकतीं हैं कि मॉडर्न लुक का यह ब्लाउज कितना ज्यादा ट्रेंड में है।
खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…
मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…
यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…
वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…
डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…
हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…