साड़ी को आधुनिक स्टाइल देने के लिए और अट्रैक्टिव बनाने के लिए ब्लाउज काफी महत्वपूर्ण होता है। ब्लाउज से आप अपने लुक को गॉर्जियस, स्टाइलिश और ब्यूटीफुल बना सकती हैं। अगर आप खुद को मॉडर्न दिखाना चाहती है तो इसके लिए आपको वी नेक स्टाइल में ब्लाउज बनवाना चाहिए।
पर यदि आपको समझ नहीं आ रहा कि आप कौन सा डिजाइन अपने लिए चुनें तो हमारे आज के इस आर्टिकल को पढ़ें। इसमें हम आपको बेहद आकर्षक स्टाइल के वी नेक ब्लाउज डिज़ाइन दिखाएंगे।
1. Peach V Neck Blouse
वी नेक स्टाइल में बना हुआ यह पीच कलर का ब्लाउज रॉ सिल्क फैब्रिक से बनाया गया है। इसकी खूबसूरत ब्रॉड वी नेक पर जरदोजी से एंब्रॉयडरी की गई है। इस ब्लाउज की स्लीव्स शार्ट हैं जिन पर सुंदर कारीगरी की हुई है। इसके फ्रंट में हुक लगे हुए हैं जो इसे और भी मॉडर्न लुक दे रहे हैं।

2. Frill Sleeves V Neck Blouse
फ्रिल स्लीव्स वाला यह वी नेक ब्लाउज काफी यूनीक है। इस ब्लाउज को बेहद आकर्षक बनातीं हैं इसकी फ्रिल स्लीव्स। इसकी वी नेक पर गोल्डन डिटेलिंग है। यह स्टाइलिश ब्लाउज स्कर्ट, लहंगे और साड़ी के संग काफी आकर्षक लगता है।

3. Velvet V Neck Blouse
वेल्वेट फैब्रिक से बना हुआ यह वी नेक ब्लाउज भी काफी आधुनिक स्टाइल में डिजाइन किया गया है। ब्लाउज पर गोल्डन प्रिंट है जो इसे और भी मॉडर्न लुक दे रहा है। ब्लाउज के वी नेक पर भी गोल्डन फ्लावर्स बने हुए हैं। इसकी स्लीव्स छोटी हैं जिन पर नीचे की तरफ गोल्डन लेस लगी हुई है। इसके साथ आप अगर गोल्डन ईयररिंग या झुमके पहनेंगी तो आप बहुत प्रीटि लगेंगीं।

4. Collar V Neck Blouse
कॉलर वी नेक वाला यह ब्लाउज भी बेहद ट्रेडिशनल और सुंदर है। इस ब्लाउज पर गोल्डन कढ़ाई की गई है और फ्रंट में कपड़े के बटन लगे हुए हैं। इस ब्लाउज की स्लीव्स फुल रखीं गईं हैं और नीचे की तरफ फ्रिल वाली छोटी सी लेस लगी हुई है। लहंगे या फिर साड़ी के साथ यह ब्लाउज बहुत ज्यादा जंचेगा।

5. Yellow V Neck Blouse
येलो कलर का यह वी नेक ब्लाउज डिजाइनर होने के साथ-साथ स्टाइलिश भी है। इस पूरे ब्लाउज पर स्टोन वर्क से डिजाइनिंग की गई है। ब्लाउज के वी नेक पर भी बहुत नाजुक और सुंदर डिटेलिंग है। लेकिन इस ब्लाउज की खासियत है इसकी डबल बेल स्लीव्स। इस तरह के ब्लाउज को आप दिन के समय किसी पार्टी पर जाने के लिए पहन सकती हैं।

6. Floral V Neck Blouse
यदि आप किसी सुंदर और स्टाइलिश फूलों वाले ब्लाउज को ढूंढ रही है तो आप इस फ्लोरल वी नेक ब्लाउज को देखें। इस ब्लाउज पर कई रंगों के फूल बने हुए हैं। इन फूलों पर सितारों, मोतियों और स्टोन से डिजाइन बनाया गया है। ब्लाउज का जो वी नेक है उस पर सुनहरे और सफेद रंग की लेस से डिटेलिंग है। गले पर लगी हुई बेल को अंगरखा स्टाइल में लगाया गया है जिससे यह ब्लाउज और भी ज्यादा अट्रैक्टिक बन गया है।

7. Purple Organza V Neck Blouse
ऑर्गेनजा फैब्रिक से बना हुआ यह पर्पल वी नेक ब्लाउज बेहद स्टाइलिश है। इसकी वी नेक और स्लीव्स पर सुंदर सी लेस लगी हुई है। इसकी आस्तीनें हाफ है जो कि पफ्ड डिजाइन में बनीं हैं। ब्लाउज की बैक साइड पर की-होल पैटर्न बना हुआ है। इसके ऊपर धागे से फूल बनाए गए हैं। यह ब्लाउज साड़ी के अलावा आप लहंगे पर भी कैरी कर सकती हैं।

8. Maroon V Neck Blouse
मैरून कलर का यह ब्लाउज स्मार्ट डिजाइन में बनाया गया है। वी नेक के इस ब्लाउज पर धागे से जाल बनाया गया है फिर उसके ऊपर फ्लोरल एंब्रॉयडरी है। मैरून रंग के संग यह सभी फूल बेहद जंच रहे हैं। इसकी स्लीव्स काफी आधुनिक स्टाइल की है जिसकी वजह से आप इसे पहन कर बहुत ही ज्यादा गॉर्जियस लग सकती हैं।

9. V Neck Velvet Blouse
वी नेक का यह शानदार ब्लाउज वेलवेट मेटेरियल से बना हुआ है। यह ब्लाउज पहनने में काफी कंफर्टेबल है क्योंकि इसको बहुत ही सॉफ्ट और अच्छी क्वालिटी की वेलवेट से बनाया है। इसकी हाफ स्लीव्स हैं जिन पर गोल्डन वर्क है। इस ब्लाउज के संग यदि आप झुमकियां मैच करती हैं तो आपका लुक चार गुना सुंदर हो जाएगा ।

10. Mint Green V Neck Blouse
मिंट ग्रीन कलर का यह वी नेक ब्लाउज अत्यधिक आकर्षक है। इस ब्लाउज पर बेहद चमकीली डिटेलिंग की गई है जिसकी वजह से यह और भी ज्यादा मॉडर्न और स्टाइलिश दिखता है। इस ब्लाउज को आप लहंगे, साड़ी और शरारा के साथ पहन सकतीं हैं। किसी भी संगीत या पार्टी में पहनने के लिए यह एक अच्छी चॉइस है।

11. Long Length V Neck Blouse
यह वी नेक ब्लाउज बेहद ट्रेडिशनल स्टाइल में बनाया गया है। इसकी लेंथ लंबी रखी गई है जिसकी वजह से यह काफी क्लासी लुक देता है। इस ब्लाउज की स्लीव्स पर फूल हैं जो इसे और भी ज्यादा पारंपरिक स्टाइल दे रही हैं। डार्क ग्रीन कलर के इस ब्लाउज के साथ आप गोल्डन ज्वेलरी पहन सकती हैं।

12. Handwoven V Neck Blouse
हैंड वूवन चंदेरी कॉटन सिल्क का यह वी नेक ब्लाउज रूबी रेड कलर का है। इस ब्लाउज की वी नेक पर छोटे-छोटे सफेद रंग के मोतियों से डिटेलिंग की गई है। ब्लाउज की स्लीव्स शार्ट हैं जिन पर भी काफी सुंदर कारीगरी है। इसकी बैक साइड पर डोरी है जिस पर बहुत ही ज्यादा प्यारे प्यारे टसल लगें हैं।

13. V Neck Sequin Blouse
नेवी ब्लू रंग का यह वी नेक ब्लाउज ऐसी महिलाओं को जरूर पसंद आएगा जिनको सीक्वेंस वर्क पसंद होता है। ब्लाउज के ऊपर सितारों से डिजाइन बनाया गया है जो देखने में काफी अच्छा लग रहा है। गोल्डन सितारों से सजे इस ब्लाउज को आप रात के टाइम पार्टी में जाने के लिए पहन सकती हैं।

14. Gota Work V Neck Blouse
गोटा वर्क से सजे हुए इस ब्लाउज को हैंड वूवन चंदेरी से बनाया गया है। फ्यूशिया कलर के इस ब्लाउज पर गोल्डन गोटे का पैटर्न बना हुआ है। इसकी शॉर्ट स्लीव्स हैं जिन पर सुंदर डिटेलिंग है। ब्लाउज के पीछे की तरफ डोरी लगी हुई है और हुक लगे हुए हैं। इस ब्लाउज को प्लेन बनारसी साड़ी के साथ भी मैच किया जा सकता है।

15. Shilpa Shetty In V Neck Blouse
शादी और पार्टी के समय पर यह प्रीटि वी नेक ब्लाउज अनदेखा नहीं किया जा सकता। यह ब्लाउज थ्रेड वर्क से सजाया गया है। इसकी स्लीव्स नेट फैब्रिक में बेल स्टाइल में बनाई गई हैं। बेल स्लीव्स पर छोटे-छोटे वाइट कलर के स्टोन भी लगे हुए हैं जिनकी वजह से यह और भी ज्यादा ब्यूटीफुल लग रही हैं। शिल्पा शेट्टी जैसी जानी मानी स्टार और फैशन एक्सपर्ट ने भी इस ब्लाउज को पहना है। इसी बात से आप यह अंदाजा लगा सकतीं हैं कि मॉडर्न लुक का यह ब्लाउज कितना ज्यादा ट्रेंड में है।

प्रातिक्रिया दे