Fashion & Lifestyle

इंडो वेस्टर्न ड्रेस के दिलकश डिज़ाइन

किसी भी खास अवसर में हमेशा से नए कपड़े पहनने की परंपरा बरकरार है। शादी, पार्टी या फंक्शन हो या फिर कोई त्यौहार हो, आजकल हर कोई भीड़ से अलग दिखने की होड़ में लगा हुआ। कुछ महिलाओं को पारंपरिक परिधान पहनना पसंद होता है, तो कुछ को वेस्टर्न ड्रेसेस से खास लगाव होता है। हालांकि परिधानों को लेकर सबकी अपनी-अपनी पसंद। होती है।

इन सब में कई महिलाएं इंडो-वेस्टर्न ड्रेसेस पहनना पसंद करती हैं, क्योंकि इस तरह की ड्रेसेस जहां आपको पारंपरिक लुक देती हैं, वही आपको नए जमाने व ट्रेंड के साथ बने रहने में मदद करती हैं। आजकल बाजार में एक से बढ़कर एक इंडो-वेस्टर्न ड्रेसेस की भरमार है। ऐसे में आज हम आपके लिए कुछ खास इंडो वेस्टर्न ड्रेसेस का कलेक्शन लेकर आए हैं।

1. Floral Gown

पीच रंग की इस खूबसूरत ड्रेस को देखने के बाद आपको पहली ही नजर में इससे प्यार हो जाएगा। इंडो वेस्टर्न ड्रेस के रूप में यह एक आदर्श डिजाइन है, क्योंकि इसे गाउन और साड़ी के डिज़ाइन को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है। इस ड्रेस को सिल्क फैब्रिक में बनाया गया है जिसके साथ जॉर्जेट फैब्रिक का एक पल्लू अटैच किया गया है। आपको पूरी ड्रेस में बड़े-बड़े फूलों के रंग-बिरंगे डिजाइन देखने को मिलेंगे। वहीं इसके टॉप और दुपट्टे में फ्लोरल पैच वर्क किया गया है। इसमें काफी बारीकी से रेशम, जरी और स्टोन वर्क का उत्तम नमूना पेश किया गया है।

panashindia.comपर उपलब्ध

2. Peach Indo Western Dress

किसी संगीत और फंक्शन में शामिल होने वाली हैं, तो आप इस तरह की ड्रेस पहन सकती हैं। यह ड्रेस दिखने में काफी आकर्षक है। ये पफी स्लीव्स के साथ आती है जिसमें मिरर वर्क किया गया है। वही ड्रेस में वी नेक लाइन रखी गई है जिसमें एंब्रॉयडरी वर्क किया गया है। इस ड्रेस के साथ खुले बालों और स्टेटमेंट ज्वेलरी के साथ आप काफी बेहतर लुक पा सकती हैं।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

3. White Dress

इस ड्रेस को पहनने के बाद आप किसी भी महफिल की जान बन सकेंगी। पूरी ड्रेस सिंपल सफेद रंग के फैब्रिक में बनाई गई है। इसकी नेकलाइन और पल्लू में मिरर वर्क किया गया है। इसकी स्लीव्स और उन पर बने यह कट वर्क कमाल के हैं। इस ड्रेस का डिज़ाइन काफी यूनिक है। इसे आप पार्टी से लेकर आउटिंग तक पहन सकती हैं।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

4. Red Indo Wester Dhoti Set

इंडो-वेस्टर्न लुक के लिए महिलाएं सबसे ज्यादा धोती पैंट वाली ड्रेसेस पहनना पसंद करती हैं। यह खूबसूरत ड्रेस पहनने में भी काफी आरामदायक है। अगर आप उन महिलाओं में शुमार है जिन्हें गहरे रंग के कपड़े पहनना पसंद है तो आप इस खूबसूरत ड्रेस को चुन कर सकती हैं। इस ड्रेस को नीले और लाल रंग के मेल से तैयार किया गया है। इसके टॉप वाले हिस्से में स्टोन वर्क किया गया है, वहीं इसका निचला हिस्सा धोती स्टाइल में बनाया गया है। आप इस ड्रेस को हाई हील्स के साथ पेयर कर सकती हैं।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

5. Yellow Indo Western Dress

यह खूबसूरत आउटफिट दिखने में लहंगे और ड्रेस का मेल है। इसे दो तरह के फैब्रिक से को मिलाकर तैयार किया गया है। इस ड्रेस के स्कर्ट में आपको पोलका प्रिंट्स देखने को मिलेंगे। इसमें एक बेल्ट भी अटैच किया गया है। वहीं इसकी नेकलाइन में भी खूबसूरत फूलों का डिजाइन बनाया गया है। आप चाहे तो इस ड्रेस को अपनी दोस्त की हल्दी फंक्शन के दौरान पहन सकती हैं। लुक को कंप्लीट करने के लिए सफेद रंग के हैवी इयररिंग्स और हाथों में कंगन डालें।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

6. Red Long Gown With Floral Jacket

शादी के अवसर में अपने लुक के साथ एक्सपेरिमेंट करना चाहती हैं, तो क्यों ना इस खूबसूरत ड्रेस को चुने। यह एक गाउन स्टाइल ड्रेस है जो फ्लोरल जैकेट के साथ आती है। इस जैकेट की आस्तीन में फ्लोरल वर्क किया गया है। वहीं इस ड्रेस की नेकलाइन में आपको शिमर वर्क दिखाई देगा।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

7. Teal Green Dress

अगर आप किसी फंक्शन के लिए कोई स्टनिंग ड्रेस ढूंढ रही हैं, तो आपकी तलाश यहीं खत्म होती है। क्योंकि हरे रंग की यह ड्रेस किसी भी पार्टी के लिए एकदम बढ़िया साबित हो सकती है। इस ड्रेस को पहनने के बाद आप काफी ज्यादा स्टाइलिश और कंफर्टेबल महसूस करेंगी, क्योंकि यह दो पीस ड्रेस है। इस ड्रेस की पैंट की बात करें तो इसके निचले हिस्से में एंब्रॉयडरी की गई है। वहीं ऊपरी हिस्सा किसी दुपट्टे जैसा लगता है। ड्रेस में एक लटकन भी दिया गया है। आप इस ड्रेस के साथ गोल्डन आई मेकअप और डार्क ब्राउन कलर की लिपस्टिक चुन सकती हैं।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

8. Red Printed Dress

यह खूबसूरत टॉप और पैंट का सेट है जो दिखने में किसी जंप सूट जैसा लग रहा है। लेकिन इस पर बने प्रिंट्स एथनिक लुक दे रहे हैं। इस लाल रंग की ड्रेस में सफेद रंग के फ्लोरल डिजाइन बनाए गए हैं। वहीं इसके कमर में एक नॉट भी दिया गया है। यह पफी स्लीव्स और बोट नेक लाइन के साथ आता है। आप इस ड्रेस को किसी भी पार्टी या फंक्शन के दौरान पहन सकती हैं। इस ड्रेस की खूबसूरती बढ़ाने के लिए आप वेस्टर्न स्टाइल के इयररिंग्स और ब्रेसलेट पहन सकती हैं।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

9. Purple Long Skirt And Top

यह एक शानदार दो पीस ड्रेस है जिसके साथ आपको एक फ्लोरल प्रिंटेड टॉप और लॉन्ग स्कर्ट दिया जाएगा। इस ड्रेस को कॉटन सिल्क फैब्रिक में तैयार किया गया है। वही इस पर गोल्डन हैंड ब्लॉक प्रिंटिंग की गई है। यह बेल स्टाइल की स्लीव्स के साथ आती है जिसमें पोल्का डॉट प्रिंट्स दिए गए हैं।

panashindia.comपर उपलब्ध

10. Crop Top Set And Jacket

महिलाओं को क्रॉप टॉप, जैकेट स्टाइल ड्रेसेस काफी लुभाती हैं क्योंकि इसे पहनकर आपका स्टाइल और लुक एकदम बदल जाता है। महिलाएं इन ड्रेसेस की बनावट की वजह इन्हें ज्यादा पसंद करती हैं। हमारी इस इंडो वेस्टर्न ड्रेस में आपको टॉप और बॉटम एक ही रंग के दिए जाएंगे, जबकि इसका ऊपरी जैकेट मिंट रंग में आता है जिसमें अम्बी प्रिंट्स बनाए गए हैं। यह ड्रेस त्योहारों और पार्टियों के अवसर में पहनने के लिए एकदम परफेक्ट रहेगी।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

11. Orange Dress

अगर आप पार्टी के लिए तैयार हो रही हैं, तो इस ड्रेस को ट्राई कर सकती हैं। इस खूबसूरत ड्रेस को दो फैब्रिक के मेल से तैयार किया गया है। इसका टॉप नेट फैब्रिक में मिलता है जिस पर हैवी एंब्रॉयडरी की गई है। इस ड्रेस के साथ आप छोटे इयररिंग्स और शिमर मेकअप ट्राई कर सकती हैं।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

12. Metallic Look Indo Western Dress

शिल्पा शेट्टी की बहन शमिता शेट्टी खूबसूरत इंडो वेस्टर्न ड्रेस में काफी गॉर्जियस लग रही है। इसके साथ आपको सिक्विन वर्क वाला टॉप दिया जाएगा। वहीं आपको एक खास प्लाजो दिया जाएगा। यह पूरी ड्रेस मैटेलिक फैब्रिक में बनाई गई है। इसके साथ मिलने वाले टॉप की आस्तीन का लुक काफी खास है क्योंकि इसमें नेट फैब्रिक लगाया गया है। पार्टी के मौके पर अगर आप यह ड्रेस पहन कर जाती हैं तो लोग अपनी निगाहें आपसे हटा ही नहीं पाएंगे।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

13. Red Peplum And Sharara Set

पेप्लम टॉप और शरारा सेट हमेशा से ही महिलाओं का पसंदीदा रहा है। इस ड्रेस में आपको 3 आइटम दुपट्टा, प्रिंटेड शरारा और पेप्लम टॉप दिए जाएंगे। ये ड्रेस शिफॉन फैब्रिक से बनाई गई है। आपको पूरी ड्रेस में एंब्रायडर्ड वर्क देखने को मिलेगा। आप चाहें तो इस पेप्लम टॉप के साथ लाल रंग का शरारा या गरारा पहन सकती हैं। यह हल्दी संगीत जैसे अवसरों के दौरान बढ़िया विकल्प साबित हो सकता है। कपड़े की खूबसूरती बनाए रखने के लिए इसे ड्राई क्लीन ही करवाएं।

azafashions.comपर उपलब्ध

14. Green Georgette Suit Set

शादी के अवसर में पहनने के लिए इससे बढ़िया ड्रेस आपको नहीं मिलेगी। इस ड्रेस को 18 साल की लड़कियों से लेकर 40 साल की महिलाएं पहन सकती हैं। पूरी ड्रेस को जॉर्जेट फैब्रिक से बनाया गया है। वहीं इसकी चोली सिल्क फैब्रिक में आती है। आपको इस ड्रेस में डायमंड और एंब्रॉयडरी वर्क देखने को मिलेगी। यह एक सेमी स्टिच्ड ड्रेस है जिसे आप अपनी साइज के मुताबिक सिल्वा सकती हैं। हरे रंग की इस ड्रेस को मेहंदी के अवसर में भी पहना जा सकता है।

saree-suit.inपर उपलब्ध

15. Stylish Indo Western Dress

हमारी यह खूबसूरत ड्रेस जॉर्जेट और रेयॉन फैब्रिक को मिलाकर तैयार की गई है। इस ड्रेस की सबसे खास बात यह है कि इसके साथ आपको टॉप और बॉटम अलग-अलग मिलेंगे। आप चाहें तो इस टॉप को किसी भी लॉन्ग स्कर्ट के साथ पेयर कर सकती हैं। इसके टॉप में आपको सिमरी और सिक्विन वर्क देखने को मिलेगा। इस ड्रेस की खासियत यह है कि इसे हस्त कारीगरों द्वारा तैयार किया गया है। ऐसे में क्वालिटी के मामले में आपसे समझौता बिल्कुल नहीं किया जाएगा।

lablerahulsingh.comपर उपलब्ध
Prachi Singh

Recent Posts

चेहरे पर होने वाले छोटे-छोटे पिंपल्स को ठीक करने के घरेलू उपाय

खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…

2 वर्ष ago

मेथी से बनी हुई नाइट एंटी-एजिंग क्रीम – क्रीम एक, फायदे अनेक

मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…

2 वर्ष ago

कुणाल कपूर के अंदाज में बनी लजीज रेसिपी नवरत्न पुलाव रेसिपी

यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…

2 वर्ष ago

सर्दियों के लिए ख़ास चुने हुए डार्क कलर सूट के लेटेस्ट डिज़ाइन

वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…

2 वर्ष ago

सर्दियों में डैंड्रफ की समस्या से बचने के असरदार टिप्स

डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…

2 वर्ष ago

इंस्टेंट ग्लो के लिए टॉप 3 होममेड चावल फेस पैक

हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…

2 वर्ष ago