Fashion & Lifestyle

हाइ नेक ब्लाउज़ के नए अंदाज़: साड़ी और लहंगे पर पहनने के लिए एकदम श्रेष्ठ

साड़ी हो या लहंगा जब तक उसका ब्लाउज़ एकदम सही न हो आपके पर्फेक्ट लूक में एक कमी रह ही जाती है। इसलिए तो फैशन डिज़ाइन से लेकर आम दर्जी तक अपने पास ब्लाउज़ डिज़ाइन के ढेरों विकल्प रखते हैं। आए दिन बाजर में आपको नए और अनोखे ब्लाउज़ डिज़ाइन देखने को मिलेते हैं। कभी कोई डिज़ाइन ट्रेंड में होता है तो कभी कोई डिज़ाइन सबका पसंदीदा बन जाता है। और तो और मौसम में परिवर्तन होते ही ब्लाउज़ का डिज़ाइन भी बदल जाता है। जैसे हाइ नेक डिज़ाइन सर्दियों में अधिक पसंद किए जाते हैं। तो क्यों न आज आपको हाइ नेक ब्लाउज़ के कुछ नवीन अंदाज दिखाएँ जाए। अब जब आपने सहमति दे दी है तो देखते हैं हाइ नेक ब्लाउज़ के न्यू स्टाइल कैसे दिखाई देते हैं।

1. Printed Floral Blouse Design

फ्लोरल डिज़ाइन कभी भी आउट ऑफ ट्रेंड नहीं हो सकता है और न ही यह किसी मौसम में निर्भर करता है। बस इसे सिलवाने के तरीके में थोड़ा बदलाव आ जाता है। अब यह डिज़ाइन ही देख लीजिए इसमें हाइ नेक पर शॉर्ट फ्रील बनाई गई है जो आपके गले को पूरी तरह कवर रखने में सक्षम है।

Printed Floral Blouse DesignPrinted Floral Blouse Design
चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

2. Peach High Neck Blouse

पीच रंग के इस हाइ नेक ब्लाउज़ की नेकलाइन बहुत ही शानदार है। अगर आप इस ब्लाउज़ को स्लीवलेस नहीं बनवाना चाहती हैं तो हाफ स्लीव और फूल स्लीव भी एक बेहतर ऑप्शन है। विंटर में पहने जाने वाली आपकी डार्क साड़ियों के संग यह पीच ब्लाउज़ आपको खूब काम आएगा।

चित्र श्रेय: houseofblouse.com

3. High Neck Green Blouse

अपने कारीगरी वाले ब्लाउज़ को अगर आप अधिक सुंदर बनाना चाहती हैं तो आपको यह डिज़ाइन जरूर सिलैक्ट करना चाहिए। इसमें हाइ नेक और फ्रंट जाल का ऐसा मनमोहक कॉम्बिनेशन है जो किसी भी साड़ी की शान को दुगना कर सकता है।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

4. W Neck High Neck Blouse

यह ब्लाउज़ नेकलाइन जितना अद्भुत और युनीक है उसे बनाना उतना ही आसान है। और इस डिज़ाइन को बनवाने के लिए आपको किसी खास फ़ैब्रिक की या किसी खास फ़ैब्रिक की बिलकुल भी जरूरत नहीं है। किसी भी सिम्पल फ़ैब्रिक से इस डिज़ाइन को आसानी से बनवाया जा सकता है।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

5. Jewel Neck Blouse Designs

अगर आप अपनी सिम्पल साड़ी के लिए किसी हाइ नेक ब्लाउज़ की तलाश में है तो आपको यह ज्वेल नेकलाइन ब्लाउज़ को एक मौका जरूर देना चाहिए। हाफ स्लीव डिज़ाइन के यह इसका रूप और भी अधिक सुंदर हो गया है।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

6. Sequin Work Blouse

सीक्वीन वर्क ब्लाउज़ न सिर्फ आपकी सीक्वीन वर्क साड़ी की बल्कि आपके प्लेन साड़ी की शोभा बढ़ाने के लिए भी जाए जाते हैं। इस ब्लाउज़ में सेमी ट्रांस्परेंट फ़ैब्रिक पर बेहद ही शानदार डिज़ाइन बनाया है। आप इसमें चाहें तो ऊपर की ओर भी बेस फ़ैब्रिक लगवा सकती हैं।

चित्र श्रेय: utsavfashion.com

7. White Shoulder Pleated Blouse

फॉर्मल लूक के लिए ये व्हाइट ब्लाउज़ एकदम पर्फेक्ट है। अगर आप उन कामकाजी महिलाओं में से एक हैं जिन्हें अपने साड़ी में भी एकदम स्टाइलिश दिखाई देने की आदत है तो आपको यह ब्लाउज़ डिज़ाइन एक नजर में ही पसंद आ जाएगा।

चित्र श्रेय: nete.in

8. Collar Style High Neck Blouse

कॉलर स्टाइल वाले इस ब्लाउज़ को आप फ्लोरल प्रिंट फ़ैब्रिक से बनवाएँ य फिर किसी अन्य प्रिंट में इसका आकर्षण कभी कम नहीं होगा। इसे फ़ैन्सी लूक देने के लिए आप डार्क रंग का भी चुनाव कर सकती हैं।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

9. Black High Neck Blouse

ये काले रंग का हाइ नेक ब्लाउज़ आपको हाइ नेक और जैकेट स्टाइल दोनों तरह के ब्लाउज़ का गेटअप देने वाला है। इसमें आप चाहें तो इस जैकेट को अलग से भी बनवा सकती हैं या फिर इसे ब्लाउज़ के संग ही स्टिच करवा सकती हैं।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

10. Pink High Neck Blouse

संगीत, कॉकटेल और ऐसे ही अन्य खास अवसरों के लिए अगर आप अपने कारीगरी वाले ब्लाउज़ को एक खास अंदाज देना चाहती हैं तो यह डिज़ाइन आपके लिए श्रेष्ठ डिज़ाइन साबित हो सकता है। इसमें आस्तीन को भी एक अलग और सुंदर रूप दिया गया है।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

11. Designer Aqua Blue Blouse

सिम्पल साड़ी के लूक को डिज़ाइनर बनाने के लिए उसके ब्लाउज़ के संग आपको अतिरिक्त मेहनत करनी पड़ती है। जैसे इस साड़ी के ब्लाउज़ में नेकलाइन, आस्तीन और इसकी कारीगरी पर खास ध्यान दिया गया है। इस तरह के ब्लाउज़ आपको अपनी प्लेन साड़ियों के संग ही बनवाने चाहिए, कारीगरी वाली साड़ी के संग यह ब्लाउज़ उतने अच्छे नहीं दिखाई देंगे।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

12. Long High Neck Blouse

लंबे स्टाइल की ब्लाउज़ पहनने की इच्छा हो तो इस डिज़ाइन को ट्राय किया जा सकता है। हाइ नेक, फ्रील स्लीव और पेपलम स्टाइल में बने इस ब्लाउज़ के संग सिम्पल बॉर्डर वाली साड़ियाँ आपको शानदार लूक देंगी।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

13. Double Neckline Blouse

इस ब्लाउज़ में डबल नेकलाइन दी हुई है। एक इसे वन शोल्डर नेकलाइन में बनाया है और दूसरा इसे हाइ नेक बनाने के लिए गले के पास से इसे पैक रखकर बनाया गया है। अगर आप अपने लूक में एक नया और बेहद ही खूबसूरत प्रयोग करना चाहती हैं तो इस डिज़ाइन को नजरंदाज बिलकुल भी न करें।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

14. High Neck Blouse With Key Hole

अपनी बनारसी साड़ी को मॉडर्न लूक देने का इससे अच्छा आइडिया आपको नहीं मिलेगा। इस मॉडर्न स्टाइल डिज़ाइन में ब्लाउज़ के मुख्य हिस्से में की हॉल दिया हुआ है। फ्रंट पल्लू साड़ी पहनने पर इस ब्लाउज़ का पूरा डिज़ाइन आसानी से दिखाई देगा।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

15. Collar Neck Sky Blue Blouse

कॉलर नेक ब्लाउज़ में एक और शानदार पैटर्न। इस ब्लाउज़ को बनाने के लिए पारदर्शी कपड़े का इस्तेमाल हुआ है। इस ब्लाउज़ को आप साड़ी के संग भी पहन सकती हैं लेकिन लहंगे के संग इसका लूक सबसे अधिक सुंदर दिखाई देगा।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट
नंदिनी मुखर्जी

Recent Posts

चेहरे पर होने वाले छोटे-छोटे पिंपल्स को ठीक करने के घरेलू उपाय

खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…

2 वर्ष ago

मेथी से बनी हुई नाइट एंटी-एजिंग क्रीम – क्रीम एक, फायदे अनेक

मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…

2 वर्ष ago

कुणाल कपूर के अंदाज में बनी लजीज रेसिपी नवरत्न पुलाव रेसिपी

यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…

2 वर्ष ago

सर्दियों के लिए ख़ास चुने हुए डार्क कलर सूट के लेटेस्ट डिज़ाइन

वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…

2 वर्ष ago

सर्दियों में डैंड्रफ की समस्या से बचने के असरदार टिप्स

डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…

2 वर्ष ago

इंस्टेंट ग्लो के लिए टॉप 3 होममेड चावल फेस पैक

हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…

2 वर्ष ago