साड़ी की शोभा को बढ़ाने में ब्लाउज का बहुत ज्यादा महत्व होता है। इसीलिए जब कोई विशेष अवसर होता है या घर में कोई फंक्शन होता है तब ऐसे में साड़ी के ब्लाउज पर खासतौर पर ध्यान दिया जाता है। ऐसा इसलिए है क्योंकि ब्लाउज साड़ी को शानदार बनाता है। अगर आप भी अपने ब्लाउज को स्टाइलिश बनाने के लिए किसी यूनिक डिजाइन की खोज कर रही हैं, तो आपको हमारे द्वारा बताए गए ये कारीगरी वाले ब्लाउज़ डिज़ाइन जरूर पसंद आएंगे। सभी डिजाइन बहुत ही अनूठे हैं जिन्हें वेडिंग सीजन में पहनने के लिए महिलाओं को जरूर बनवाना चाहिए।
रॉ सिल्क कपड़े से बना हुआ यह ग्रीन कलर का ब्लाउज बहुत ही अद्भुत है। इस ब्लाउज पर बहुत सुंदर कढ़ाई है। इस पर कारीगरी करने के लिए कई रंगों का इस्तेमाल किया गया है। ब्लाउज की नेक लाइन गोल है और उस पर भी काफी आकर्षक एंब्रॉयडरी की गई है। शॉर्ट स्लीव्स वाला यह ब्लाउज आपकी साड़ी के संग बेहद अनोखा लगेगा।
पीले रंग का यह डिजाइनर ब्लाउज भी बेहद आकर्षक है। इसे सिल्क के कपड़े से बनाया गया है जो कि इसे शानदार चमक देता है। राउंड नेक वाले इस ब्लाउज पर काफी लुभावनी एंब्रॉयडरी की गई है। इस पर कारीगरी करने के लिए जरी वर्क किया गया है। मल्टीपल थ्रेड वर्क से सजा हुआ यह ब्लाउज रेड कलर की साड़ी के अलावा येलो कलर की साड़ी पर भी पहन सकती हैं।
ग्रीन कलर के इस ब्लाउज का डिजाइन भी काफी गॉर्जियस है। इस ब्लाउज के ऊपर गोल्डन एंब्रॉयडरी है जो इसे काफी यूनिक बनाती है। इस पर कारीगरी करने के लिए जरी के अलावा धागे, सीक्विंस, बीड्स का भी इस्तेमाल किया गया है। इस ब्लाउज की शॉर्ट स्लीव्स हैं और उन पर भी काफी सुंदर फ्लोरल डिजाइन है। इस ब्लाउज के पिछले हिस्से में भी काफी हैवी वर्क किया गया है।
शानदार चमक वाले इस ब्लाउज का डिजाइन भी बहुत मनभावन है। इस ब्लाउज को शानदार बनाता है इस पर किया गया गोल्डन एंब्रॉयडरी वर्क। मिरर वर्क और सीक्विंस से सजा हुआ यह ब्लाउज वेडिंग सीजन में पहनने के लिए उपयुक्त है। इस ब्लाउज की राउंड नेक लाइन पर आगे और पीछे दोनों तरफ ही काफी अनूठी और सुंदर कढ़ाई की गई है। ब्लाउज के निचले हिस्से पर भी सुंदर सा बॉर्डर बनाया गया है।
पीच कलर का यह ब्लाउज भी काफी डिज़ाइनर है। ब्लाउज के ऊपर अत्यंत लुभावना एंब्रायडरी वर्क है जिसे स्टोन, सीक्विंस, जरी का इस्तेमाल करके बनाया गया है। सिल्क कपड़े के ऊपर संपूर्ण डिजाइन काफी फिनिशिंग वाला और अनूठा लग रहा है। ब्लाउज के आगे वाले हिस्से के अलावा बैकसाइड पर भी बहुत सुंदर कढ़ाई है। यह ब्लाउज आप कई रंगों की साड़ियों के साथ मिक्स एंड मैच करके पहन सकती हैं।
यह वेलवेट डिजाइनर ब्लाउज भी बहुत खास है क्योंकि इस पर काफी सुंदर एंब्रॉयडरी वर्क किया गया है। इसकी नेक लाइन पर भी काफी हैवी और सुंदर कढ़ाई है जो इसे काफी आकर्षक और अनूठा बनाता है। इस प्रकार का ब्लाउज आप विशेष अवसरों पर पहनने के लिए बनवा सकती हैं।
बेहद मॉडर्न स्टाइल में बना हुआ यह डिजाइनर ब्लाउज भी आपको जरूर अच्छा लगेगा। किसी खास अवसर पर यह आपके लुक को आलीशान बना सकता है। इस ब्लाउज के ऊपर जो डिजाइन उकेरा गया है वह इसे बहुत शोभा प्रदान कर रहा है। इसके साथ ही इसकी नेकलाइन पर प्लेन फैब्रिक से जो डिजाइन बनाया गया है वह बहुत अनोखा है। इसे और भी गॉर्जियस बनाने के लिए इसकी आसतीन में फ्रिल बनाए गए हैं।
वी-नेक वाले इस पर्पल ब्लाउज का डिजाइन भी बेहद अनूठा है। किसी पार्टी में यह आपको सबसे अलग और खास बनाने के लिए काफी है। इसके ऊपर काफी सुंदर कारीगरी की गई है जो देखते ही बनती है। ब्लाउज की आस्तीन फुल रखी गई हैं जो इसे ट्रेडिशनल और स्टाइलिश दोनों लुक दे रही हैं। ऐसे ब्लाउज को आप साड़ी के अलावा लहंगे पर भी पहन सकतीं हैं।
अगर आप कुछ खास और हटकर ब्लाउज का डिजाइन ढूंढ रही हैं तो जरा एक नजर इस हाईनेक ब्लाउज के डिजाइन पर डालें। ब्लाउज को बनाने के लिए सिल्क फैब्रिक इस्तेमाल किया गया है और इस पर बेहद सुंदर थ्रेड वर्क किया गया है। इस ब्लाउज को अनोखा बनाता है इस पर किया गया हैंड वर्क। अगर आप अपने लहंगे के ऊपर पहनने के लिए कोई आधुनिक स्टाइल वाला डिजाइनर ब्लाउज ढूंढ रही हैं तो आपको ऐसा ब्लाउज बनवाना चाहिए।
ब्लैक कलर की बात ही निराली होती है और इसी वजह से यह हमेशा फैशन में छाया रहता है। काले रंग के इस ब्लाउज पर रंग बिरंगी कारीगरी है जो काफी ब्राइट है और काफी फिनिशिंग के साथ की गई है। इसके गले का डिजाइन भी बेहद आकर्षक और मॉडर्न स्टाइल का है। इसके साथ ही इसकी फुल स्लीव्स पर भी सुंदर कढ़ाई है।
ऑरेंज कलर के इस ब्लाउज का डिजाइन भी बहुत मनभावन है जो आपको जरूर अच्छा लगेगा। इसके ऊपर गोल्डन, ग्रीन, पिंक जैसे रंगों से एंब्रॉयडरी की गई है। कढ़ाई से भरा हुआ यह फ्लोरल डिजाइन इस ब्लाउज की शोभा को बेहद अनोखा बना रहा है। इस ब्लाउज की बोट नेकलाइन है और साथ ही ब्लाउज के बॉर्डर पर भी काफी सुंदर कारीगरी है।
बेज कलर का यह ब्लाउज भी बहुत अनोखा और लुभाने वाला है। इसका डिजाइन बहुत ही डीसेंट है। ब्लाउज के गले पर लगी हुई पाइपिंग इसे बहुत गॉर्जियस लुक दे रही है। इसके ऊपर जो रंग बिरंगे फूलों का डिजाइन बना हुआ है वह बहुत ही नाजुक और प्यारा है। आस्तीन के ऊपर भी फूलों का प्यारा सा डिजाइन है।
यह ब्लाउज बहुत सुंदर होने के अलावा मॉडर्न स्टाइल वाला है। इसके ऊपर गोल्डन कलर का पैटर्न अनूठा लग रहा है। इसके अलावा इसकी 3/4 स्लीव्स इसके लुक को और भी खास बना रही हैं। ब्लाउज का फ्रंट डिजाइन भी काफी आकर्षक है और इसके साथ ही साथ जो बैकसाइड में डिजाइन है वह भी बहुत आकर्षक है। अपने ब्लाउज का ऐसा डिजाइन आप स्पेशल अवसरों के लिए जरूर बनवाएं।
लाल और बेज कलर के कॉन्बिनेशन वाला यह ब्लाउज भी बहुत डिजाइनर और लुभावना है। रेड कलर के ऊपर मिरर वर्क और स्टोन वर्क का संगम बहुत ही आकर्षक लग रहा है। आस्तीन के बॉर्डर पर भी बहुत नाजुक सी कढ़ाई है और साथ ही एक सुंदर सा पैटर्न है। फ्रंट में बेज कलर का फैब्रिक लगा हुआ है और उसके ऊपर लाल और गोल्डन थ्रेड से कारीगरी की गई है।
यह कारीगरी वाला ब्लाउज भी बहुत अनोखा और गॉर्जियस है। इसको डिजाइनर बनाने के लिए इसकी नेकलाइन गोल बनाई गई है और बीच में एक छोटा सा वी बनाया है जो बहुत प्यारा लग रहा है। साथ ही गले पर गोल्डन डिटेलिंग की गई है जो इसे और भी अद्भुत बनाती है। ब्लाउज के ऊपर गोल्डन वर्क काफी जच रहा है। आप इस प्रकार के ब्लाउज को प्लेन साड़ियों के संग पहन सकती हैं।
खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…
मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…
यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…
वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…
डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…
हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…