फैशन की दुनिया में डिजाइन की कोई कमी नहीं है। जहां पहले की महिलाएं साड़ी के साथ कुछ गिने चुने डिजाइन वाले ब्लाउज ही पहना करती थीं, वहीं अब साड़ी को अलग-अलग लुक देने के लिए एक से बढ़कर एक डिजाइन के ब्लाउज आने लगे हैं, जिसकी वजह से जो महिलाएं साड़ी पहनने से बचती थीं, अब वो भी साड़ी पहनने में दिलचस्पी दिखाने लगी हैं।
ऐसे में आज हम आपके लिए फिर से ब्लाउज कुछ खूबसूरत डिजाइन लेकर आए हैं, जो आपके साड़ी लुक को एकदम जुदा बना देंगे।
सबसे पहले जो ब्लाउज आपके सामने पेश है, वो नीले रंग का है और ये ड्रेप्टब्लाउज बहुत ही ज्यादा आकर्षक है। इसके स्लीव्स को फुल रखा गया है, जबकि आगे झालर लगी है। बाजू पर इसी रंग के कपड़े से सुंदर डिजाइन बने हुए हैं। गोल गले व बाजू पर येलो और गोल्डन कलर के धागों से सुंदर कढ़ाई की हुई है।
गोल्डन और येलोकलर के धागे की कढ़ाई ब्लाउज की सुंदरता को और ज्यादा बढ़ा रही है, तो वहीं कमर पेटी पर कढ़ाई के साथ -साथ नीचे की ओर तिरछी कटाई बहुत ही आकर्षक लग रही है। इस ब्लाउज के साथ पीले रंग की साड़ी सोने पर सुहागा का काम करेगी।
ये एप्पल ग्रीन रंग कलर का आधुनिक ब्लाउज है। इसके ऊपर 3D कढ़ाई अर्थात (थोड़ी उठी हुई) गुलाबी व हरे रंग के धागों से बनी हुई है। यह कढ़ाई थोड़ी ऊपर की तरफ उठी हुई है इसलिए और भी ज्यादा आकर्षक लग रही है। गले पर महीन गुलाबी व हरे धागे से कढ़ाई की हुई है। इसकी बाजू ही इस ब्लाउज की खासियत है।
कमर पेटी पर व बाजू पर गुलाबी व हरे रंग के धागों से 3डी कढ़ाई की हुई है, जो इस एप्पल ग्रीन ब्लाउज की सुंदरता को और ज्यादा बढ़ा रही है। आप इसे गुलाबी या एप्पल ग्रीन रंग की प्रिंटेड साड़ी के साथ पहनेंगी तो बेहद खूबसूरत लगेंगी।
ये गहरे हरे रंग के ब्लाउज के स्लीव्सनेट के बने हुए हैं। और ये तो आप जानती ही हैं कि नेट का फैशन सदाबहार है। बाजू के आगे छोटे – छोटे घुंघरू लगाए गए हैं। ब्लाउज का ने V के शेप का है और ब्लाउज के कंधे पर हाथ की सुन्दर कढ़ाई रेशमी धागों से की हुई है। ये ब्लाउज अगर आप सिल्क की साड़ी के साथ पहनेंगी और हैवी ज्वेलरी पहनेंगी तो बहुत ही आकर्षक लगेंगी।
मैजेंटा रंग का यह गोल गले का ब्लाउज भी बेहद खूबसूरत है। इसके गोल गले पर मोतियों से व छोटे-छोटे घुँघरू से हाथ से कढ़ाई की हुई है। ऐसा लग रहा है कि जैसे नेकलेस पहना हुआ है। बाजू पर भी हाथ की कढ़ाई से छोटे-छोटे सुंदर फूल बने हैं व बाजू के अंत में भी सुंदर हाथ की कढ़ाई की गई है।
कमर पेटी को इस तरह से बनाया गया है कि साड़ी को आराम से पहना व संभाला जा सके। कमर पेटी पर कट वाला डिजाइन बहुत ही सुंदर लग रहा है। हैवी झुमके व कांजीवरम की साड़ी के साथ आप इसे पहनेंगी तो पार्टी की शान आप ही होंगी।
अंगरक्खा स्टाइल का ये डिजाइनरब्लाउज भी बहुत सुंदर है। इसकी कमर पेटी पर मोतियों का काम हाथ से किया गया है, जो देखते ही बनती है। छोटे-छोटे सुंदर मोतियों व धागों से किया गया वर्क वाकई में काबिले तारीफ है। जॉर्जेट का ये ब्लाउज नेट की तरह लुक दे रहा है।
ब्लाउज के साइड में बांधने वाली डोरी से इस ब्लाउज की सुंदरता और बढ़ गई है। इसे प्लेन साड़ी के साथ ही पहना जा सकता है। यह ब्लाउज इतना हैवी है कि बिना ज्वेलरी के भी ब्लाउज बहुत सुंदर लगेगा।
पेप्लम स्टाइल का ये ब्लाउज आजकल बहुत फैशन में है। आधुनिक महिलाओं का यह मनपसंद ब्लाउज है। बोट नेक का गला इस ब्लाउज की सुंदरता को बढ़ा रहा है। ऑरेंज कलर के ब्लाउज पर गहरे ऑरेंज रंग की कढ़ाई और गोल्डन रंग की कढ़ाई इस ब्लाउज को और आकर्षक बना रही है। इस ब्लाउज को आप सिल्क की साड़ी के साथ पहन सकती हैं और हैवी ज्वेलरी पहनेंगी तो आपकी खूबसूरती में चार चांद लग जाएंगे।
लाल व हरे रंग का शिफॉन का ये ब्लाउजअंगरक्खा स्टाइल का है। ये पूरी बाजू का है और बाजू पर हरे रंग की लेस लगी है। चोली हरे रंग की है और ब्लाउज अंगरखा स्टाइल का है। ब्लाउज के साइड में साड़ी के ही रंग की डोरी लगी हुई है। ये ब्लाउज बहुत ही स्टाइलिश व सोबर है। इसे आप हल्के प्रिंट की साड़ी व डिज़ाइनर ज्वेलरी के साथ पहन सकती हैं। जब आप यह साड़ी पहनकर निकलेंगी, तो काफी स्टाइलिश लगेंगी।
हाथ की कढ़ाई से बना हुआ ये ब्लाउज भी अपने आप में बेमिसाल है। ये शॉर्टजैकेट स्टाइल का ब्लाउज है। इसके स्लीव्स पर मोतियों से कढ़ाई की हुई है, साथ ही इस पर जरी का काम भी हुआ है। इसे आप अपनी पसन्द की प्लेन साड़ी के साथ पहन सकती हैं। भारी ब्लाउज अगर प्लेन साड़ी और हैवी ज्वेलरी के साथ पहना हो तो शादी में दुल्हन की जगह सब आपको ही देखेंगे।
अब जो ब्लाउज आप देख रही हैं, वो काफी फैशनेबल है। लाल रंग के इस ब्लाउज पर गोल्डनकलर का वर्क आपकी साड़ी को काफी स्टाइलिश लुक देने का काम करेगा। पूरे ब्लाउज में सबसे ज्यादा आकर्षण का केंद्र इसका बेल्ट वाला डिजाइन ही है। इस ब्लाउज को अपनी मनपसंद की साड़ी के साथ पहनकर सबकी नज़रों में छा जाने को तैयार हो जाएं।
मैजेंटाकलर के इस ब्लाउज के बेल्ट का डिजाइन बेहद आकर्षक है। ब्लाउज के नेक और स्लीव्स पर गोल्डनकलर का वर्क किया गया है, जबकि इसके बेल्ट वाले डिजाइन पर ब्लू और गोल्डनकलर का हैवीवर्क किया गया है, जो इसे काफी क्लासी लुक दे रहा है। इस ब्लाउज को साड़ी के साथ पहनकर आप बला की खूबसूरत लगेंगी।
ग्रीन, ब्लैक और व्हाइटकलरकॉम्बिनेशन वाले इस ब्लाउज के भी क्या कहने। इसके साथ प्लेनकलर की साड़ी पहनकर आप सबकी नजरों में छा सकती हैं। ये ब्लाउज आपको काफी सिंपल लेकिन सोबर लुक देने का काम करेगा।
अगर आप खुद को कूल और स्टाइलिश दिखाना चाहती हैं, तो ग्रीन कलर का ये प्लेनब्लाउज आपको जरूर पसंद आ सकता है। ब्लाउज का नेक गोल शेप में है और इसे स्लीवलेस रखा गया है। इसके साथ कंट्रास्टकलर की साड़ी और मैचिंग ज्वेलरी पहनकर आप बेहद खूबसूरत लगेंगी।
स्लीव लेस ब्लैक कलर के इस ब्लाउज को आप कई रंग की साड़ी के साथ पहन सकती हैं। इसे आप किसी भी साड़ी और मैचिंगज्वेलरी के साथ पहनकर स्टाइलिश लग सकती हैं। ब्लैक कलर की खासियत ये होती है कि वो हर तरह के फंक्शन में आपको स्मार्ट लुक देने का काम करेगा।
अब जो ब्लाउज आपके सामने पेश है, वोस्काईब्लूकलर का है। ब्लाउज के नेक को चौकोर शेप में रखा गया है, जबकि इसके स्लीव्स को हाथ के कोहनी तक रखा गया है। इसके बेल्ट वाले डिजाइन को भी सेम रखा गया है, जिसकी वजह से ये काफी कूल लग रहा है ।
ग्रीन कलर के ब्लाउज पर बने खूबसूरत फूलों के डिजाइन हर किसी के मन को मोह लेने वाला है। किसी सिंपल साड़ी के साथ भी अगर आप इस ब्लाउज को पहनती हैं, तो आपको काफी रॉयल लुक मिलेगा। इसके साथ मैचिंग ज्वेलरी और हील्स पहनकर आप किसी भी पार्टी की शान बन सकती हैं।
खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…
मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…
यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…
वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…
डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…
हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…