शादी का दिन हो और दुल्हनों गहनों से सजी हुई न दिखाई दे, भला ऐसे कैसे हो सकता है। भारत में दुल्हनों को हमेशा सिर से लेकर पैर तक सुंदर गहनों से सजाया जाता है। भले ही वह दुल्हन किसी भी प्रांत की हो या किसी खास जाती की, लेकिन उसके परिधान के संग उसके गहनों को भी विशेष रूप से चुना जाता है। और कई लड़कियां अपने इसी चुनाव को लेकर भ्रमित भी रहती हैं। उन्हें ये सोचकर भाय होता है कि उनके पहनावे के संग उनकी जूलरी मैच करेगी या नहीं। या फिर जिस गहने का चुनाव किया गया है वह लेटैस्ट डिज़ाइन वाला है भी या नहीं।
अगर आप भी इस चिंता में डूबी हुई है, तो परेशान होना बंद कीजिए। क्योंकि आज हम आपके लिए लाए हैं एकदम लेटैस्ट और डिज़ाइन ब्राइडल जूलरी का मनमोहक संग्रह।
इस सुनहरे और चमकीले ब्राइडल सेट में आपको कंप्लीट जूलरी मिलने वाली है। गले से बिलकुल बंद दिखाई देने वाला सुंदर चोकर नेकलेस जिसके बीचों-बीच गुलाबी रंग का पत्थर लगा हुआ है। एक लंबा नेकलेस, कमरबन्ध, बाजूबंद, कर्णफूल और यहाँ तक की बालों में लगाने के लिए जुड़ा पीन भी दी गई है।
इस ब्राइडल जूलरी सेट में आपको तीन तरह के नेक पीस दिखाई देंगे। जिसमें एक चोकर स्टाइल नेकलेस है, एक बेहद ही लंबा यू शेप का नेकलेस बनाया गया है और एक मीडियम लेंथ में बीड्स वाला नेकलेस इस सेट को कंप्लीट बना रहा है। मांग टीका जिसके संग दो सुनहरी लड़ों को भी सजाया गया है, दुल्हन के माथे की शोभा बड़ा रही हैं।
दक्षिण भारतीय दुल्हनों को अपने स्पेशल दिन के लिए टेंपल स्टाइल जूलरी पहनना बहुत पसंद होता है। टेंपल स्टाइल जूलरी, रेशमी साड़ियों के संग कमाल दिखाई देती हैं। अगर आपने भी अपनी शादी के लिए किसी रेशमी साड़ी का चुनाव किया है तो आप भी एक बार इस तरह का टैम्पल जूलरी सेट आजमा कर देखिए।
हाफ नेकलेस के संग इस ब्राइडल जूलरी सेट में आपको दो बेहद ही सुंदर जाल डिज़ाइन वाले कंगन भी मिलेंगे। और नेकलेस की डिज़ाइन से मेल करते हुए ईयररिंगस इस सेट की सुंदरता को दुगना कर रहे हैं। इस पूरे सेट में आपको एक स्वर्णिम अंगूठी भी मिलने वाली है।
शुद्ध सोने से निर्मित इस सुंदर ब्राइडल जूलरी को कोई एक बार देख लें तो बस इसे देखता ही रहेगा। चोकर नेकलेस, हाफ सेट और लंबे यू नेक नेकलेस के संग इस सेट में सुंदर कर्णफूल भी मिलने वाले हैं।
स्वर्णिम जूलरी सेट की बात ही कुछ ओर होती है। इस तरह का सेट आप शादी वाले दिन और शादी के बाद भी आराम से पहन सकती हैं। इस सेट में आपको कर्णफूल ही नहीं बल्कि कर्णफूल के संग पहने जाने वाली सुंदर गोल्ड चैन भी मिलेगी।
कुन्दन की शानदार कारीगरी द्वारा बने हुए इस सेट को देखने के बाद आपका मन इसे तुरंत ही पहनने के लिए करगेय। इस सेट में आपको तीन सुंदर लेयर दिखाई देंगी। जिसमें पहली लेयर को सिर्फ कुन्दन से तैयार किया गया है। दूसरी लेयर में आपको हरे रंग का प्रयोग दिखाई देगा। और अंतिम लड़ी में सुंदर झुमके लटकन के रूप में प्रयोग किए गए हैं।
सफ़ेद मोती और कुन्दन से बने हुए इस हार से आपकी सुंदरता में चार चाँद लग जाएंगे। अगर आपने अपने परिधान के रंग का चुनाव नहीं किया है तब भी आप इस सेट को सिलैक्ट कर सकती हैं। क्योंकि यह एक ऐसे रंग का ब्राइडल जूलरी सेट है जो हर तरह के रंग के परिधान के संग सुंदर ही दिखाई देगा।
इस ब्राइडल सेट में आपको एक शॉर्ट चोकर नेकलेस और लॉन्ग नेकलेस की जोड़ी मिलने वाली है। दो कर्णफूल के संग इसका लूक और भी खास हो गया है। जिन दुल्हनों को अपना लूक क्लासिक और सिम्पल रखना है उनके लिए यह एक श्रेष्ठ ब्राइडल जूलरी सेट है।
रंग-बिरंगे गहने पहनने की शौकीन दुल्हनों के लिए खास पेशा है यह बेशकीमती ब्राइडल जूलरी सेट। इस सेट मेंटील रंग का प्रयोग हुआ है। वही माथा पट्टी और चोकर नेकलेस के लिए गोल्डन और व्हाइट रंग का प्रयोग इस सेट को रॉयल लूक दे रहा है।
आजकल शादी में सभी को शाही लूक बेहद पसंद होता है। और अगर आप भी अपनी शादी में किसी महारानी की तरह दिखाई देना चाहती हैं तो आपको इस तरह के जूलरी सेट का प्रयोग करना चाहिए। इसके बीच में लगे हुए रंगीन मोतियों को आप अपने ड्रेस के अनुसार चुन सकती हैं।
सुनहरी चमक वाला यह ब्राइडल जूलरी सेट आपके ब्राइडल लूक में एक स्पेशल चमक ले आएगा।अगर आपने अपनी शादी के लिए लहंगे का चुनाव किया है, तो आपको इस तरह के जूलरी सेट का प्रयोग करना चाहिए। इसमें आपको माथा पट्टी से लेकर तो बाजूबंद तक सबकुछ मिलेगा।
इस ब्राइडल सेट को रूबी से सजाया गया है। जड़ाऊ हार, हाथ फूल, कर्णफूल और माथापट्टी का यह सेट आपकी साड़ी को सम्पूर्ण लूक देना का काम करेगा। इस जूलरी सेट में लाल, सफ़ेद और सुनहरे रंग का प्रयोग हुआ है, और यह रंग आपको दुल्हन के परिधान में अवशय ही देखने को मिलते हैं।
गुलाबी रंग का यह सुंदर सा ब्राइडल हार आपके लहंगे या साड़ी दोनों के संग पहना जा सकता है। वैसे भी आजकल दुल्हनों को लाल रंग से ज्यादा गुलाबी रंग पसंद आने लगा है, अगर आपने भी अपनी शादी के लिए गुलाबी रंग का चुनाव किया है तो आप इस तरह के सेट का प्रयोग कर सकती हैं।
इस जड़ाऊ ब्राइडल जूलरी सेट में आपको मांग टीका, चार चूड़ियाँ, एक कडा, मांग टीका, चोकर नेकलेस और कर्णफूल मिल रहे है। फ्लोरल डिज़ाइन में बना हुआ नेकलेस और ईयररिंग का डिज़ाइन एक जैसा है। राउंड शेप का मांग टीका भी आपको आकर्षक लूक देगा।
खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…
मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…
यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…
वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…
डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…
हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…