Fashion & Lifestyle

लेटैस्ट ब्लाउज़ नेक डिज़ाइन: एक से बढ़कर एक सुंदर पैटर्न

अगर आप एक ही तरह की नेकलाइन वाले ब्लाउज पहनकर ऊब चूंकि हैं, तो हमारे ये लेटेस्ट डिज़ाइन की नेकलाइन वाले ब्लाउज को देखिये। ब्लाउज़ की नेकलाईन को न्यू स्टाइल में बनवाने से आपके ब्लाउज़ का आकर्षण दुगना हो जाता है। आप इन डिज़ाइन से प्रेरणा लेकर इस तरह के ब्लाउज बना सकती हैं। चलिए देख नज़र डालते है इस खास कलेक्शन पर।

1. Collar Latkan Neckline Blouse

इस तरह का आकर्षण कॉलर नेकलाइन वाला ब्लाउज शायद आपने कभी न पहना हो। इस ब्लाउज को काले और गुलाबी रंग से तैयार किया गया है। ये कॉलर नेकलाइन के साथ आता है जिसमें लटकन लगे हुए हैं। इस ब्लाउज को पहनकर आप कहर ढा सकती हैं। इस ब्लाउज को आप ऑफिस वियर के तौर पर रोज़ाना पहन सकती हैं।

चित्रश्रेय: पिंटरेस्ट

2. Shoulder Cut Blouse

इस ब्लाउज को पहनने के बाद हर कोई आपके लुक पर फिदा हो जाएगा। ये एक स्लीवलेस ब्लाउज है जो कि शोल्डर कट डिज़ाइन के साथ आता है। इस पर बना कॉलर नेकलाइन डिज़ाइन भी काफी खास है। वे एक ऐसा ब्लाउज है जिसे आप काली, नीली, सफेद जैसी किसी भी रंग की साड़ी के साथ पहन सकती हैं।

चित्रश्रेय: पिंटरेस्ट

3. Striped Blouse

इस सुंदर स्ट्राइप प्रिंट ब्लाउज़ का नेकलाइन बेहद ही सुंदर है। नेट के फ़ैब्रिक का इस्तेमाल कर ब्लाउज़ की नेकलाइन के फ्रंट में फ्रील वर्क किया हुआ है। आपकी सिम्पल शिफॉन साड़ी के संग ये ब्लाउज़ खूब जँचेगा।

Available on azafashions.com

4. Purple Blouse

इस खूबसूरत ब्लाउज को पहनने के बाद आप सब का दिल चुराने वाली हैं। ये काफी आकर्षक डिज़ाइन है जो कि सिल्क और पारम्परिक साड़ियों के साथ काफी खूबसूरत लगेगा। इस ब्लाउज में हाफ स्लीव्स बनाए गए हैं जो इसे गर्मियों के लिए उपयुक्त बनाते हैं।

चित्रश्रेय: पिंटरेस्ट

5. Sky Blue Blouse

नीले रंग में तैयार किया गया ये एक पार्टी वियर ब्लाउज डिज़ाइन है। इस ब्लाउज में लंबी आस्तीन रखी गई है। हालांकि आप अपने मुताबिक इसकी आस्तीन को बड़ा या छोटा कर सकती हैं। ये ब्लाउज हाई नेकलाइन के साथ आता है जिसमें शोल्डर कट बनाए गए हैं।

चित्रश्रेय: पिंटरेस्ट

6. Dark Green Blouse

ये हैवी एम्ब्रॉयडरी वाला ब्लाउज पहनकर आप काफी हसीन लगने वाली हैं। ये ब्लाउज सिंपल और पार्टी वियर दोनों ही तरह की साड़ियों के साथ पहनी जा सकती है। यकीन मानिए इस ब्लाउज की खूबसूरती आपकी सुंदरता में चार चांद ज़रूर लगा देगी। आप इसे शादी, पार्टी और फंक्शन के साथ-साथ पूजा जैसे शुभ अवसरों में भी पहन सकती हैं।

चित्रश्रेय: पिंटरेस्ट

7. Sheer Neckline Blouse

अगर आप साड़ी में बोल्ड लुक पाना चाहती हैं तो ये ब्लाउज डिजाइन सिर्फ आपके लिए तैयार किया गया है। इसे किसी भी सिम्पल फैब्रिक में बनाया जा सकता है। इस ब्लाउज में पारदर्शी नेकलाइन बनाई गई है, जिसके साथ क्रिस-क्रोस डिजाइन भी देखने को मिलेगा।

चित्रश्रेय: पिंटरेस्ट

8. One Shoulder Blouse

वन शोल्डर ब्लाउज का डिजाइन काफी लंबे समय से ट्रेंड में हैं। हालांकि हमारा ये डिज़ाइन पहनने के बाद आपको काफी स्टाइलिश और यूनिक लुक मिलेगा। इस ब्लाउज की आस्तीन में फूल-पत्तियों की एम्ब्रॉयडरी की गई हैं। वहीं इसके निचले हिस्से में आपको बॉर्डर वर्क देखने को मिलेगा।

चित्रश्रेय: पिंटरेस्ट

9. Black Blouse Design

रोज़ाना पहनने के लिए ये ब्लाउज डिज़ाइन बढ़िया विकल्प है। वहीं इसकी छोटी आस्तीन गर्मियों के मौसम में पहनने के लिए ही तैयार की गई हैं। अगर आप इसे हैवी एम्ब्रॉयडरी वाकई साड़ी के साथ पहनती हैं तो आप बला की खूबसूरत दिखने वाली हैं।

चित्रश्रेय: पिंटरेस्ट

10. High Neck Blouse

नेट या पारदर्शी कपड़ों से बने ब्लाउज पहनना भला किसे पसन्द नहीं है। इस तरह के फैब्रिक से बने कपड़े न सिर्फ गर्मियों से राहत देते हैं बल्कि पहनने पर काफी स्टाइलिश लगते हैं। इसी तरह महिलाओं को हाई नेकलाइन वाले कपड़े पहनना काफी पसंद होता है, लेकिन गर्मियों की वजह से इन्हें ज़्यादा नहीं पहना जाता। लेकिन इस ब्लाउज डिज़ाइन में ने फैब्रिक से हाई नेकलाइन बनाई गई है। जो कि पहनने में काफी आरामदायक होगी।

चित्रश्रेय: पिंटरेस्ट

11. Square Neck Pink Blouse

ये ब्लाउज चौकोर नेकलाइन के साथ आता है जिसमें कटवर्क भी किया गया है। आपको पूरे ब्लाउज में फ्लोरल एम्ब्रॉयडरी देखने को मिलेगी। इसमें हर तरफ गोल्डन फूल बनाए गए हैं। ऐसे में आप अपनी गोल्डन साड़ियों के साथ पेयर कर भी इसे पहन सकती हैं।

चित्रश्रेय: पिंटरेस्ट

12. Teal Blue Blouse

नीले रंग की एम्ब्रॉइडरी वाला ये एक टील ब्लाउज है, जो कि एथनिक लुक के लिए एकदम परफेक्ट है। इस ब्लाउज में हर तरफ फ्लोरल एम्ब्रॉयडरी की गई हैं। आपचाहें तो अपनी किसी भी सिम्पल साड़ी में ब्लाउज से मिलता-जुलता बॉर्डर लगाकर इसे इस ब्लाउज के साथ पहन सकती हैं।

चित्रश्रेय: पिंटरेस्ट

13. Black And Gold Blouse Design

साड़ी में बोल्ड दिखने के लिए ये ब्लाउज डिज़ाइन ट्राई कीजिए।इस ब्लाउज में डीप वी नेकलाइन बनाई गई हैं। इसके साथ इसकी आस्तीनों में फ्रिल डिज़ाइन बनाए गए हैं। ब्लाउज में गोल्डन बॉर्डर काफी खूबसूरती के साथ लगाया गया है। ये ब्लाउज शादी, पार्टी और फंक्शन जैसे खास अवसरों में पहनने के लिए एकदम उपयुक्त है।

चित्रश्रेय: पिंटरेस्ट

14. Georgette Fabric Blouse

जॉर्जट फैब्रिक पार्टीवियर साड़ियों के लिए एकमात्र ऐसा फैब्रिक बन चुका है जिसे हर कोई पहनना पसंद करता है। हमारा ये ब्लाउज गोल्डन रंग के जॉर्जट फैब्रिक में बनाया गया है, जिसकी आस्तीनों में नेट फैब्रिक लगाए गए हैं। अगर आपके पास भी कोई गोल्डन साड़ी है तो आप उसके साथ ये ब्लाउज डिजाइन बना सकती हैं।

चित्रश्रेय: पिंटरेस्ट

15. Embroidered Silk Blouse

ये एक बैकलेस और स्लीवलेस ब्लाउज डिज़ाइन है। इस ब्लाउज मे हर तरफ सिक्विन और ज़रदोज़ी वर्क किया गया है। इसकी नेकलाइन काफी डीप है जिसके साथ आप अपनी ज्वेलरी फ्लॉन्ट कर सकती हैं।

Available on azafashions.com
नंदिनी मुखर्जी

Recent Posts

चेहरे पर होने वाले छोटे-छोटे पिंपल्स को ठीक करने के घरेलू उपाय

खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…

2 वर्ष ago

मेथी से बनी हुई नाइट एंटी-एजिंग क्रीम – क्रीम एक, फायदे अनेक

मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…

2 वर्ष ago

कुणाल कपूर के अंदाज में बनी लजीज रेसिपी नवरत्न पुलाव रेसिपी

यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…

2 वर्ष ago

सर्दियों के लिए ख़ास चुने हुए डार्क कलर सूट के लेटेस्ट डिज़ाइन

वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…

2 वर्ष ago

सर्दियों में डैंड्रफ की समस्या से बचने के असरदार टिप्स

डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…

2 वर्ष ago

इंस्टेंट ग्लो के लिए टॉप 3 होममेड चावल फेस पैक

हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…

2 वर्ष ago