“तूने मारी एंट्री और दिल में बाजी घंटी यार टन टन टन” इस गाने को यहाँ गुनगुनाने की दो खास वजह है। पहली यह कि इन ब्लाउज़ को पहन जब आप बाहर निकलेंगी तब हो सकता है आपको अपनी तारीफ में यह गाना सुनाई देगा। और दूसरी वजह यह है कि यह ब्लाउज़ डिज़ाइन घंटी स्टाइल मतलब बेल स्लीव में है। आने वाले मौसम के रुख को और फैशन के ट्रेंड को देख कर ही हमने यह फैसला लिया कि इस बार अपने ब्लाउज़ कलेक्शन में आपको हम बेल स्लीव ब्लाउज़ डिज़ाइन दिखाएंगे। तो चलिए फिर शुरू करते है आज का हमारा बेल स्लीव ब्लाउज़ डिज़ाइन का स्पेशल संग्रह।
बेल स्लीव ब्लाउज़ का यह पहला डिज़ाइन सुंदर भी है और उपयोगी भी। कारीगरी वाली साड़ी हो या सिम्पल साड़ी यह ब्लाउज़ दोनों पर कमाल दिखाई देगा।
इस नेट नेकलाइन से दीजिए अपनी साड़ी के ब्लाउज़ को खास और फ्रेश लूक। यहाँ सिर्फ नेकलाईन को ही नहीं बल्कि आस्तीन को भी नेट फ़ैब्रिक से बनाया गया है।
नॉर्मल लूक अपनाना हो या फिर ऑफिस पहन कर जाना हो, यह सूती ब्लाउज़ आपके दोनों कामों के लिए श्रेष्ठ है। आस्तीन की लंबाई को बढ़ाने के लिए इसका बेल स्टाइल थोड़ा लंबा बनाया गया है।
कुछ साड़ियों पर आपको ऐसे ब्लाउज़ फ़ैब्रिक मिलते हैं जिनमें पहले से ही कारीगरी की हुई होती है। उस वक़्त आपको अपने ब्लाउज़ को इस तरह का रूप देना चाहिए।
जरूरी नहीं कि आपको बेल स्लीव ब्लाउज़ में लंबी आस्तीन ही बनवाना पड़ें। अगर आप अपनी आस्तीन को शॉर्ट रखना चाहती हैं तो यह डिज़ाइन ट्राय कीजिए। इसमें पीछे की नेकलाइन पर भी फ्रील दिया गया है।
हाइ नेक में प्रस्तुत है यह सुंदर बेल स्लीव ब्लाउज़। सफ़ेद, काले और नीले रंग की साड़ी पर यह लाल रंग का ब्लाउज़ बेहद ही शानदार दिखाई देगा।
यह डिज़ाइन आप अपनी साड़ी और लहंगे दोनों के लिए चुन सकती हैं। अपनी पसंद के अनुसार कोई एक रंग चुन लीजिये और उस रंग में नेट फ़ैब्रिक लेकर यह ब्लाउज़ बनवाइए।
कौन कहता है कि आप अपने सूती ब्लाउज़ को मॉडर्न लूक नहीं दे सकती? यह डिज़ाइन देखिए और इस भ्रम को हमेशा के लिए खत्म कर दीजिए।
स्पेशल ब्लाउज़ के लिए स्पेशल बैक डिज़ाइन। अगर आपको इस डिज़ाइन में बैक लेस ब्लाउज़ बनवाना हो तो इस त्रिभुज के आकार को और बड़ा बनवाया जा सकता है।
अंडाकार फेस शेप वाली महिलाओं पर चौकौर नेक लाइन के ब्लाउज़ बहुत जँचते हैं। अपनी सिम्पल और खूबसूरत साड़ियों पर आपको यह डिज़ाइन एक बार जरूर आजमा कर देखना चाहिए।
सिम्पल शिफॉन साड़ी को डिज़ाइनर लूक देना हो तो यह डिज़ाइन अपनाइए। इसमें आपको ज्यादा कुछ नहीं करवाना है। बस एक सुंदर सी लेस डिज़ाइन चुनिये और यह ब्लाउज़ डिज़ाइन तैयार हो जाएगा।
ब्राइडल ब्लाउज़ कलेक्शन हो या फिर किसी खास साड़ी या लहंगे के लिए ब्लाउज़ बनवाना हो, यह डिज़ाइन सर्वश्रेष्ठ है।
पेपलम स्टाइल का सबसे अनोखा अंदाज। इसका सिम्पल लूक ही आपकी साड़ी और लहंगे को और खूबसूरत बनाएगा।
रोजाना पहनना हो या अपनी डिज़ाइनर साड़ी पर। सिम्पल ब्लाउज़ बनवाना हो तो यह डिज़ाइन पर्फेक्ट है।
बैक ब्लाउज़ डिज़ाइन का यह सबसे शानदार डिज़ाइन है। इसका डोरी पैटर्न आपके साड़ी और लहंगे की शान को दुगना कर देगा।
खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…
मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…
यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…
वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…
डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…
हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…