Fashion & Lifestyle

नेट फ़ैब्रिक से बने हुए ब्लाउज़ के नवीन पैटर्न

नेट फ़ैब्रिक का चलन कभी भी फैशन से बाहर नहीं होता है। यहीं वजह है कि इस फ़ैब्रिक से बने हुए सूट हो, साड़ी हो या ब्लाउज़ हमेशा ही सुपरहिट लगते है। खासकर साड़ी ब्लाउज़ की बात की जाए तो नेट से बने हुए ब्लाउज़ किसी भी फ़ैब्रिक की साड़ी पर पहने जा सकते है। यहाँ तक की सिम्पल प्लेन साड़ी पर और नेट ब्लाउज़ की जोड़ी कमाल ही दिखाई देती है। तो चलिए आज आपको दिखाते हैं नेट फ़ैब्रिक से बने हुए ब्लाउज़ के कुछ नवीन और शानदार ब्लाउज़ डिज़ाइन।

1. Black Net Blouse

काले रंग में कारीगरी किया हुआ नेट फ़ैब्रिक आपको बहुत ही आसानी से मार्केट में उपलब्ध हो जाएगा। इस फ़ैब्रिक को लीजिये और लाइनिंग के लिए सेटिन का फ़ैब्रिक का प्रयोग कर इस ब्लाउज़ को बनवा लीजिए। नेकलाइन को बोट शेप में रखने के बाद इसकी आस्तीन को कुछ इस तरह से स्टाइलिश अंदाज देना न भूलें।

Avilable on mirraw.com

2. Pink Net Blouse

इस सुंदर नेट ब्लाउज़ को कॉटन फ़ैब्रिक के संग मिलकर बनाया गया है। अगर आप अपने लिए एक बैकलेस ब्लाउज़ सिलवाना चाहती हैं तो ये डिज़ाइन आपके लिए एक अच्छा विकल्प साबित हो सकता है। नेट पर की हुई कारीगरी के अतिरिक्त इस ब्लाउज़ में पोटली बटन का भी उपयोग हुआ है।

चित्रश्रेय: पिंटरेस्ट

3. Net Blouse

हाल्टर नेक स्टाइल इस ब्लाउज़ में आपको गज़ब का लूक मिलने वाला है। अपनी उन साड़ियों को इस ब्लाउज़ के संग मैच कीजिए जो खास आपने पार्टी में पहनने के लिए बचा कर रखी हैं। सुंदर साड़ी और इस स्टाइलिश ब्लाउज़ का संगम आपकी सुंदरता को बढ़ाने का काम करेगा।

चित्रश्रेय: पिंटरेस्ट

4. Purple Embroidered Blouse

पर्पल जैसे खूबसूरत रंग में प्रस्तुत है ये बेहद ही सुंदर ब्लाउज़। इसकी नेकलाइन को अद्भुत लूक देने के लिए लाइनिंग को पूरा नेक तक न प्रयोग करते हुए थोड़े से हिस्से को छोड़ दिया गया है। आस्तीन भी बिना लाइनिंग के होने के कारण बेहतरीन गेटअप दे रही है।

Avilable on myntra.com

5. Pink Floral Net Blouse

गुलाबी रंग के इस कमाल के ब्लाउज़ को देखने के बाद आप भी इसके संग अपनी लाल साड़ी पहनना चाहेंगी। फ्लोरल वर्क किए हुए नेट फ़ैब्रिक का प्रयोग कर इस शानदार ब्लाउज़ को बनाया गया है। इस फ़ैब्रिक में आप अपने पसंद के रंग की लाइनिंग लगाकर इसे नवीन रूप भी दे सकती हैं।

चित्रश्रेय: पिंटरेस्ट

6. Blue Net Blouse

अगर आप अपनी सादी के रंग के अनुसार ही ब्लाउज़ पहनना पसंद करती हैं तो आप नेट फ़ैब्रिक ब्लाउज़ का यह डिज़ाइन ट्राय कीजिए। साड़ी के रंग से मेल करता हुआ नेट फ़ैब्रिक लीजिये और बन जाएगा ये खूबसूरत ब्लाउज़। आस्तीन पर कारीगरी करवाना बिलकुल भी मत भूलिएगा।

Avilable on swtantra.com

7. Yellow Net Blouse

रफल या प्री-ड्रेप साड़ी के संग आप इस तरह का ब्लाउज़ आजमाइए। इसमें नेकलाइन को तो सिम्पल ही रखा गया है लेकिन असली जलवा इसके आस्तीन डिज़ाइन का है। इसे बड़ी ही सुंदरता से रफल स्टाइल में बनाकर इस ब्लाउज़ को डिज़ाइनर लूक दिया गया है।

Avilable on meesho.com

8. Boat Neck Blouse Design

बोट नेक लाइन में नेट ब्लाउज़ बनवाने का यह एक कमाल का तरीका है। अगर आपकी साड़ी के संग हेवी कारीगरी वाले ब्लाउज़ है तो आप उस ब्लाउज़ के बस थोड़ा सा नेट फ़ैब्रिक भी जोड़िए और फिर देखिए क्या कमाल होता है!

Avilable on angelvisarra.com

9. White Net Blouse

कई बार हमें साड़ियों पर पहनने के लिए सफ़ेद रंग के ब्लाउज़ की आवश्यकता होती है। और आपकी इसी आवश्यकता को अगर यह स्टाइलिश ब्लाउज़ पूरा कर दें तो आपके लूक में चार चाँद लग सकते हैं। इस नेट डिज़ाइनर ब्लाउज़ को जरा गौर से देखिये, ये आपके हर गहरे रंग की साड़ी की शान को बढ़ा सकता है।

चित्रश्रेय: पिंटरेस्ट

10. Black Blouse Design

काले रंग के फ़ैब्रिक के संग आप यह डिज़ाइनर ब्लाउज़ भी ट्राय कर सकती हैं। इसमें आगे की कारीगरी से ज्यादा पीछे के डिज़ाइन पर ध्यान दिया गया है। रंग-बिरंगे बटन इस गेटअप के आकर्षण को और अधिक बढ़ा रहे है।

चित्रश्रेय: पिंटरेस्ट

11. Dual Color Net Blouse

हाफ साड़ी के संग अगर आपका मन दो रंगों में ब्लाउज़ पहनने का है तो अपने मन को समझाने के बजाए ये डिज़ाइन बनवा लीजिए। दो रंगों के मेल से बने इस ब्लाउज़ को आप जब भी पहनेंगी, तब आकर्षण का मुख्य बिन्दु आप ही रहेंगी।

चित्रश्रेय: पिंटरेस्ट

12. Red Net Blouse Design

लाल रंग के इस पोंचो स्टाइल ब्लाउज़ की तो बात ही कुछ और है। इस ब्लाउज़ के संग आप अपने साड़ी के पल्लू को विभिन्न तरीके से ड्रेप कर सकती हैं। कभी पोंचो के अंदर तो कभी बाहर पल्लू रखकर, हर बार एक न्यू पल्लू ड्रेप का आनंद लिया जा सकता है।

Avilable on amazon.com

13. High Neck Net Blouse

हाइ नेक में नेट फ़ैब्रिक का ब्लाउज़ आपने शायद ही पहले कभी देखा होगा। रानी पिंक रंग में होने के कारण यह और भी गज़ब का दिखाई दे रहा है। ब्लाउज़ को सिम्पल नेट से बनाकर इसकी आस्तीन पर जबर्दस्त कारीगरी की हुई है।

चित्रश्रेय: पिंटरेस्ट

14. Full Sleeves Net Blouse

फूल आस्तीन में होने के बावजूद भी आपको इस ब्लाउज़ में थोड़ी भी गर्मी का एहसास नहीं होगा। हाइ नेकलाइन इस ब्लाउज़ को क्लासी लूक दे रही है। अपने पसंदीदा रंग का नेट फ़ैब्रिक खरीद कर आप इस तरह का डिज़ाइन बड़ी ही आसानी से बनवा सकती हैं।

चित्रश्रेय: पिंटरेस्ट

15. Cold Shoulder Net Blouse

इस खूबसूरत शोल्ड ब्लाउज़ की तारीफ जितनी की जाए उतनी कम होगी। नेक फ़ैब्रिक से रफल प्लीट होने के कारण ऐसा लग रहा है जैसे किसी पंखों से इस ब्लाउज़ को सजाया गया है। शिमर और शाइनी साड़ियों के संग ये ब्लाउज़ अद्भुत दिखाई देगा।

चित्रश्रेय: पिंटरेस्ट
नंदिनी मुखर्जी

Recent Posts

चेहरे पर होने वाले छोटे-छोटे पिंपल्स को ठीक करने के घरेलू उपाय

खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…

2 वर्ष ago

मेथी से बनी हुई नाइट एंटी-एजिंग क्रीम – क्रीम एक, फायदे अनेक

मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…

2 वर्ष ago

कुणाल कपूर के अंदाज में बनी लजीज रेसिपी नवरत्न पुलाव रेसिपी

यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…

2 वर्ष ago

सर्दियों के लिए ख़ास चुने हुए डार्क कलर सूट के लेटेस्ट डिज़ाइन

वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…

2 वर्ष ago

सर्दियों में डैंड्रफ की समस्या से बचने के असरदार टिप्स

डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…

2 वर्ष ago

इंस्टेंट ग्लो के लिए टॉप 3 होममेड चावल फेस पैक

हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…

2 वर्ष ago