अबाया सूट को नेट, जोर्जेट और कभी-कभी रेशमी फ़ैब्रिक से भी बनाया जाता है। इस सलवार सूट स्टाइल में कुर्ती की लंबाई इतनी अधिक होती है कि वह जमीन को छू रही होती है। अबाया स्टाइल सूट को खास अवसर पर पहनने के लिए ही बनवाया जाता है। इस शैली के सलवार सूट में आपको ज़्यादातर कुर्ती पर ही कारीगरी देखने को मिलेगी क्योंकि इसकी सलवार दिखाई ही नहीं देती। लेकिन अगर कुर्ती में आगे की ओर कट दिया हुआ तो सलवार पर भी कारीगरी की जाती है।
नीले और गुलाबी रंग का संगम बहुत ही शानदार दिखाई देता है। इस अबाया स्टाइल सूट में आपको जैकेट स्टाइल कुर्ती का लूक भी मिल जाएगा।
गुलाब के एक बहुत ही खूबसूरत रंग में प्रस्तुत है यह फ्रंट स्लिट अबाया सूट। इसमें दिए गए चूड़ीदार पर आपको विशेष डिज़ाइन देखने को मिलेगा।
अबाया स्टाइल सूट में अगर कुर्ती का नेक डिज़ाइन अलग तरीके से बनाया गया हो तो यह और भी सुंदर दिखाई देता है।
इस अबाया स्टाइल सूट में कुर्ती को नेकलेस नेकलाइन में बनाया गया है। गले के चारों ओर सुनहरी कारीगरी होने के कारण आपको इस पर नेकलेस पहनने की जरूरत नहीं होगी।
हरे और लाल रंग का यह अबाया स्टाइल सूट किसी भी शादी में पहनने के लिए पर्फेक्ट है। सुनहरी कारीगरी में इसकी शान और बढ़ गई है।
हाइ नेक वाला यह अबाया सूट पहन कर आप किसी राजकुमारी से कम नहीं लगेंगी। रेशमी सूट में नेट फ़ैब्रिक की आस्तीन कमाल लग रही है।
चँदेरी सिल्क में पेश है यह खूबसूरत लाल और पीला अबाया सूट। इस सूट की खासियत है इसका बांधनी दुपट्टा जिसे गोटा पट्टी से सजाया गया है।
हरे रंग का यह एक बहुत ही खूबसूरत शेड है। इसमें स्लिट के चारों तरफ गोटा पट्टी लगाई गई है।
इस सलवार सूट कॉम्बिनेशन में आपको इस इसकी कुर्ती से ज्यादा खूबसूरत इसका दुपट्टा दिखाई देगा। इतना ही नहीं इसकी आस्तीन को भी अलग अंदाज में बनाया गया है।
वाइन रंग के आपको लाखों दीवाने मिल जाएंगे। और इस रंग का सलवार सूट पहन कर जब आप बाहार जाएंगी तब आपके दीवानों की भी कमी नहीं होगी।
आमतौर पर आपने अबाया सूट के संग जोर्जेट का दुपट्टा देखा होगा। लेकिन इस सेट में आपको एक बड़ा सा खूबसूरत रेशमी दुपट्टा मिलेगा।
इस सूट को आर्ट सिल्क फ़ैब्रिक द्वारा तैयार किया गया है । जिससे इसे पहनने के बाद आपको किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं होगी।
नेट और कारीगरी का कॉम्बिनेशन तो हमेशा ही बेहतरीन दिखाई देता है। इस पीच रंग के अबाया सूट सेट में आपको सिम्पल पीच दुपट्टा मिलेगा।
नई दुल्हनों के लिए तो यह अबाया सूट एकदम पर्फेक्ट है। अगर आपकी भी अभी नई-नई शादी हुई है या होने वाली है तो आपको इस डिज़ाइन को जरूर देखना चाहिए।
नेट फ़ैब्रिक में प्रस्तुत है अबाया सूट का एक और स्टायलिश अवतार। इसमें साइड से सूट के पैटर्न को थोड़ा सा विभिन्न रूप दिया गया है।
खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…
मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…
यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…
वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…
डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…
हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…