सोने के गहनों से भारतीय महिलाओं का मन कभी नहीं भर सकता। भले ही कितना भी ज्वेलरी क्यों ना पहन लें, लेकिन जब तक स्टाइल में गोल्ड का तड़का ना लगे मन मानता ही नहीं। इसलिए तो हम आपके लिए तरह-तरह के शानदार ज्वेलरी के कलेक्शन लेकर आते रहते हैं। उसी कड़ी में आज हम लेकर आए हैं सोने के नेकलेस के एक से बढ़कर एक 15 सेट, जो किसी को भी अपनी ओर आकर्षित कर ले।
10 ग्राम गोल्ड को मिलाकर बनाए गए इस नेकलेस का डिजाइन बेहद खूबसूरत है। नेकलेस के डिजाइन को और भी ज्यादा अट्रैक्टिव बनाने के लिए उसमें लटकन का डिजाइन बनाया गया है। तो वहीं नेकलेस में लगे डोरी की वजह से इसे छोटा या बड़ा किया जा सकता है. इसके अलावा इस नेकलेस को कंप्लीट लुक देने के लिए काफी प्यारा सा मैचिंग इयररिंग्स भी दिया जा रहा है।
10 ग्राम गोल्ड वाले ही इस नेकलेस का भी कोई जवाब नहीं है। खूबसूरत डिजाइन वाले इस नेकलेस पर मीनाकारी किया गया है, जिसकी वजह से ये और भी ज्यादा खूबसूरत लग रहा है। इस नेकलेस के साइज को भी आप थोड़ा बहुत छोटा बड़ा कर सकती हैं, क्योंकि इसके पीछे में हुक का डिजाइन देकर उसे लगाने के लिए कई रिंग शेप बनाए गए हैं।
U शेप के डिजाइन में बना ये नेकलेस थोड़ा हैवी लग रहा है। हालांकि इसमें भी 10 ग्राम गोल्ड का इस्तेमाल किया गया है। लेकिन देखने में पूरी तरह से गोल्ड का ही लग रहा है। नेकलेस का बीच वाला पैटर्न काफी हैवी है, जबकि दोनों ओर धीरे-धीरे करके पतला होता चला गया है। इसके साथ भी आपको काफी प्यारा सा इयररिंग मिल रहा है, जो आपके लुक को परफेक्ट बनाने का काम करेगा।
अब जो नेकलेस आपके सामने पेश है उसका राउंड शेप काफी क्लासी लग रहा है। इसके पेंडेंट को परफेक्शन देने के लिए उसमें ढेर सारे झुनकी लगाए गए हैं, जो किसी के भी मन को मोह लेने वाले हैं। 10 ग्राम गोल्ड के इस्तेमाल से ही बने इस नेकलेस के साथ भी आपको पेंडेंट से मैच करता हुआ इयररिंग दिया जा रहा है।
किसी के भी दिल को चुरा लेने वाले इस डिजाइन के बारे में तो क्या ही कहा जाए। नेकलेस में दो पत्ते को इतनी खूबसूरती से डिजाइन किया गया है, कि इसे पहनने वाले पर किसी की भी निगाह कुछ देर के लिए थम जाए। इसका डिजाइन इतना क्लासी है कि इसे आप किसी भी तरह के ड्रेस के साथ पहन सकती हैं।
लीक से हटकर फैशन का विकल्प चुनना हो, तो ये नेकलेस भी आपको काफी पसंद आ सकता है। खासकर साड़ी के साथ इसे पहनना तो और भी ज्यादा खूबसूरत लगेगा। मोतियों के डिजाइन में पिरोए गए इस लंबे आकार के नेकलेस के साथ आपकी खूबसूरती और भी ज्यादा निखर उठेगी।
10 ग्राम गोल्ड के इस्तेमाल से बने इस नेकलेस पर तो किसी का भी दिल आ सकता है। रेड और गोल्डन कलर का कॉम्बिनेशन इसे काफी रॉयल लुक देने का काम कर रहा है। लाल रंग के मोतियों में गोल्ड का खूबसूरत सा डिजाइन बनाकर सेट किया गया है। इस नेकलेस को अगर आप लाल रंग की साड़ी के साथ पहनती हैं, तो यकीन मानिए आपकी खूबसूरती में चार चांद लग जाएंगे।
अगर आप किसी खास फंक्शन में खुद को सबसे खास दिखाना चाहती हैं, तो ये नेकलेस आपकी ख्वाहिश को पूरी कर सकता है। इसे देखने से ऐसा लगता है मानो किसी चेन में गोल्डन कलर के फूलों की कली को सजाया गया हो। इस डिजाइन की सबसे बड़ी खासियत ये है कि इसे आप किसी भी ड्रेस के साथ पहन लें, तो आप स्टाइलिश ही लगेंगी।
किसी बड़े फंक्शन या त्यौहार में पहनने के लिए ये नेकलेस पूरी तरह से परफेक्ट है। इसका डिजाइन देखने से ऐसा लगता है मानो ये किसी फूल की लता हो, जिसमें पत्ते और कलियां खिलने ही वाले हों। इस नेकलेस को आप जिस किसी भी पार्टी वियर के साथ पहनेंगी, हर किसी की निगाह आप पर ही थम जाएंगी।
अब जो नेकलेस आपके सामने पेश है, उसे क्रिसेंट शेप में बनाया गया है। इसका डिजाइन भी काफी यूनिक और स्टाइलिश है, जो आपको हर किसी की नजरों में खास बनाने का काम करेगा। इस नेकलेस को आप किसी भी तरह के पार्टी फंक्शन या पर्व-त्योहार में पहन सकती हैं।
U शेप में बना ये नेकलेस आपके ट्रेडिशनल लुक के लिए पूरी तरह से परफेक्ट है। इसके पेंडेंट के बीच में जाल का डिजाइन बनाया गया है और उसके बीच में गुलाबी रंग के स्टोन को लगाया गया है, जबकि नीचे में बने डिजाइन में हरे रंग के स्टोन को लगाया गया है। तो वहीं पूरे नेकलेस के बीच-बीच में भी गुलाबी और हरे रंग का इस्तेमाल किया गया है, जिसकी वजह से ये दिखने में काफी आकर्षक लग रहा है।
चोकर डिजाइन में बना ये नेकलेस आपकी खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम करेगा। इसे आप अपने गले से सटा हुआ पहन सकती हैं और इसके साथ किसी लंबे डिजाइन वाले सेट को भी आप चाहें तो पहन सकती हैं। वैसे इसे अकेले पहनने पर भी आप बेमिसाल खूबसूरती की मालकिन लगेंगी।
अब जो नेकलेस आप देख रही हैं, ये डिजाइन रानी हार के नाम से फेमस है, जिसे पहनकर आप किसी महारानी से कम नहीं लगेंगी। तीन चेन से बना ये नेकलेस अपने आप में काफी खास है। इसके साथ साड़ी, मैचिंग इयररिंग्स और हील्स पहनकर आप हर किसी को अपना दीवाना बना लेंगी।
नेकलेस के इस खूबसूरत डिजाइन को देख कर कोई भी ‘वॉव’ कहे बिना नहीं रह पाएगा। हर बॉक्स के डिजाइन में भर-भर के झुनकी लगाए गए हैं और हर बॉक्स को मोतियों के डिजाइन से जोड़ा गया है। इस डिजाइन की खासियत ये है कि इसे आप इंडियन और वेस्टर्न दोनों तरह के ड्रेस के साथ किसी भी फंक्शन में पहन सकती हैं। एक बात तो है कि इसे देखने वाली हर महिला इसे अपना बनाना चाहेगी।
स्टाइल और खूबसूरती का खजाना लिए इस नेकलेस का भी कोई जवाब नहीं। दोनों ओर बने मोटे चेन वाले डिजाइन के बीच में बना आकर्षक सा डिजाइन किसी के भी मन को मोह सकता है। इसे आप इंडियन और इंडो वेस्टर्न ड्रेस के साथ भी पहन सकती हैं। ये नेकलेस आपके स्टाइलिश लुक में सोने पर सुहागा का काम करेगा।
खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…
मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…
यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…
वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…
डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…
हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…