लैक्मे आइकॉनिक काजल का नाम सुनते ही करीना कपूर की कजरारी आँखें याद आ जातीं हैं, क्या ख़ास है इस काजल में, जानिये इस लेख में.
अगर आपको आई मेकअप करना पसंद है तो आप लैक्मे की आइकॉनिक रेंज के बारे में ज़रूर जानतीं होंगी. मुझे यकीन है कि आप में से ज्यादातर महिलाओं ने अब तक इस रेंज के ज्यादातर प्रॉडक्ट्स का इस्तेमाल किया होगा लेकिन मैं इस रेंज के बेसिक ब्लैक काजल की समीक्षा करने जा रही हूँ.
बहुत-सी महिलाओं के लिए मेकअप प्रॉडक्ट्स में काजल फेवरेट होता है और लैक्मे का यह काजल इसके नाम के तरह ही आइकॉनिक यानी प्रतिष्ठित है. कंपनी का दावा है कि बस एक बार लगाने से यह काजल 10 घंटों तक बिना फैले अच्छे से टिका रहता है. इसका त्वचा विशेषज्ञों द्वारा जांचा हुआ फार्मूला आंखों में लगाने के लिए बिल्कुल भी हानिकारक नहीं है. यह काजल वॉटर प्रूफ भी है.
लैक्मे आइकॉनिक काजल पेंसिल बहुत ही पतली है. यह काजल टेक्सचर में और फील में पूरी तरह से मैट है. इसके अलावा यह काफी गाढ़ा भी है. यह काजल एक बार सेट होने के बाद बिलकुल भी फीका और स्मज नहीं होता है.
इस काजल के पैकेजिंग पर लिखा है कि यह काजल स्मज प्रूफ और वॉटर प्रूफ है जो कि सच है. पूरे 10 घंटे के लिए नहीं सही, लेकिन 7 से 8 घंटों के लिए यह काजल अच्छी तरह से रहता है. इसकी छोटी-सी और हैंडी पैकेजिंग की वजह से आप इसे आपके छोटे से क्लच में भी रख सकतीं हैं साथ ही ट्रैवेलिंग के दौरान भी इसे यूज करना काफी आसान है.
सिर्फ एक बार काजल लगाने से शायद आपको उतना गाढा रंग नहीं दिखेगा लेकिन दो बार लगाने पर इसका रंग पूरी तरह से गहरा हो जाता है. हर रोज इस्तेमाल करने पर भी तकरीबन एक से डेढ़ महीने के लिए एक काजल पेंसिल काफी है.
वॉटरप्रूफ और स्मजप्रूफ होने से यह काजल आंखों से निकालना भी काफी मुश्किल है और इसे निकालने के लिए ऑयल का उपयोग करना पड़ता है. जो लड़कियां इसका उपयोग आंखों के ऊपर आई लाइनर की तरह करती है उनकी अक्सर यह शिकायत होती है कि यह काजल आईलाइनर के तौर पर ठीक से काम नहीं करता. वह इसलिए कि ऐसा इसलिए है क्योंकि हमारी पलकें अक्सर थोड़ी तैलीय (ऑयली) हो जातीं हैं,जिनपर यह काजल फ़ैल सकता है.
लैक्मे के इस काजल में ब्लैक के अलावा और भी 6 रंग आते हैं इनकी कीमत ₹180 से लेकर ₹275 तक है.
यह काजल लगभग सभी ई-कॉमर्स वेबसाइट्स और ब्यूटी काउंटर्स पर उपलब्ध है.
तो आप भी लैक्मे आइकॉनिक काजल को ट्राई करें और अपनी खूबसूरत आँखों को लम्बे समय तक काली-कजरारी रखें.
खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…
मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…
यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…
वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…
डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…
हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…
View Comments
क्या इसमें एनिमल इंग्रीडिएंट या ऐसा कुछ उसे किइस जाता है प्लीज् बताये