हर महिला खास मौकों पर खूबसुरत दिखने के लिए मेकअप करते वक्त फाउंडेशन का इस्तेमाल करती ही है। लेकिन फाउंडेशन का स्किन के हिसाब से सही चुनाव करना बहुत ही जरूरी है।क्योंकि जहॉ सही चुनाव आपकी स्किन को ग्लो दे सकता है, वही गलत चॉइस स्किन को डल बना सकती है। इसीलिए लैक्मे के 9 टू 5 वेटलेस मूस फाउंडेशन अनुभव आप के साथ शेयर करना चाहूंगी।
इस फाउंडेशन का इस्तेमाल मैं करीब दो-तीन महीनों से कर रही हूं। यह फाउंडेशन अन्य उपलब्ध फाउंडेशन की तुलना में अलग टेक्सचर का है। मार्केट में यह स्किन के हिसाब से चार शेड्स में उपलब्ध हैं।
- • रोज़ आइवरी (Rose Ivory)
- • रोज़ हनी (Rose Honey)
- • बैज वनीला (Beige Vanilla)
- • बैज केरेमल (Beige Caramel)
यह फाउंडेशन काफी लाइटवेट है, इसे लगाने पर यह अलग से नजर नहीं आता बल्कि स्किन के टेक्चर को मैच करता है इसे आप रोजाना भी इस्तेमाल कर सकती हैं।
अलग-अलग स्किन टोन्स के लिए ये चार शेड्स हैं जिसमें रोज़ इवोरी अधिक सफेद गुलाबी त्वचा वालों के लिए परफेक्ट है। दूसरा शेड रोज़ हनी साफ त्वचा वालों के लिए सही है। तीसरा शेड वेग वनीला मीडियम त्वचा के लिए सही च्वाइस है। लास्ट शेड वेग वनीला सांवली स्किन वालो के लिए आइडियल है।
मेरे हिसाब से इसमें एक अतिरिक्त शेड और होना चाहिए जो कि डार्क स्किन के लिए हो।
लैक्मे 9 टू 5 वेटलेस मूस फाउंडेशन जैसा कि नाम है, चेहरे को मूस टेक्चर प्रदान करता है। यह त्वचा पर आसानी से फैलता है एवं काफी स्मूथ फील कराता है। इसका सेटनी एवं शानदार फार्मूला चेहरे की फाइन लाइंस को भरने में मदद करता है। साथ ही यह त्वचा के रोंछिद्रों (pores) को भरने में कारगर हैं, जिससे आपको एक परफेक्ट लुक मिलता है।
इसको लगाने के बाद आपको किसी तरह के टच-अप की जरूरत नहीं पडेगी। ऑइल फ्री होने के कारण यह ओइली स्किन के लिए परफेक्ट है,वही दूसरी तरफ सूखी त्वचा वालों को इसे लगाने से पहले नमी के लिए मोश्चराइज़र का इस्तेमाल करना होगा।
इसका असर 4-5 घंटों तक अच्छा बना रहता है। उसके पश्चात पसीना आने पर यह त्वचा को पैची लुक देता है – क्योंकि यह वाटरप्रूफ नहीं है। पर यदि इसे लगाने के बाद पानी के कुछ छीटें चेहरे पर डालकर सूखे कपड़े से हल्के से पोछा जाए तो इसका असर बरकरार रहेगा। धूप में इसका असर बना रहता है।
सकारात्मक पहलू
- इसका मूस टेक्चर त्वचा के साथ आसानी से मेल खाता है एवं यह चेहरे पर आसानी से स्प्रेट होता है।
- यह आसान पेकिंग में आता है जिससे इसे यूज़ करना सरल है।
- यह ओइली एवं सामान्य त्वचा के लिए शानदार है।
- 4.यह त्वचा के पोर्स एवं फ़ाइन लाइन्स को भर कर एक आकर्षक लुक देता है।
कुछ नेगेटिव पहलू
1.यह ड्राई त्वचा के लिए नहीं है। इसलिए सूखी त्वचा के लिए मोश्चराइज़र का प्रयोग साथ में करना होगा।
2. इसके और भी शेड्स होने चाहिए थे।
लैक्मे 9 टू 5 फाउंडेशन एक शानदार एवं किफ़ायती मेकअप प्रोडक्ट है – जो आपकी स्किन को बेहद आकर्षक तथा खूबसुरत लुक देता है। मैं तो बगैर झिझक इसे रिकमेंड करूंगी। क्या आप ने इसे यूज़ किया है? अपना अनुभव हमारे साथ जरूर बाटें।
Feriha
Bhut acha blog h aapka bhut pasand aaya but mujhe ek baat jaankar herani h ki ye sirf 5 ghnte tk rhta face par jbki ye costly h yani ki dekha jaaye to fir isse best lakme ka 140 rupee wala foundatn acha h wo bhi 5 hr tk face pr rahta please reply
Pooja Pandey
Thanks. Bahut achha cream hai.