प्राचीन काल से ही लकड़ी की कंघी का इस्तेमाल किया जा रहा है. उस समय लोगों के बाल ज़्यादा तंदरुस्त होते थे, घने होते थे और मुलायम भी रहते थे . इसका एक मुख्या कारण यही था कि उस समय लकड़ी की कंघी का इस्तेमाल होता था। आजकल तो बालों की परेशानी काफी बढ़ गयी है।पोल्लुशण और प्लास्टिक की कंघी का इस्तेमाल बालों को रुखा और स्कैल्प को नुक्सान पहुँचता है. इन सब को देखा जाये तो आप भी यह सोचने पर मजबूर हो जाएंगे की उस समय में ऐसा क्या था कि उनके बाल इतने अच्छे होते थे, जैसे हम आज कई तरह के प्रोडक्ट्स इस्तेमाल कर के भी फायदा नहीं पा पाते . इसका सिर्फ इतना कारण है कि वे लकड़ी की कंघी का इस्तेमाल करते थे और यह काफी असरदार होता था।
1. ब्लड सर्कुलेशन मे सुधर
लकड़ी की कंघी स्कैल्प के लिए अच्छी होती है. इससे पैदा होने वाली गर्मी स्कैल्प में ब्लड सर्कुलेशन को सुधार कर पूरे स्कैल्प पर एक जैसा सर्कुलेशन पाने में मदद करती है. सही तरीके से ब्लड सर्कुलेशन होने के कारण बाल ज़्यादा मजबूत और मुलायम भी होते है.
2. स्कैल्प के लिए फायदेमंद
लकड़ी की कंघी बालों को नुक्सान नहीं पहुँचती. कभी कभी प्लास्टिक की कंघी से स्कैल्प छील जाता है. लेकिन लकड़ी की कंघी के इस्तेमाल से ऐसा नहीं होता. लकड़ी की कंघी स्कैल्प के लिए अच्छी होती है. इससे पैदा होने वाली गर्मी स्कैल्प में ब्लड सर्कुलेशन को सुधार कर पूरे स्कैल्प पर एक जैसा सर्कुलेशन पाने में मदद करती है. सही तरीके से ब्लड सर्कुलेशन होने के कारण बाल ज़्यादा मजबूत होते हैं और मुलायम भी होते हैं. लकड़ी की कंघी स्कैल्प को नुक्सान नहीं पहुँचती जिससे स्कैल्प की नमी बनीं रहती है.
3. डैंड्रफ के लिए फायदेमंद
लकड़ी की कंघी बड़े आराम से स्कैल्प के तेल को पूरे स्कैल्प पर फ़ैलाने में मदद करती है जिससे स्कैल्प को नमी मिलती है. इसके कारण स्कैल्प में रूखापन नहीं आता और रूसी या डैंड्रफ की समस्या दूर रहती है.
4. मुलायम बाल
जब आप लकड़ी की कंघी से बालों को सुलझाते है तो ये तेल को स्कैल्प से बालों की लम्बाई तक फैला देती है जिससे बालों को नमी मिलती है. ऐसा होने के कारण बालों में ज़रूरी तेल का संचार होता है और उन्हें पोषण मिलता है जिससे बाल मुलायम बने रहते है.
5. बालों को मोटा बनती है
लकड़ी बिजली को अपने द्वारा गुजरने देती. सर पर आम कंघी के इस्तेमाल से रगड़ खाने से बिजली उत्पन्न हो जाती है जो बालों के झड़ने का एक कारण बनता है. लकड़ी की कंघी इस बिजली को उत्पन्न नहीं होने देती और आपको बालों का झड़ना रोकने में मदद करती है जिससे बाल मोटे हो जाते है.
प्रातिक्रिया दे