ऐसे कहा जाता है कि एक महिला के हैंडबैग में उसका पूरा जग समाया हुआ होता है, जो कि बिल्कुल सच है। उनका बैग उठाने पर बहुत ही वजनी लगता है। परन्तु फिर भी आमतौर पर प्रत्येक लेडी का कहना होता है कि उसके बैग में जरुरत के सामानों के आलावा कुछ भी नहीं है। तो चलिए जानते हैं महिलाओं के बैग में ऐसी कौनसी चीजें होती है, जो इसे इतना वजनी बना देती है।
चाहे महिला हो या पुरुष, सभी के पास बाहर जाते समय थोड़े बहुत पैसे, कुछ कॉइंस और कार्ड्स साथ में होना ज़रूरी है। अक्सर महिलाओं के वॉलेट में पैसों के अलावा दुकानों की रसीद और सामान की लिस्ट भी मिलते हैं।
यह एक ऐसी चीज है, जो महिला और पुरुष दोनों के पास होती है। अक्सर महिलाएं रुमाल से ज़्यादा टिश्यू पेपर या पेपर नैपकिन पसंद करती है| क्योंकि यह रुमाल से कम जगह घेरता है।
एक महिला मेकअप में कितनी रूचि रखती है, इस पर उसके मेकअप किट का आकार निर्भर होता है। ज्यादातर वक्त महिलाएं काजल पेंसिल, लिपस्टिक, लिपबाम, परफ्यूम, आईना, पाउडर और कंघी इतना ही सामान अपने मेकअप किट में रखती है। अगर उस महिला को मेकअप करना बहुत ही पसंद है तो वह आईशैडो और फाउंडेशन के साथ पूरा मेकअप किट भी साथ में कैरी करती है।
आजकल सभी के पास बाहर जाते समय फोन, इअरफोन और चार्जर या बैटरी बैकअप जैसे एक्सेसरीज होते हैं।
अपनी नाजुक आँखों को सूरज की किरणों से बचाने के लिए गॉगल या चश्मे बहुत सी महिलाओं के पर्स में होते है।
महिलाएं अक्सर स्वच्छता पर काफी ध्यान देती है। इसलिए वह उनके हैंडबैग में हाथ साफ़ रखने के लिए छोटी सी सैनीटाइजर की बोतल या साबुन रखती है।
अगर ऑफिस से घर आते-आते देर हो गयी या दिन के किसी भी समय पर भूख लगी तो उसका हल है, ये स्नैक्स। बिस्किट, चिवड़ा, वेफर्स से लेकर फल, ठेपला और सैलड तक कोई भी पदार्थ स्नैक्स के रूप में खाया जाता है।
माउथ फ्रेशनर से ना ही सिर्फ़ सामनेवाले को बदबू से छुटकारा मिलता है, बल्कि आप भी फ्रेश महसूस करते हो। कोई भी स्ट्रॉन्ग पदार्थ खाने के बाद अक्सर हम सभी माउथ फ्रेशनर या मुखवास खाते है।
अक्सर प्रत्येक महिला कई जाते समय अपने बैग में पानी अवश्य ले जाती है| ताकि प्यास लगने पर उसका उपयोग कर सके।
अतः आमतौर पर हर महिला इन्ही सब सामानों को अपने साथ बैग में केरी करती है| इसी कारण से उसका बैग अधिक भारी लगता है।
खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…
मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…
यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…
वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…
डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…
हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…