टीवी जगत की महारानी सुश्री एकता कपूर जी का सबसे चर्चित और टीवी जगत में नाम दिलाने वाला सीरियल क्योंकि सास भी कभी बहू थी था। आप लोगों को याद ही होगा कि इसकी शुरुआत तुलसी(स्मृति ईरानी) हाथ जोड़ कर सबका स्वागत करते हुये घर की और ले जाती थी और फिर एक-एक करके टाइटल ट्रेक के साथ सामञ्जसय बैठा कर अपने परिवार वालों का परिचय करवाती थी। मुझे लगता है आप सभी 17 साल पहले के लम्हों को याद कर रहे होंगे।
जी हाँ! 17 साल पहले ये सीरियल टीवी में आया था और इसकी प्रसिद्धि चारों और आग की तरह फैल गयी। केवल और केवल एकता कपूर के कारण इसके कलाकारों ने रातों-रात प्रसिद्धि को छू लिया। तुलसी के पति का अभिनय करने वाले अभिनेता अमर उपाध्याय थे जो इस सीरियल के साथ सन 2000-2002 तक जुड़े रहे । इसके बाद इंद्र कुमार और रोनित रॉय ने मिहिर वीरानी की भूमिका निभाई।
आज मैं आप सबको अमर उपाध्याय के बारे में बताने जा रहा हूँ कि वो आज कल क्या कर रहे हैं?
मिहिर के नाम से प्रसिद्धि पाने के बाद देश में निकला होगा चाँद में काम किया फिर उसके बाद बहुत सारे सीरियल्स में और बड़े परदे(सिनेमा जगत) पर भी काम किया।
जब सिनेमा जगत में अमर उपाध्याय को कुछ फिल्में मिलने लग गयी तो टीवी जगत को बहुत कुछ भला-बुरा बोल दिया, ऐसे किक लगाई जैसे फिल्मों में ही चलेंगे। अमर जी को बहुत ही जल्दी समझ में आ गया कि फिल्म जगत मेरे लिए नहीं बना है, क्योंकि उनकी सारी फिल्म्स ऐसी पीटी की किसी को पता भी नहीं लगा की इन जनाब की कोई फिल्म आई भी थी।
फिल्म्स नहीं चलने और टीवी जगत को छोडने की निराशा से शराब की बुरी लत गयी। बहुत सालों तक शराब के नशे में चूर रहने के बाद सन 2011 में अमर ने फिर टीवी जगत की ही राह पकड़ी, इस बार किसी और की भूमिका नहीं खुद की भूमिका निभाने मतलब बिग बॉस-5 में प्रतिभागी के रूप में। इतने सालों से कहीं नहीं दिखने वाले को एक दम से वापस वो ही प्रसिद्धि मिली जो उनको बहुत सालों पहले मिली हुयी थी, लेकिन इस बार नकारात्मक रूप में। बिग बॉस के बाहर आने के बाद अमर को विलेन की भूमिका निभाने के लिए प्रस्ताव आने लगे। अमर भी उन प्रस्तावों को लेने लग गए थे, सन 2015 से 2017 तक एक यादगार भूमिका साथ निभाना साथिया में धरम सूर्यवंशी की निभाई जो अभी भी सभी के दिलों-दिमाग में छाप छोड़ी हुयी हैं। जब ये सीरियल बंद हुआ तब तक उसके साथ जुड़े रहे। अमर जब ये सीरियल कर रहे थे उनकी अभिनय कला में इतनी प्रगति कर दी की उनको एक और सीरियल में अभिनय करने का प्रस्ताव आया जिसका नाम एक दीवाना था है। अमर ने भी इस सीरियल का प्रस्ताव स्वीकार कर लिया और अभी अमर इसी सीरियल में दिख रहे हैं।
इनकी इस टीवी जगत की यात्रा को 24 साल पूर्ण हो गए है। इन 24 साल की यात्रा में इन्होने बहुत-से अच्छे और बुरे पल देखे।
इसी के साथ अमर जी की जीवनी को यही पर विश्राम देते हुये लेख को समाप्त करता हूँ।
प्रातिक्रिया दे