Most-Popular

क्यों नहीं हुई अमिताभ बच्चन और रेखा की शादी?

भारतीय फिल्‍म इंडस्‍ट्री में शायद अमिताभ बच्‍चन और रेखा की प्रेम कहानी सबसे प्रसिद्ध हुई है और आज भी इसकी चर्चा होती है। यह बहुचर्चित प्रेम कहानी हमेशा रहस्‍यमय बना रहा, क्‍योंकि दोनों ही कलाकारों ने कभी अपने रिश्‍ते को सार्वजनिक रूप से स्‍वीकार नहीं किया।

हालांकि इन कलाकारों ने अपने बीच किसी प्रकार के संबंध को कभी बताया नहीं, फिर भी हर किसी की नजर में इनका एक ख़ास रिश्‍ता था, जो हमेशा सुर्खियां बटोरता रहा। तो आखिर क्‍यों ? इन दो शानदार कलाकारों का अनकहा रिश्‍ता अपने मुकाम तक नहीं पहँच पाया, चलिये जानते हैं इस बारें में।

माना जाता है, कि इनकी प्रेम कहानी फिल्‍म ‘दो अनजाने’ के सेट से शुरू हुई। शुरूआती दिनों में यह जोड़ा रेखा के मित्र के बंगले में मिला करता था। सबकुछ ठीक चल रहा था, लेकिन फिल्‍म ‘गंगा की सौगंध’ की शूटिंग के दौरान रेखा के साथ एक सह-कलाकार द्वारा दुर्व्यवहार किये जाने पर अमिताभ बच्‍चन द्वारा अपना आपा खो बैठने, जिससे इनका रिश्‍ता सभी की नज़र में आया। इसके बाद आए दिन इस रिश्‍ते को लेकर नये-नये खुलासे व दावे होने लगे और यहाँ तक कहा जाने लगा, कि रेखा और अमिताभ ने गुपचुप तरीक़े से शादी कर ली।

ऋ्षि कपूर व नीतू सिंह की शादी के मौके पर रेखा द्वारा सिंदूर लगाकर व मंगलसूत्र पहनके आने से इस बात को और भी बल मिल गया। उस वक्‍त रेखा के इस कदम ने कई प्रश्‍नों के उत्‍तर स्‍वत: दे दिये थे।

सूत्र बताते हैं, कि इस प्रसंग के बाद जया बच्‍चन ने रेखा को डिनर पर बुलाकर साफ शब्‍दों में कह दिया था, कि वे किसी भी क़ीमत या परिस्थिति में अपने पति अमिताभ बच्‍चन को नहीं छोड़ेगी और अपने कहे अनुसार उन्‍होंने वादा निभाया भी।

एक पत्रिका को दिये इंटरव्‍यू में रेखा ने इस रिश्‍ते के बारे में बताया था, कि अमिताभ अपनी छवि, परिवार व बच्‍चों के भविष्‍य को सुरक्षित रखने के लिए इस रिश्‍ते से पीछे हटे थे। रेखा ने आगे कहा, कि अमिताभ एक संस्‍कारी पुरूष है, जो अपनी पत्नि को कभी भी ठेस नहीं पहुँचाना चाहते थे। इसी वजह से अमिताभ बच्‍चन ने रेखा से दूरियां बनाना शुरू कर दिया।

इस तरह एक अनकही प्रेम कहानी अपने सुखद अंत तक पहुँचने से पहले ही खत्‍म हो गई और फिल्‍म ‘सिलसिला’ इस शानदार व लोकप्रिय जोड़े की साथ में की गई अंतिम फिल्‍म साबित हुई, जो दर्शकों द्वारा काफी पसंद की गई थी।

शिखा जैन

Recent Posts

चेहरे पर होने वाले छोटे-छोटे पिंपल्स को ठीक करने के घरेलू उपाय

खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…

2 वर्ष ago

मेथी से बनी हुई नाइट एंटी-एजिंग क्रीम – क्रीम एक, फायदे अनेक

मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…

2 वर्ष ago

कुणाल कपूर के अंदाज में बनी लजीज रेसिपी नवरत्न पुलाव रेसिपी

यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…

2 वर्ष ago

सर्दियों के लिए ख़ास चुने हुए डार्क कलर सूट के लेटेस्ट डिज़ाइन

वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…

3 वर्ष ago

सर्दियों में डैंड्रफ की समस्या से बचने के असरदार टिप्स

डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…

3 वर्ष ago

इंस्टेंट ग्लो के लिए टॉप 3 होममेड चावल फेस पैक

हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…

3 वर्ष ago