मुंबई! ग्लिटर और ग्लैमर के इस शहर में फैशन और बॉलीवुड हाथ में हाथ डाले चलते हैं। मुंबई की हवा में ही फैशन का जबरदस्त सेन्स भरा है. यहाँपर बॉलीवुड स्टार्स से लेकर बाजू वाली आंटी तक कोई भी आपको फैशन और स्टाइल के अलग-अलग टिप्स देगा.
और जब बात फैशन की चल रही हो तब मुंबई वाले और दिल्ली वाले आपसमे भिड़ जाते है यह कहकर की ‘हमारे शहर के लड़कियों का फैशन सेन्स ज़्यादा अच्छा है!’ दिल्ली में अक्सर लडकियां एक्सपेंसिव, डिज़ाइनर या ब्रांडेड बैग्स और कपडे पहनती है वही मुंबई की लड़कियों के लिए कम्फर्ट ज़्यादा मायने रखता हैं.
जैसे दिल्ली में स्ट्रीट शॉपिंग के लिए कनॉट प्लेस, सरोजिनी नगर, करोल बाग है, वैसे मुंबई में कोलाबा से लेकर बोरीवली और सी.एस. टी. से लेकर कल्याण तक हर जगह छोटे-छोटे स्ट्रीट मार्केट्स है. यहाँ पर फैंसी कपड़ों से लेकर शूज़, एक्सेसरीज, बैग्स यह सब मिलता है. साथ ही में कई जगह पर कॉस्मेटिक्स की भी बहुत सारी दुकाने है. इसीलिए आप अगर एक बार इन मार्केट में जाते हो तो पूरा मेकओवर करवा कर वापस आते हो वह भी बिल्कुल-पॉकेट फ्रेंडली दाम में.
कुलाबा के कॉजवे में आपको एंटीक जंक ज्वेलरी मिलेगी. साथ ही में आप फेमस लियोपोल्ड और मॉंडेगर कैफे मैं अपने दोस्तों के साथ खाना खा सकते हैं. यहाँ पर आपको लेदर के बैग्स भी अच्छे मिलते हैं. अगर आपको वेस्टर्न कपड़े पहनना ज़्यादा पसंद है, तो बांद्रा का हिल रोड आपके लिए जन्नत से कम नहीं. यहाँ पर आपको वन पीस ड्रेसेस, ट्रेंडी टॉप्स, शॉर्ट्स, चंकी ज्वेलरी इन सबके अलावा और भी बहुत सारी चीजें मिलती है. यहाँ के लिंकिंग रोड पर आपको ट्रेडिशनल इंडियन वियर, चप्पल, पर्सेस वगैरा मिलता है. अंधेरी के अल्फा और इरला मार्केट भी काफी फेमस है. साथ ही में मुंबई में बहुत सारे शॉपिंग मॉल्स भी है जहां पर ब्रांड कॉन्शस लोगों के लिए ब्रांडेड चीजें भी मिलती है.
चाहो आप मुंबई के किसी भी कॉलेज में जाओ, ट्रेन में जाओ, या फिर अपने आसपास के रास्तों पर नजर डालो, आप को चलते-बोलते फैशन मॉडल्स नजर आएंगे जिन्होंने लेटेस्ट, ट्रेंडी और फैशनेबल कपड़े अपने आप पर डाले हुए होते है. दिल्ली की लड़कियों की तरह मुंबई की लड़कियों को अच्छा दिखने के लिए ब्रांडेड और टिपिकल हाई फैशन कपड़े पहनना कंपलसरी नहीं है. मुंबई के लड़कियों की अपनी अलग फैशन है.
मुंबई की लड़कियां फैशन से ज़्यादा कंफर्ट प्रिफर करती है. उनके लिए फैशन का मतलब है अपने कपड़ों में कंफर्टेबल और कॉन्फिडेंट रहना. इसलिए मुंबई के स्टाइल भले ही ‘कॉकटेल स्टाइल’ हो लेकिन यहाँ की लड़कियां सबसे ज़्यादा स्टाइलिश है!
खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…
मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…
यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…
वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…
डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…
हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…
View Comments
Very nice article. Well written Swateja??