हिन्दू धर्म की मान्यतानुसार मंगलवार को हनुमान जी का वार बताया गया है| माँस, मदिरा या अन्य असात्विक पदार्थों को राक्षसों का भोजन माना गया है| मंगलवार के दिन इन पदार्थों के सेवन से जीव हत्या का पाप लगता है और व्यक्ति राक्षस श्रेणी में गिना जाता है| मंगलवार के दिन शाकाहारी सात्विक भोजन करने के लाभ और माँसाहारी असात्विक भोजन करने से होने वाली विभिन्न हानियाँ इस आर्टिकल के जरिए आपको बताई गई है|
मंगलवार को शाकाहारी भोजन क्यों करें?
1.शाकाहारी भोजन, सात्विक भोजन की श्रेणी में आता है| जो व्यक्ति मंगलवार के दिन शाकाहारी भोजन ग्रहण करता है, उसमें सत्वता और प्रेम भावना का निवास रहता है|
2.मंगलवार के दिन शाकाहारी भोजन करने से व्यक्ति पर हनुमान जी की विशेष कृपा बनी रहती है| वह धन-धान्य से परिपूर्ण और सुखी-समृद्ध जीवन व्यतीत करता है|
हनुमान चालीसा: नित्य पाठ करिये और स्वयं महसूस करिये इसकी अदभुत शक्ति
3.इस दिन शाकाहारी भोजन करने वाले व्यक्ति के मन में दया की भावना रहती है| वह पशु-पक्षी वध के पाप से कभी ग्रसित नहीं होता और मरने पर मोक्ष को प्राप्त करता है|
4.मंगलवार के दिन शाकाहारी भोजन करने से व्यक्ति में चेतना रुपी ज्ञान का विकास होता है| शाकाहारी भोजन, शुद्ध भोजन की श्रेणी में माना जाता है| इसीलिए इसके सेवन से व्यक्ति अशुद्ध नहीं रहता और वह भगवान की आराधना करने के योग्य रहता है|
5.मंगलवार को हिन्दू धर्म को मानने वाला सामान्यतः प्रत्येक व्यक्ति हनुमान जी के लिए व्रत करता है| धर्म ग्रंथों में व्रत के समय शाकाहारी भोजन को अत्यंत लाभकारी और भगवान का प्रिय भोजन बताया गया है|
मंगलवार को माँसाहारी भोजन या मदिरापान क्यों नहीं करें?
1.मंगलवार के दिन यदि कोई व्यक्ति माँसाहार करता है तो हनुमान जी उस पर क्रोधित हो जाते है| इससे उसके घर से धन, वैभव, शांति इत्यादि की समाप्ति हो जाती है| घर में झगड़ा या कोई अनहोनी भी घटित हो सकती है|
2.मदिरापान को शास्त्रों में निषेध किया गया है| यदि कोई व्यक्ति मंगलवार के दिन मदिरापान करता है तो ऐसे व्यक्ति की जिंदगी में अंधकार, जड़ता और अज्ञानता का साया बना रहता है|
3.इस दिन तामसिक या माँसाहारी भोजन करने वाले व्यक्ति की बुद्धि विकृत हो जाती है| उसके शरीर को बीमारियाँ जकड़ लेती है और उसकी सोचने-समझने की क्षमता भी कम हो जाती है|
4.मंगलवार के दिन गौ दान का विशेष महत्व रहता है| ऐसे में यदि कोई व्यक्ति गौ माँस या अन्य जीव का माँस खाता है या मादक पदार्थों का सेवन करता है तो उसे सनातन धर्म की मान्यता के अनुसार पापी व्यक्ति की श्रेणी में गिना जाता है| उसका उद्धार नहीं होता और वह मरने पर मोक्ष प्राप्त नहीं करता|
अतः हिन्दू धर्म और सनातन धर्म की मान्यता के अनुसार मंगलवार को एक शुभ वार माना जाता है| इस दिन माँसाहारी भोजन या अन्य असात्विक भोजन करने से व्यक्ति पाप का भागी बनता है| इसीलिए मंगलवार के दिन शाकाहारी और सात्विक भोजन को ही प्राथमिकता देंवें| यह आपके जीवन में खुशहाली लाएगा और हनुमान जी की कृपा आप पर बनी रहेगी|
प्रातिक्रिया दे